SHRADDHA ARYA

Shraddha Arya Saree Look: श्रद्धा आर्या ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता के रोल में नजर आ रही हैं। इस बार ऑनस्क्रीन उनकी 10 वीं शादी होने जा रही है, जिसे लेकर श्रद्धा का कहना है कि लंबे समय तक चलने वाले शो में ड्रामा ऐड करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ करते रहना पड़ता है और यह 10 वीं शादी उसी का हिस्सा है। श्रद्धा इस शो में सिम्पल और खूबसूरत साड़ियों में नजर आती हैं। ऑफस्क्रीन भी वह कई शानदार साड़ियां पहनती हैं, जो हर आम महिला का सपना हो सकता है। आइए नजर डालते हैं टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के टॉप 10 साड़ी लुक्स पर। 

क्रिसमस साड़ी 

श्रद्धा आर्या ने इस साड़ी की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें यह साड़ी बहुत पसंद है क्योंकि यह क्रिसमस वाइब देती है। यह साड़ी मरून कलर की है, जिस पर व्हाइट कलर की पत्तियां बनी हुई हैं। इसके साथ श्रद्धा ने पफ शॉर्ट स्लीव वाला ब्लाउज पहना है, जिस पर मल्टी कलर थ्रेड से मिरर एम्ब्रॉइडरी की हुई है। श्रद्धा का यह साड़ी लुक बहुत सिम्पल और सोबर है। 

ब्राउन सीक्विन साड़ी 

SHRADDHA ARYA

सीक्विन साड़ी का अभी ट्रेंड चल निकला है, जिसमें बड़े डिजाइनर से लेकर ऑनलाइन भी ऐसी साड़ियां खूब देखने को मिल रही हैं। श्रद्धा ने इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए यहां ब्राउन कलर की सीक्विन साड़ी पहनी है। इस पर सीक्विन लाइन्स में लगी हुई है, बाकी साड़ी पूरी तरह से ट्रांसपैरेंट है। इसके साथ श्रद्धा आर्या ने ब्रालेट डिजाइन वाला ब्लाउज पहना है। इसके साथ श्रद्धा ने हेवी लुक वाला चोकर नेकलेस पहना है और वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी

SHRADDHA ARYA

श्रद्धा आर्या की यह फोटो बताती है कि उन्हें अपने साड़ी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। उनकी यह सेल्फ प्रिन्ट वाली सिल्क साड़ी ऑफ व्हाइट शेड में है, जिसका बॉर्डर और पल्लू गोल्डन कलर में है। इसके साथ श्रद्धा ने नूडल स्ट्रैप वाला गोल्डन ब्लाउज पहना है। हेवी गोल्डन झुमके, गोल्डन बैंगल और गोल्डन रिंग के साथ श्रद्धा ने अपने गोल्डन लुक को कम्प्लीट किया है। साड़ी को फोकल पॉइंट बनाते हुए उन्होंने बालों को बांध लिया है। 

सिल्वर ग्लिटर साड़ी 

SHRADDHA

ग्लिटर वाली इस सिल्वर साड़ी में श्रद्धा पार्टी के लिए रेडी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बिल्कुल मैचिंग फैब्रिक में स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जिसकी नेकलाइन ब्रॉड राउन्ड है। सिल्वर चंकी चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ वह बला की खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने एक सिल्वर शेड में बैंगल भी पहना है और ग्लोई मेकअप किया है। 

मजेंटा सिल्क साड़ी 

SHRADDA

इस मजेंटा बनारसी साड़ी को श्रद्धा आर्या ने अपने पहले करवाचौथ पर पहना था। यह लुक बिल्कुल दुल्हनों वाला है, और श्रद्धा ने मेहंदी भी लगाई है। हेवी गोल्ड चोकर के साथ मैचिंग झुमके, हाथ में मजेंटा और गोल्डन चूड़ियों के साथ श्रद्धा परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। बीच मांग वाला यह ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल इस साड़ी लुक को कॉम्प्लिमेन्ट कर रहा है। 

व्हाइट शीयर साड़ी 

इस व्हाइट कलर की शीयर साड़ी को श्रद्धा ने ऑन स्क्रीन लुक के लिए पहना था और इसमें भी वह काफी खूबसूरत नजर आईं। इसके साथ श्रद्धा ने मैचिंग फैब्रिक का फुल स्लीव ब्लाउज पहना था और पिंक शेड वाला मेकअप किया था। सिल्वर हेवी जूलरी और माथे पर व्हाइट बिंदी लगाकर वह आसमान से उतरी परी की तरह दिख रही थीं। उन्होंने साइड पार्टिंग करके बाल खोले हुए थे और बालों को वेव्स लुक दिया था।

पिंक बनारसी साड़ी 

SHRADDA

श्रद्धा ने इस खूबसूरत साड़ी को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड लेते हुए पहना था। यह एक शानदार पिंक बनारसी साड़ी है, जिसे श्रद्धा ने पूरी तरह से ट्रेडिशनल टच दिया है। बस, उन्होंने इसके साथ स्लीवलेस पिंक ब्लाउज पहना है। टेंपल जूलरी पहने और लाइट मेकअप किए हुए उनके चेहरे की खूबसूरती कई गुणा अधिक बढ़ गई है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...