Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस सीजन 16 वैसे तो काफी रोचक रहा है। पिछले 15 सीजन में जो कुछ नहीं हुआ वो सब सीजन 16 में देखने को मिला। जैसे-जैसे शो अपने आखिरी चरम की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे ट्विस्ट और टर्न आते रहे हैं। बिग बॉस में आज टिकिट टू फिनाले टास्क की शुरुआत की जाएगी। इस टास्क के बाद शो के फाइनलिस्ट का चेहरा साफ दिख सकेगा। टिकट टू फिनाले राउंड में जो भी विजेता रहेगा वो सीधे ही फिनाले राउंड के लिए सेफ हो जाएगा। बिग बॉस के घर में वीकेंड के वार के दौरान तीन कंटेस्टेन्ट घर से रवाना हो चुके हैं। जिसमें श्रीजीता,अब्दु और साजिद खान शामिल हैं। शो में अब भी नौ कंटेस्टेन्ट हैं, जिनके बीच टिकट टू फिनाले के लिए फाइट होगी। टिकट टू फिनाले टास्क में कैप्टनशिप टास्क शामिल रहेगा। बिग बॉस द्वारा किसी एक को कैप्टन बनाया जाएगा।
Bigg Boss 16 Update: टिकट टू फिनाले टास्क में निमृत आहलूवालिया बनी कैप्टन
बिग बॉस में टास्क ,नॉमिनेशन प्रक्रिया और कैप्टनशिप की बाजी हमेशा ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया जाता रहा है। सोमवार को बिग बॉस टिकट तो फिनाले टास्क का अनाउंसमेंट करेंगे। सीजन की शुरुआत में बिग बॉस ने निमृत को घर का सबसे पहला कैप्टन बनाया था। एक बार फिर से बिग बॉस निमृत को टिकट टू फिनाले गेम के लिए कैप्टन बनाएंगे। टास्क के दौरान जहां निमृत जे सामने अपनी कैप्टनशिप को बचाये रखने की चुनौती का सामना करती रहेगी,वहीं घर वालों के लिए निमृत की कैप्टनशिप को छीनने का भारी टास्क करना होगा। जो भी कैप्टन अपनी कैप्टनशिप को घर वालों से बचा पायेगा वो सीधे सीधे टिकट टू फिनाले में टिकट जीत कर सेफ हो जाएगा। बिग बॉस के घर मे निमृत पहले भी अपने कैप्टनशिप को गंवा चुकीं थीं,क्योंकि घर वालों ने उनके ऑर्डर फॉलो नहीं किया था,जिसकी वजह से उन्हें कैप्टनशिप से हाँथ धोना पड़ा था। अब देखना होगा की आखिर टिकट टू फिनाले में कौन कौन कंटेस्टेन्ट अपनी जगह बना पता है और कौन नहीं?
बिग बॉस के घर से साजिद खान के बाहर निकलने पर उनकी मंडली हुई भावुक
बिग बॉस में रविवार को साजिद खान ने बिग बॉस हॉउस को अलविदा कहा और वो घर से वॉलेंट्री लेकर बाहर आ गए। इससे पहले अब्दु रोजिक घर से बाहर हुए थे। अब्दु के तुरंत बाद साजिद खान के बाहर हो जाने से उनके दोस्तों को काफी बड़ा झटका लगा। साजिद खान की मंडली टीम कहे जाने वाले दोस्त एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर और निमृत का रो रो कर बुरा हाल हुआ। बिग बॉस 16 में साजिद खान को बड़े ही ड्रमेटिक तरीके से बाहर भेजा गया। घर में नकाबपोश लोग आकर सजिद को हाइजेक करने की कोशिश किए, फिर गार्डन एरिया में उनकी तस्वीर लगा कर रेस्पेक्ट के साथ उनकी जर्नी पर बात की गई। इसके बाद सजिद खान ने भारी मन से विदा लिया। सजिद खान का घर से जाना पहले से ही तय था,जिसके बारे में वो जानते थे। लेकिन उनकी मंडली को इस बारे में कोई भनक नहीं थी। एमसी स्टैन को सजिद खान के जाने झटका लगा,वो काफी देर तक बाथरूम में रोते दिखे। मंडली के अलावा अर्चना गौतम भी दुखी हुई। सजिद खान ने अपनी मंडली टीम को एक जुट होकर रहने की सलाह भी दी और सुम्बुल का खास खयाल रखने की हिदायत भी दे गए। इस बीच सुम्बुल काफी रोती और हताश दिखीं।
नॉमिनेशन टास्क में घर वालों की निकलेगी भड़ास
बिग बॉस हॉउस में जब तक कुछ चटपटा न हो बात नहीं बनती है। जहां अब्दु,सजिद के जाने के बाद टीना दत्ता निमृत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाते दिखी थीं, वहीं टिकट टू फिनाले में निमृत के कैप्टन बनते ही वो निमृत की कैप्टनशिप छीनने के लिए इधर उधर डील करती नजर आएंगी। नॉमिनेश टास्क भी शुरू होगा। इस बार नॉमिनेशन टास्क में घर वाले टीना दत्ता पर अपनी भड़ास निकलेंगे। सुम्बुल और निमृत टीना को नॉमिनेट करेंगी,वहीं टीना और सौन्दर्या आपस मे भिड़ेंगी।