कोकोनट मिल्क शैम्पू घर पर बनाना है आसान: Coconut Milk Shampoo
Coconut Milk Shampoo

बालों की समस्या से आराम दिलाएगा कोकोनट मिल्क शैम्पू

बालों के लिए नारियल के दूध से बना शैम्पू काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं इस शैम्पू को बनाने की विधि और इसके कुछ असरदार लाभ क्या हैं?

Coconut Milk Shampoo : बालों को खूबसूरत और घना बनाने के लिए हम नारियल तेल का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। नारियल तेल हमारे बालों को नैचुरली मॉइस्चराइज कर सकते हैं। साथ ही इससे बालों को लगभग हर एक परेशानी को कम की जा सकती हैं। वहीं, अगर कोकोनट मिल्क की बात करें, तो यह बहुत ही गुणकारी मिल्क होता है। इसमें कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, तो हमारे शरीर की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। कोकोनट मिल्क का डाइट में इस्तेमाल करने से आप बढ़ते वजन, अल्सर और डायबिटीज जैसी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

वहीं, इस मिल्क का बालों पर प्रयोग करने से आप अपने बालों को नैचुरली पोषण प्रदान करते हैं। इस मिल्क में प्राकृतिक रूप से फैटी एसिड होता है, जिससे आपके बाल घने और लंबे होते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोकोनट मिल्क विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ई का अच्छा स्त्रोत है। इससे आप डैमेज बालों को रिपेयर कर सके हैं। कोकोनट मिल्क को आप अपने बालों में डायरेक्ट एप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा इसे शैंपू के रूप में भी बालों में लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं घर पर किस तरह तैयार करें कोकोनट मिल्क शैम्पू?

घर पर कैसे बनाएं कोकोनट मिल्क शैम्पू?

Coconut Milk Shampoo
Coconut Shampoo

आवश्यक सामग्री

कोकोनट मिल्क – 1 कप
विटामिन ई ऑयल कैप्सूल – 2 से 3
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल – 10 से 15 बूंदें

विधि

  • बालों के लिए कोकोनट मिल्क शैम्पू तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बड़ा सा बाउल लें।
  • अब इसमें 1 कप कोकोनट मिल्क और विटामिन ई ऑयल को तोड़कर डालें।
  • दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें।
  • आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा रीठा का पानी मिक्स कर सकते हैं।
  • लीजिए आपका कोकोनट मिल्क शैंपू तैयार है।
  • अब आप इसे एक बोतल में भरकर रख लीजिए।
  • करीब 20 से 25 दिनों तक इसे आप स्टोर करके रख सकते हैं।
  • इससे आपके बालों को काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
Coconut Milk Shampoo-for Hair
Coconut Milk Shampoo-for Hair

बालों के लिए कोकोनट मिल्क शैंपू के फायदे

  • कोकोनट मिल्क शैंपू के इस्तेमाल से आपके बालों को जड़ों को मजबूती मिलती है, जिससे झड़ते और बेजान बालों से छुटकारा मिल सकता है।
  • नियमित रूप से अगर आप इस शैम्पू को अपने बालों में एप्लाई करते हैं, तो इससे दोमुंहे बालों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
  • आपके बालों में कोकोनट शैंपू मॉइश्चर को मेंटेन रखता है। इससे आपके बाल शॉफ्ट, शाइनी और सिल्की हो सकते हैं।
  • सफेद बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए भी आप इस असरदार शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं।
  • फ्रिजी हेयर से अगर आप जूझ रहे हैं, तो इस शैम्पू का नियमित रूप से प्रयोग करें। इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
  • डैंड्रफ की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए भी कोकोनट मिल्क शैम्पू फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-संक्रमण और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों से डैंड्रफ की परेशानी को कम कर सकते हैं।

कोकोनट शैम्पू बालों के लिए काफी फायदेमंत होता है। इससे झड़ते और बेजान बालों से छुटकारा मिलेगा। हालांकि, अगर आपको नारियल से किसी तरह की एलर्जी है, तो इसका प्रयोग करने से पहले एक्सपर्ट की उचित सलाह लेना न भूलें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...