Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 अपने आखिरी चरम पर है। कुछ ही दिनों में शो का ग्रांड फिनाले होगा। ऐसे में शो को लेकर हमेशा कुछ न कुछ खबरें बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज के एपिसोड में निमृत आहलूवालिया कौर शो से बाहर हो सकती हैं। वीकेंड के वार में सुम्बुल तौकीर खान घर से एलिमिनेट हो चुकी हैं। अब शो में बतौर गेस्ट ऑडियंस को बुलाया जाएगा। जिसके सामने बिग बॉस के कंटेस्टेन्ट को अपनी एहमियत और खासियत को बताना है। टास्क के अंत में कोई एक सदस्य घर से बेघर होगा। ऐसे में शो को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं। निमृत कौर शो के लास्ट फेज में घर से बाहर हो जाएंगी।

क्या टॉप 5 में नहीं पहुंच पाएंगी निमृत कौर ?
बिग बॉस सीजन काफी रोचक सीजन रहा है। घर में सिर्फ 6 सदस्य ही बाकी है। इनमें शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम,एमसी स्टैन और शालीन भनोत शामिल है। इन 6 सदस्यों में से भी टॉप 5 ही घर मे फिनाले राउंड के लिए रह जाएंगे। सोमवार के एपिसोड में निमृत कौर घर से बाहर हो सकती हैं। निमृत कौर फिनाले राउंड तक नहीं पहुंच पाएंगी। बिग बॉस शो से निमृत कौर का यूं बाहर हो जाना सभी के लिए शॉकिंग एनाउंसमेंट होगा। क्योंकि निमृत कौर अपने सपने के बेहद करीब आकर ट्रॉफी से दूर हो जाएंगी। निमृत कौर का बिग बॉस के घर मे सफर काफी बढ़िया रहा है।उन्हें एक स्ट्रांग प्लयेर के तौर पर पहचान मिली है। यहां तक कि एकता कपूर द्वारा उन्हें फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 के लिए साइन भी किया गया है। बिग बॉस के घर में निमृत कौर सबसे पहली खिलाड़ी बानी जिसे टिकट टू फिनाले में अपनी जगह बनाई। वो घर के तीन बार कैप्टन भी बनीं। मंडली टीम के साथ खेलते हुए निमृत ने टिकट टू फिनाले का टिकट जीता। निमृत के फैन्स के लिए अफसोस कि बात होगी कि वो शो के आखिरी चरम पर आकर घर से बेघर हो जाएं। बिग बॉस का आखिरी वीकेंड का वार हो चुका है। आज निमृत कौर के एलिमिनेशन के साथ ही घर मे टॉप 5 कंटेस्टेन्ट रह जाएंगे। जिनके बीच बिग बॉस की ट्रॉफी का आखिर दाव खेला जाएगा। बिग बॉस के घर में निमृत कौर को शेरनी और स्ट्रांग प्लयेर कहा गया था। बिग बॉस हाउस में रहते हुए उन्हें फिल्म के लिए साइन भी किया गया। 12 फरवरी को बिग बॉस 16 का ग्रांड फिनाले होगा जिसमें सलमान खान विनर के नाम की घोषणा करेंगे।