Summary: आलिया कश्यप ने क्रिश्चियन वेडिंग में पहनी सास की 30 साल पुरानी ड्रेस, दिखीं बेहद खूबसूरत
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने पति शेन ग्रेगॉयर के साथ न्यूयॉर्क के बफेलो शहर में क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ों से दूसरी बार शादी की। इससे पहले दोनों ने मुंबई में हिंदू रीति से विवाह किया था। इस शादी की खास बात यह रही कि आलिया ने कोई नई डिजाइनर ड्रेस नहीं पहनी, बल्कि अपनी सास की 30 साल पुरानी वेडिंग ड्रेस को चुना।
Aaliyah Kashyap Wedding: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं, लेकिन इस बार एक नए अंदाज में। आलिया ने अपने पति शेन ग्रेगॉयर के साथ न्यूयॉर्क के बफेलो शहर में एक खूबसूरत क्रिश्चियन वेडिंग समारोह में शादी की। इससे पहले दोनों ने आठ महीने पहले मुंबई में एक पारंपरिक हिंदू शादी कर चुके हैं। इस शादी की खास बात यह थी कि आलिया ने इस बार अपनी सास की 30 साल पुरानी ड्रेस पहनी।
आलिया ने पहनी सास की 30 साल पुरानी ड्रेस
आलिया ने अपने पति शेन ग्रेगॉयर के साथ न्यूयॉर्क के बफेलो शहर में एक बार फिर शादी की। मुंबई में हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी के लगभग 8 महीने बाद ईसाई रीति रिवाज से शादी हुई। 7 जुलाई को आलिया ने इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क में अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं। लेकिन इस शादी की खास बात सिर्फ जगह या रीति रिवाज नहीं थी, बल्कि वह भावनात्मक जुड़ाव था जो आलिया की ड्रेस से जुड़ा हुआ था। इस बार उन्होंने कोई नया डिजाइनर गाउन नहीं चुना, बल्कि अपनी सासू मां की 30 साल पुरानी वेडिंग ड्रेस पहनकर सबका दिल जीत लिया।
आलिया ने तस्वीरों के साथ लिखा ये प्यारा कैप्शन

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हमारी अमेरिकन वेडिंग के लिए मैंने अपनी खूबसूरत सास की 30 साल पुरानी वेडिंग ड्रेस पहनी। यह मेरे लिए बेहद खास था, एकदम क्लासिक और टाइमलेस!” उन्होंने अपनी सास और ससुर की शादी के दिन की एक फोटो भी शेयर की, जिसमें उनकी सास को इसइ ड्रेस को अलग अंदाज में पहने देखा जा सकता है।
आलिया की 30 साल पुरानी ड्रेस की खासियत

इस व्हाइट ड्रेस में लेस की कढ़ाई, बोट नेकलाइन, लंबे स्लीव्स और फ्रन्ट में फ्लोरल वर्क था। हालांकि आलिया ने इसमें थोड़े मॉडर्न ट्विस्ट के साथ बदलाव किए, उन्होंने स्लीव्स हटवा दिए, नेकलाइन को डीप स्वीटहार्ट शेप में बदला और उसे ऑफ शोल्डर सिलूएट में बदलवाया। इस तरह विरासत और ट्रेंड का मेल बड़ी खूबसूरती से नजर आया।
आलिया का वेडिंग लुक
आलिया ने अपने बालों को वेव्स में खुला छोड़ा और एक हाफ अप, हाफ डाउन हेयरस्टाइल चुना। चेहरे के किनारों पर कुछ लटें ढीली छोड़ दी गईं, जो उनके चेहरे को सुंदर फ्रेम दे रही थीं। मेकअप में उन्होंने स्मोकी पिंक आईशैडो, हल्का हाईलाइटर, फ्लश्ड चीक्स और ग्लॉसी लिप्स चुना। डबल स्ट्रैंड डायमंड नेकलेस, एक सॉफ्ट इयररिंग और वेडिंग रिंग ने उनके ब्राइडल लुक को रॉयल टच दिया।
शेन का वेडिंग लुक
आलिया कश्यप के पति शेन क्रिस्प व्हाइट शर्ट, ब्लैक टक्सीडो, व्हाइट पॉकेट स्क्वायर और बो टाई में बेहद हैंडसम लग रहे थे। शेन इस व्हाइट परी जैसी दुल्हन के साथ एक परफेक्ट जोड़ी बना रहे थे।
