Overview: अभिनव कश्यप का सलमान पर वार
दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए, उन्हें ‘गुंडा’ और ‘गिद्ध’ कहकर फिर खोला विवाद।
Dabangg Director Calls Salman Khan A Gunda: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ अपनी 15वीं सालगिरह के नजदीक है और इसी मौके पर इसके निर्देशक अभिनव कश्यप ने फिर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दबंग 2 का निर्देशन ठुकराने के बाद उनके खिलाफ एक सोची-समझी तोड़फोड़ साजिश की गई। उन्होंने साफ कहा कि इंडस्ट्री में उनकी राहें मुश्किल इसलिए बनीं क्योंकि उन्होंने खान परिवार की शर्तें मानने से इनकार कर दिया। इस बयान ने न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी पुरानी दरारें और मतभेद उजागर कर दिए।
सलमान खान पर गंभीर आरोप
एक इंटरव्यू में बात करते हुए अभिनव कश्यप ने सलमान खान को लेकर चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने कहा, “सलमान कभी किसी मामले में शामिल नहीं होते, उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। पिछले 25 सालों से वह सिर्फ नाम और शोहरत के लिए काम कर रहे हैं। असल में वह एक गुंडा है।” कश्यप ने आगे यह भी कहा कि सलमान को फिल्म सेट पर आना एक एहसान जैसा लगता है और वह स्टारडम का आनंद लेने में ज्यादा रुचि रखते हैं।
खान परिवार को कहा ‘गिद्ध’
अभिनव कश्यप ने केवल सलमान ही नहीं बल्कि पूरे खान परिवार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सलमान और उनका परिवार बदला लेने वाला है और फिल्म इंडस्ट्री में सत्ता पर काबिज रहना चाहता है। कश्यप के अनुसार, “वे लोग दुश्मनी निकालने में पीछे नहीं हटते। अगर आप उनकी लाइन में नहीं चलते, तो वे आपके पीछे पड़ जाते हैं। यह पूरा सिस्टम उन्होंने बनाया है और कंट्रोल करते हैं।”
डायरेक्टर अनुराग कश्यप का ज़िक्र
अभिनव कश्यप ने इस बातचीत में अपने भाई, निर्देशक अनुराग कश्यप का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे अनुराग ने सलमान की फिल्म तेरे नाम’ की कहानी लिखी थी, लेकिन निर्माता बोनी कपूर से मतभेद होने के बाद उन्हें श्रेय नहीं मिला। अभिनव का मानना है कि उनके भाई के साथ जो हुआ, वही आगे चलकर उनके साथ भी दोहराया गया। उन्होंने कहा कि अनुराग पहले से चेतावनी दे चुके थे कि सलमान के साथ काम करना मुश्किल होगा, क्योंकि उनका परिवार इंडस्ट्री में बेहद ताकतवर और दबाव बनाने वाला है।
बोनी कपूर पर भी लगाए आरोप
अभिनव ने बोनी कपूर का भी नाम लेते हुए कहा कि ‘तेरे नाम’ के समय उनके भाई अनुराग को उचित सम्मान नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि अच्छी कहानियों को दबाने और लेखकों को किनारे करने का खेल लंबे समय से चलता आ रहा है। यही कारण है कि उन्होंने दबंग 2 करने से इनकार किया और इसके बाद उनके करियर में मुश्किलें खड़ी की गईं।
सलमान खान क्यों नहीं तोड़ रहे चुप्पी
अभिनव कश्यप लगातार वर्षों से सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। बावजूद इसके सलमान ने कभी सार्वजनिक रूप से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। दबंग फ्रैंचाइज़ी उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही है, लेकिन विवादों के बावजूद सलमान ने हमेशा इस मामले में चुप्पी साधी हुई है।
