Overview: 'कृष 4': क्या प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और रेखा एक साथ वापस आएंगी?
'कृष 4' में प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और रेखा एक साथ आ सकती हैं। ऋतिक रोशन ट्रिपल रोल में दिखेंगे और 'जादू' भी लौटेगा। फिल्म में टाइम ट्रैवल का भी ट्विस्ट होगा।
Krrish 4 Cast: ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो सागा ‘कृष 4‘ को लेकर जबरदस्त चर्चा है। फिल्म के आधिकारिक तौर पर बनने की पुष्टि होने के बाद से, दर्शक इसकी कास्ट और कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में न सिर्फ ऋतिक रोशन ट्रिपल रोल में नजर आएंगे, बल्कि प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी वापसी कर सकती हैं। यह खबर फैंस के बीच उत्साह का नया दौर लेकर आई है।
सितारों का महासंगम: प्रियंका, प्रीति और रेखा की वापसी?
‘कृष 4′ को लेकर सबसे बड़ी खबर ये है कि इस बार फिल्म में बॉलीवुड की तीन दिग्गज अभिनेत्रियां एक साथ नजर आ सकती हैं। प्रियंका चोपड़ा, जो ‘कृष’ सीरीज़ में ऋतिक की लव इंटरेस्ट और बाद में उनकी पत्नी ‘प्रिया’ के किरदार में थीं, उनकी वापसी की खबरें पहले से ही चल रही थीं। अब बताया जा रहा है कि प्रीति जिंटा, जिन्होंने ‘कोई मिल गया’ में ‘रोहित’ (ऋतिक के पहले किरदार) की बचपन की दोस्त और लव इंटरेस्ट का रोल निभाया था, और रेखा, जिन्होंने ‘रोहित’ की मां और ‘कृष’ की दादी का किरदार निभाया था, वे भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म के भावनात्मक पहलू को और भी मजबूत करेगा और पिछली फिल्मों से भी जुड़ाव बनाए रखेगा।
‘जादू’ की वापसी और टाइम ट्रैवल का ट्विस्ट
‘कृष 4‘ में एक और रोमांचक बात ये है कि ‘कोई मिल गया’ का सबका पसंदीदा एलियन ‘जादू’ भी 23 साल बाद वापस आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में टाइम ट्रैवल का कॉन्सेप्ट दिखाया जाएगा, जो सुपरहीरो जॉनर में एक नया मोड़ लाएगा। टाइम ट्रैवल के ज़रिए ही पुराने किरदारों की वापसी को संभव बनाया जा सकता है। यह दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।
ऋतिक रोशन का ट्रिपल रोल और निर्देशन की बागडोर
खबरें हैं कि ऋतिक रोशन इस बार फिल्म में एक, दो नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। वे ‘कृष्णा’ (कृष), ‘रोहित’ और शायद एक विलेन के किरदार में भी दिख सकते हैं। यह फिल्म फ्रैंचाइजी में पहली बार होगा और ऋतिक की एक्टिंग रेंज के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
साथ ही, यह भी खबर है कि ‘कृष 4’ से ऋतिक रोशन निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखेंगे। उनके पिता राकेश रोशन ने हाल ही में पुष्टि की थी कि ऋतिक फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि आदित्य चोपड़ा भी उनके साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। ऋतिक अपनी लेखन टीम के साथ मिलकर स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे रहे हैं।
कब शुरू होगी शूटिंग और क्या है बजट?
‘कृष 4‘ का प्री-प्रोडक्शन का काम YRF स्टूडियोज में जोरों पर चल रहा है। एक खास VFX टीम फिल्म के प्री-विजुअलाइजेशन पर काम कर रही है, जिससे पता चलता है कि फिल्म में हॉलीवुड स्तर के विजुअल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म का बजट लगभग 700 करोड़ रुपये हो सकता है, जिससे यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन जाएगी।
हालांकि, हाल ही में कुछ अफवाहें फैली थीं कि चीनी सिंगर-रैपर जैक्सन वांग ‘कृष 4’ का हिस्सा होंगे, लेकिन उन्होंने खुद इस बात का खंडन किया है और इसे ‘फर्जी खबर’ बताया है।
‘कृष 4’ के साथ, ऋतिक रोशन और पूरी टीम भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो और साइंस फिक्शन जॉनर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा कर रही है। यह फिल्म एक्शन, साइंस-फिक्शन, फैमिली ड्रामा और भावनाओं का एक बेहतरीन मिश्रण होने वाली है।
