preity mukhundhan saree look
preity mukhundhan saree look

Overview:

फिल्म 'कन्नप्पा' ​इन दिनों काफी चर्चा में है। इसी के साथ सुर्खियों में है फिल्म की एक्ट्रेस प्रीति मुखुंधन। प्रीति की सादगी, एक्टिंग और लुक्स के लोग दीवाने हो गए हैं।

Preity Mukhundhan Saree Look: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ ​इन दिनों काफी चर्चा में है। इसी के साथ सुर्खियों में है फिल्म की एक्ट्रेस प्रीति मुखुंधन। प्रीति की सादगी, एक्टिंग और लुक्स के लोग दीवाने हो गए हैं। उन्हें दर्शकों ने खूब सराहा है।

छह महीने जिया किरदार

दर्शकों से मिले प्यार का आभार व्यक्त करने के लिए 23 साल की प्रीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें थैंक्यू नोट भी लिखा। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए वह पिछले छह माह से नेमाली के किरदार के रूप में ही जी रही थीं। उन्होंने लिखा कि इस किरदार ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है।

रॉयल लुक के दीवाने लोग

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस प्रीति मुखुंधन अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों में सादगी और सुंदरता का अनोखा मेल देखने को मिलता है। अगर आप भी एक रॉयल फोटोशूट करवाना चाहती हैं तो प्रीति के इंप्रेसिव स्टाइल आप फॉलो कर सकती हैं।

मिनिमल एक्सेसरीज, ग्रेसफुल लुक

इंस्टाग्राम पर प्रीति मुखुंधन की तस्वीरों को जमकर लाइक्स मिल रहे हैं। इन रॉयल तस्वीरों में प्रीति ने सिंपल साड़ी लुक अपनाया है। उन्होंने बहुत कम ज्वेलरी और एक्सेसरीज वियर की हैं। जिससे उनकी खूबसूरती खुलकर निखर रही है। ज्वेलरी के नाम पर उन्होंने नोज पिन, अंगूठी और बड़े झुमके पहने हैं। डेवी मेकअप लुक और माथे पर छोटी सी बिंदी उन्हें सटल लुक देती है।

नो ज्वेलरी, नेचुरल ब्यूटी

अपने एक अन्य फोटोशूट में प्रीति ने नो ज्वेलरी लुक अपनाया। यह उनकी फिल्म कन्नप्पा का ही एक लुक है। हालांकि किसी भी गर्ल के लिए ऐसा फोटोशूट करवाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें प्रीति ने सिंपल मेकअप लुक अपनाया है। जिसमें आंखों के मेकअप पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। छोटी सी काली बिंदी ने ​लुक में चार चांद जोड़ दिए हैं। इससे नेचुरल ब्यूटी उभरकर नजर आ रही है।

सादगी से पाएं रॉयल लुक

प्रीति ने यह साबित कर दिखाया है कि रॉयल लुक पाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप बहुत सारी हैवी ज्वेलरी पहनें या हैवी मेकअप करें। आप मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी से भी इसे हासिल कर सकते हैं। प्रीति का यह फोटो इसका बेहतरीन उदाहरण है। व्हाइट आउटफिट के साथ प्रीति ने हैवी मांग टीका और बड़ी सी नथ ​पहनी है। गले में एक पतला सा चोकर वियर किया है। हाथ में ढेर सारी चूड़ियों की जगह एक कड़ा और बाजूबंद पहनना चुना। इस लुक में आई मेकअप पर खास ध्यान दिया गया है।

एलिगेंट लुक पाने की चाह

एलिगेंट, ग्रेसफुल और गॉर्जियस कैसे दिखना है प्रीति यह बखूबी जानती है। एक फोटोशूट के दौरान यह ब्यूटीफुल एक्ट्रेस एम्ब्रॉयडर्ड ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आईं। खास बात ये है कि इस दौरान प्रीति ने ज्यादा एक्सेसरीज वियर नहीं की है। सिर्फ बड़े से पर्ल झुमके और हाथ में टेनिस ब्रासलेट उन्होंने वियर किया है। इस लुक के लिए प्रीति ने डेवी मेकअप लुक अपनाया है।

पाएं परफेक्ट साड़ी लुक

अगर आप एक परफेक्ट ऑफिस लुक चाहती हैं तो प्रीति का यह स्टाइल जरूर अपनाएं। प्रिंटेड ब्लाउज के साथ सिंपल कॉटन रस्ट साड़ी वियर की है। आंखों में काजल, माथे पर छोटी सी बिंदी, कानों में झुमके पहन कर प्रीति ने अपना लुक कंप्लीट किया।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...