Overview: राजकुमार राव निभाएंगे उज्ज्वल निकम का किरदार
राजकुमार राव उज्ज्वल निकम की बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे। शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। फिल्म 2026 के दूसरे हिस्से में रिलीज़ होगी।
Rajkummar Rao Ujjwal Nikam Biopic: राजकुमार राव एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से हमेशा दर्शकों को प्रभावित किया है। उनकी हालिया फिल्म “मालिक’ को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन गैंगस्टर के रोल में उनका अभिनय दर्शकों और आलोचकों को काफी पसंद आया। हर बार उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक गहरी छाप छोड़ी है। अब वह एक और चुनौतीपूर्ण भूमिका के साथ देश के मशहूर सरकारी वकील उज्ज्वल निकम की बायोपिक में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म का निर्देशन अविनाश अरुण करेंगे और इसका निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स कर रही है। यह फिल्म उज्ज्वल निकम के जीवन और उनके द्वारा लड़े गए कुछ सबसे हाई-प्रोफाइल केसों पर आधारित होगी।
कैसे बदला प्रोजेक्ट का चेहरा
2024 की शुरुआत में खबरें आई थीं कि इस बायोपिक के लिए अभिनेता आमिर खान से बातचीत चल रही है। फिल्म का निर्देशन भी अविनाश अरुण ही करने वाले थे। लेकिन बाद में आमिर खान ने यह प्रोजेक्ट छोड़कर राजकुमार हिरानी की दादा साहब फाल्के बायोपिक को चुना। इसके बाद फिल्म कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में चली गई।
अब यह प्रोजेक्ट फिर से शुरू हुआ है और इस बार मेकर्स ने उज्ज्वल निकम की भूमिका के लिए राजकुमार राव को साइन किया है। खबरों के अनुसार, इस रोल के लिए कई एक्टर्स के नामों पर चर्चा हुई, लेकिन अंत में सभी को यही लगा कि राजकुमार राव ही इस किरदार के लिए सबसे उपयुक्त हैं।
शूटिंग शेड्यूल और एक्टिंग वर्कशॉप
बताया जा रहा है फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होगी और मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। यह एक लगातार चलने वाला शेड्यूल होगा, यानी बीच में कोई लंबा ब्रेक नहीं होगा।
राजकुमार राव इस रोल के लिए खास तैयारी करेंगे। उन्हें एक असली वकील जैसा दिखने और उस भूमिका को गहराई से समझने के लिए एक्टिंग वर्कशॉप से गुजरना होगा। यह फिल्म सिर्फ एक बायोपिक नहीं, बल्कि भारत की न्याय व्यवस्था से जुड़े कुछ बड़े और चर्चित केसों को बड़े पर्दे पर पेश करेगी।
कहानी में होगी हाई-प्रोफाइल केसों की झलक
यह फिल्म 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट, 2008 के मुंबई ट्रेन हमलों और अन्य बड़े केसों से जुड़ी कानूनी लड़ाइयों पर आधारित होगी, जिनमें उज्ज्वल निकम ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। फिल्म भारत के उन बहादुर सरकारी वकीलों को श्रद्धांजलि है, जो बिना किसी डर के इंसाफ की लड़ाई लड़ते हैं।
मैडॉक फिल्म्स का नया गंभीर प्रोजेक्ट
निर्माता इस फिल्म को 2026 की दूसरी छमाही में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। दिनेश विजान की कंपनी मैडॉक फिल्म्स इस फिल्म के ज़रिए अपनी विविध फिल्मों की लाइनअप में एक और गंभीर और प्रभावशाली कहानी जोड़ रही है।
प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ में भी खुशखबरी
पेशेवर मोर्चे पर राजकुमार राव के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। उज्ज्वल निकम की बायोपिक के अलावा वह स्त्री 3 और सौरव गांगुली की बायोपिक में भी नजर आएंगे। वहीं निजी जिंदगी में भी उनके लिए खुशखबरी है कि उनकी पत्नी पत्रलेखा मां बनने वाली हैं और दोनों अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं।
