biggboss update

Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 का शो अपने फिनाले के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है। हर जगह यही चर्चा है कि शो का विनर कौन बनने वाला है। टॉप 5 कंटेस्टेंट में शिव ठाकरे, शालीन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन है। इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक कंटेस्टेंट के हाथ में शो की ट्रॉफी नजर आ रही है। ये ट्रॉफी किसी और के हाथ में नहीं बल्कि प्रियंका के हाथ में दिखाई दे रही है।

इसके अलावा आने वाले एपिसोड में घर में जमकर हंगामा देखने को मिलने वाला है। घर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन होने वाला है, जहां घरवालों से तीखे सवाल किए जाने वाले हैं। इस दौरान कुछ पत्रकारों ने ऐसे सवाल पूछे जो हैरान करने वाले थे और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार भी था। ये आखरी हफ्ता काफी इमोशन से भरा हुआ होने वाला है।

आपस में भिड़ेंगे शालीन और स्टेन

यहां पहुंचे पत्रकारों ने कुछ ऐसे सवाल भी पूछे जिससे शालीन और स्टेन आपस में भिड़ जाने वाले हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शालीन से किए जा रहे सवाल के बीच स्टेन कुछ फुसफुसाते है जिसे सुनकर शालीन बाद में गुस्सा करते नजर आने वाले हैं। दोनों एक बार फिर एक दूसरे से अड़ते नजर आएंगे, जहां बात लाफा मारने तक पहुंच जाएगी।

खाने पर फिर मचेगा बवाल

उधर प्रियंका और अर्चना किचन की बात पर झगड़ा करते दिखाई देने वाले हैं। अर्चना, प्रियंका को सब्जी काटने को कहती हैं लेकिन वो मना कर देती हैं, इसके बाद दोनों में बहसबाजी शुरू हो जाती है। इस दौरान शिव को विक्टिम कार्ड खेलते हुए भी देखा जाने वाला है, मीडिया के सवाल पर उन्हें ये बोलते हुए देखा गया कि एमसी स्टेन को ट्रॉफी मिलेगी तो उन्हें अच्छा लगेगा लेकिन अगर वो शो जीतेंगे तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगेगा। प्रियंका को शिव और एमसी से दोस्ती करने की कोशिश करते हुए भी देखा जाने वाला है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...