Illustration of a woman holding her lower back in pain, with red jagged lines indicating discomfort, shown beside a highlighted human spine diagram focusing on the lower back area.
home remedies for back pain

Summary : कमर दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 7 असरदार घरेलू उपाय

लंबे समय तक बैठने और पोषण की कमी से होने वाले कमर दर्द को दूर करने के लिए ग्रीन टी, सेंधा नमक, अनार, मेथी और तिल जैसे घरेलू उपाय बेहद कारगर हैं।
ये नुस्खे सूजन कम करने, मांसपेशियों को आराम देने और दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं

Remedies for Back Pain: आजकल की दिनचर्या को देखते हुए लोगों को कमर दर्द की परेशानी बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है। यह समस्या महिला और पुरुष दोनों को ही रहती है। यह समस्या अधिकतर लंबे समय तक बैठकर काम करने से होती है। इसी के साथ-साथ शरीर में कैल्शियम और विटामिन की कमी होने से भी यह समस्या आम समस्या होती है।

रिपोर्ट के अनुसार 30 साल से ज्यादा के व्यक्ति को कमर में दर्द की शिकायत रहती है। इसी के साथ महिलाओं में यह परेशानी गर्भ में सूजन और मासिक धर्म की वजह से रहती है। अगर आप भी ऐसी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप इन घरेलू नुस्खे को इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्रीन टी का करें इस्तेमाल

Hot green tea with mint and nuts on a rustic wooden table.
green tea

ग्रीन टी हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। यह किसी वरदान से काम नहीं होती है। इसका सेवन करने से मोटापा मधुमेह जैसी कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इसी के साथ-साथ यह आपको कमर दर्द में भी असर करती है। अगर आप रोजाना एक ग्रीन टी का सेवन करते हैं तो आप कमर दर्द की समस्या से निजात पा सकते हैं।

सेंधा नमक का करें इस्तेमाल

सेंधा नमक कमर दर्द जैसी समस्या के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर आप भी कमर दर्द से बहुत ज्यादा परेशान है तो इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में आधा चम्मच सेंधा नमक मिलाकर इससे स्नान करें। इससे आपको कुछ ही दिनों में कमर दर्द में आराम लगने लगेगा। असल में सेंधा नमक में मैग्नीशियम सल्फेट पाया जाता है जिसकी वजह से आपको कमर दर्द में जल्द ही आराम मिल जाता है।

अनार का करें इस्तेमाल

Freshly cut pomegranates revealing clusters of glossy red arils, set against a contrasting pale rind for a vibrant, juicy look.
anaar for back pain

अगर आप कमर दर्द से बहुत ही ज्यादा परेशान है तो आप रोजाना अनार का सेवन जरूर करें। अनार हमारे शरीर में आयरन की कमी को अच्छी तरह से पूरी कर देता है। इसी के साथ-साथ अनार में एनाल्जेसिक की तत्व भी पाया जाता है जो कमर दर्द दूर करने में आपकी मदद करता है। अगर आप अनार को चबाकर या फिर उसका जूस निकाल कर सेवन करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

मेथी के तेल से करें कमर की मालिश

कमर दर्द अगर आपको बहुत ही ज्यादा है तो आप इसके लिए मेथी के तेल से कमर की मालिश कर सकते हैं। इससे आपको बहुत ही जल्दी राहत मिलती है। इसके लिए आपको मेथी दाना और सरसों का तेल डालकर उन्हें अच्छी तरह से भून ले।  जब मेंथी अपना असर छोड़ दे तो इसको छान कर एक शीशी में भर कर रख ले। अब इस तेल से रोजाना आपको अपनी कमर की मालिश करनी है इससे आपका कमर दर्द जल्द ही गायब हो जाएगा।

अजवाइन का करें इस्तेमाल

A small glass container filled with yellow oil sits on a wooden surface beside a dark slate plate holding dried ajwain seeds and a wooden spoon.
ajwain oil

अजवाइन हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इसी के साथ अगर आपको कहीं पर भी दर्द है या फिर कमर में दर्द है तो आप अजवाइन का इस्तेमाल करें।  यह सबसे अच्छा घरेलू उपाय है। इसके लिए थोड़ी सी अजवाइन तवे पर डालकर गर्म कर ले और इसे अच्छी तरह चबाकर खाएं इससे आपको दर्द में आराम मिलेगा।

तिल का तेल का इस्तेमाल

तिल के तेल की तासीर काफी ज्यादा गर्म होती है। अगर आप भी कमर दर्द से परेशान है तो आप तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।  इससे आपकी कमर की जकड़न और सूजन दोनोँ ही राहत मिलती है। इसी के साथ मांसपेशियों में खिंचाव भी कम होता है जिससे आपको दर्द में राहत मिलती है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...