मय थाई फेस्टिवस में दिखा ऐसा नज़ारा
थाईलैंड में हुआ हिन में हुई दीक्षांत समारोह में थाई सैनिकों ने अनूठा डांस किया। इस सबसे बड़े डांस परफॉर्मेंस को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करना के लिए किया गया।
थाई मार्शल आर्ट का एक रूप मय थाई इन दिनों खूब चर्चा में है क्योंकि हाल ही में 3600 थाई सैनिकों ने एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। थाईलैंड में हुआ हिन में हुई दीक्षांत समारोह में थाई सैनिकों ने अनूठा डांस किया। इस सबसे बड़े डांस परफॉर्मेंस को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करना के लिए किया गया।
इस प्रयास ने 250 लोगों के साथ किया गया पिछला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान ओ-चा भी मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में हुए इस डांस का नेतृत्व थाईलैंड के मुक्केबाज बुआकाव ने किया।
