Summery- सलमान खान पर अभिनव कश्यप का नया हमला
दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर विवादित बयान देकर बॉलीवुड में नई हलचल मचाई, कहा अब भाईजान हमारे तलवे चाटेंगे।
Salman Khan VS Abhinav Kashyap Controversy: बॉलीवुड हमेशा से ग्लैमर और गॉसिप का घर रहा है, लेकिन जब विवाद डायरेक्टर और सुपरस्टार के बीच छिड़े, तो उसकी गूंज और भी तेज़ हो जाती है। ऐसा ही एक बार फिर ‘दबंग’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके निर्देशक अभिनव कश्यप और सुपरस्टार सलमान खान के बीच हुआ है। अभिनव कश्यप, जो अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं और वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसने इंडस्ट्री में सनसनी फैला दी है।
सलमान खान पर भड़के अभिनव कश्यप

अभिनव कश्यप ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में सलमान खान पर जमकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सलमान खान का अनुराग कश्यप की नई फिल्म को प्रमोट करना सिर्फ दिखावा है। उनका कहना है कि सलमान ऐसा करके यह जताना चाहते हैं कि वे कश्यप परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन असलियत कुछ और है। अभिनव ने तंज कसते हुए कहा, “यह सलमान खान की किस्मत में लिखा है कि वह हमारे जूते चाटेंगे। बस बैठकर इंतजार कीजिए।” इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और फैंस दो हिस्सों में बंट गए।
अनुराग की फिल्म और सलमान खान का चीयर
अभिनव के इस बयान की वजह बनी अनुराग कश्यप की हालिया फिल्म ‘निशांची’ । इस फिल्म को लेकर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जताई और अनुराग की तारीफ की थी। लेकिन अभिनव का मानना है कि यह सब एक “कवर-अप” है। उन्होंने कहा कि सलमान मेरे भाई के जरिए मुझे चुप कराना चाहते हैं। शायद उन्हें लगता है कि अनुराग मुझे समझा देंगे, इसलिए वह फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
बिना टैलेंट आगे बढ़ने का आरोप
अभिनव कश्यप यहीं नहीं रुके। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि सलमान खान जैसे लोग टैलेंट से नहीं, बल्कि चापलूसी और पॉलिटिक्स से आगे बढ़ते हैं। उनके इस बयान ने एक बार फिर पुराने विवादों की याद दिला दी है, जब उन्होंने सलमान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे।
अनुराग और सलमान की पुरानी कहानी
दिलचस्प बात तो यह है कि खुद अनुराग कश्यप भी कभी सलमान खान से जुड़े विवाद में फंस चुके थे। वह सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से जुड़े थे, लेकिन बाद में हटा दिए गए। अनुराग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने सलमान से फिल्म के लिए सीने के बाल बढ़ाने को कहा था, जो प्रोड्यूसर को पसंद नहीं आया। इसके बाद उन्होंने खुद फिल्म छोड़ दी। हालांकि, उन्होंने साफ किया था कि उन्हें निकाला नहीं गया था।
सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
अभिनव कश्यप के इस बयान के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बहस छिड़ गई। कुछ लोग सलमान खान के समर्थन में उतर आए, तो वहीं कुछ ने अभिनव की बेबाकी की जमकर तारीफ की। यह पहली बार नहीं है जब अभिनव ने सलमान पर हमला बोला है, बल्कि हर बार उनके शब्दों की धार और भी तेज़ हो जाती है।
