ये शैम्पू बेस्ट रहेंगे सफेद बाल वालों के लिए

आप सफेद बालों के लिए इन शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं और सफेद बाल में जैसे चमक कम होना, पीलापन देखना इन समस्याओं से निजात भी पा सकते हैं।

Best shampoo for Gray hair : हमेशा ही बालों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है चाहे बाल सफेद हो या काले हो, लेकिन आज के समय में अधिकतर लोगों के बाल बहुत ही जल्द कम उम्र में सफेद हो जाते हैं। ऐसे में आप सफेद बालों के लिए इन शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं और सफेद बाल में जैसे चमक कम होना, पीलापन देखना इन समस्याओं से निजात भी पा सकते हैं।

क्लैरोल शिमर लाइट्स ब्लॉन्ड एंड सिल्वर शैम्पू

Best shampoo for gray hair - सफेद बालों के लिए सबसे अच्छे शैम्पू

सफेद बालों के लिए यह एक बेहतरीन शैम्पू माना जाता है। इसका इस्तेमाल सफेद बालों की डलनेस कम करने के लिए किया जाता है। इसमें प्रोटीन पाया जाता है, जिसकी वजह से यह बालों की देखभाल करता है। इसी के साथ बालों को स्वच्छ और अच्छा बनाने के लिए 3 से 5 मिनट तक इस शैंपू को बालों पर लगाए रखने की सलाह भी दी जाती है। उसके बाद बालों को अच्छी तरह से कंडीशनर से धोना चाहिए। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं।

लोरियल सिरी एक्सपर्ट मैग्नीशियम सिल्वर न्यूट्रलाइजिंग हेयर शैंपू

Best shampoo for gray hair - सफेद बालों के लिए सबसे अच्छे शैम्पू

सफेद बालों के लिए यह एक बेहतरीन शैम्पू बताया जाता है। यह ग्रे सफेद और लाइट ब्लॉन्ड वालों के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है। मैग्नीशियम और एंटी एलोइंग एजेंट से समृद्ध होने की वजह से यह बालों के नेचुरल रन को बनाए रखने में मदद करता है। इससे बाल चमकदार भी हो जाते हैं और बाल नरम भी रहते हैं। यह बालों को पोषण देने का काम भी करता है।

अवेडा ब्लू मालवा शैम्पू

Best shampoo for gray hair - सफेद बालों के लिए सबसे अच्छे शैम्पू

सफेद बालों के लिए यह शैंपू बहुत ही ज्यादा बेस्ट प्रोडक्ट है। इस शैम्पू की कंपनी यह दावा करती है कि यह एक ऑर्गेनिक शैम्पू है, जिसमें नींबू, नीलगिरी और अन्य पौधे और फूल से बनाया गया शैम्पू है। यह माइल्ड शैम्पू होने के साथ-साथ बालों के ब्रास टोन को भी कम करता है। इसके साथ यह सफेद बालों में चमक भी लेकर आता है।

झिरमैक सिल्वर ब्राइटनिंग शैम्पू

Best shampoo for gray hair - सफेद बालों के लिए सबसे अच्छे शैम्पू

यह शैम्पू विशेष रूप से सफेद और ग्रे बालों के लिए ही बनाया जाता है। रूखी और बेजान बालों को लेकर जो लोग बहुत ही ज्यादा परेशान है, उन्हें इन शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। यह बालों के डिकलरेशन को रोकने का काम करता है। इसी वजह से इसे सफेद बालों को काला करने वाला शैंपू भी कहा जाता है।

वाओ स्किन साइंस कोकोनट मिल्क शैम्पू

Best shampoo for gray hair - सफेद बालों के लिए सबसे अच्छे शैम्पू

कोकोनट मिल्क नेटल लीफ और सॉ पालमेटो जैसे प्राकृतिक तत्वों से यह शैंपू युक्त होता है, जो बालों को बढ़ाने में भी मदद करता है। इस शैम्पू की कंपनी यह दावा करती है कि यह विटामिन ए, फास्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम और कॉपर से समृद्ध होता है, जो बालों की जड़ों को भी मजबूत बनाता है। इसी के साथ यह दावा भी करते हैं यह बालों के रंग के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है। इससे बाल मुलायम रहते हैं और चमकदार बनते हैं। यह बहुत ही माइल्ड शैम्पू है और बालों को नमी देने का काम भी करता है।

चाहे बाल सफेद हो या काले हो किसी भी तरह के बालों के लिए शैंपू का इस्तेमाल करना बहुत ही आम बात होती है, इसीलिए इन शैम्पू को बिल्कुल भी मिस ना करें।