jackson wang in krrish 4
jackson wang in krrish 4

Overview:

कृष 4 की स्टार कास्ट को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि कुछ एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं।फिल्म में कोरियन स्टार के शामिल होने की भी खबरे हैं।

Jackson Wang in Krrish 4: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और फिल्म निर्माता राकेश रोशन की फ्रेंचाइजी फिल्म ‘कृष 4’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। कृष 4 की स्टार कास्ट को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि कुछ एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं माना जा रहा है कि कृष 4 में करीब 23 साल बाद ‘जादू’ की वापसी भी हो सकती है। फिल्म में कोरियन स्टार के शामिल होने की भी खबरे हैं।

इसलिए भारत आए जैक्सन

सूत्रों के अनुसार साल 2026 में रिलीज होने वाली कृष 4 में कोरियन पॉप स्टार जैक्सन वांग भी नजर आ सकते हैं। हालांकि फिलहाल इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी बीच जैक्सन वांग 10 जून को भारत पहुंचे। भारत में यह जैक्सन की दूसरी यात्रा है। पॉप स्टार अपनी आने वाली एल्बम मैजिक मैन 2 के प्रमोशन के लिए भारत आए थे।

कृष 4 से जुड़ा जैक्सन का नाम

अपनी भारत यात्रा के दौरान जैक्सन वांग रोशन परिवार से मिलने पहुंचे। अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद जैक्सन का रोशन फैमिली के साथ यूं समय बिताना, दर्शकों को कृष 4 से जुड़ने का हिंट लग रहा है। बताया जा रहा है कि वांग के लिए रोशन फैमिली ने अपने मुंबई स्थित घर पर एक डिनर नाइट रखी थी। राकेश रोशन ने खुद इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इस फोटो में ऋतिक, पिंकी रोशन, जैक्सन वांग और निर्माता अनु रंजन नजर आ रहे हैं। अनु रंजन रोशन फैमिली के करीबी दोस्त हैं।

इस रोल में नजर आ सकते हैं वांग

बताया जा रहा है कि जैक्सन वांग थ्रिलर फिल्म कृष 4 में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे। हो सकता है कि फिल्म में ऋतिक रोशन और जैक्सन वांग का एक डांस नंबर हो। दूसरी ओर वांग का कहना है कि उन्होंने कभी एक्टिंग नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, हो सकता है कि मैं पहली बार एक्टिंग करूं। या फिर डांस करता नजर आ सकता हूं। ऐसा भी हो सकता है कि मैं फिल्म में दिखते ही मर जाउं। आपको बता दें कि पिछले दिनों मीडिया से बात करने के दौरान वांग ने कृष 4 से जुड़ने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने इस फ्रेंचाइजी फिल्म और इसकी स्टार कास्ट की एक्टिंग को भी जमकर सराहा था। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसी के जरिए ऋतिक अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं।

हांगकांग से कोरिया तक का सफर

जैक्सन वांग मूल रूप से हांगकांग के हैं। वह एक रैपर, सिंगर, गीतकार और बेहतरीन डांसर हैं। साल 2014 में वांग दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड जीओटी 7 से जुड़े। बाद में उन्होंने पैन द पैक नाम का एक हिप हॉप ग्रुप भी बनाया। वांग ही इस ग्रुप के मेन रैपर, सिंगर और डांसर हैं। वांग एक फैशन ब्रांड भी चलाते हैं, जिसका नाम है ‘टीम वांग’। यह ब्रांड एक लग्जरी स्ट्रीटवियर लेबल है, जो युवाओं के फैशन पर फोकस करता है। साल 2020 में आई फोर्ब्स चाइना सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में वांग 41वें स्थान पर थे। वहीं साल 2021 में वह कई पायदान उपर आए और लिस्ट में 10वें स्थान पर रहे। सितंबर 2024 तक इंस्टाग्राम पर जैक्सन वांग के 32.83 मिलियन फॉलोअर्स थे। इस आंकड़े के साथ वह चीनी सेलेब्स में टॉप पर थे। फिलहाल जैक्सन के इंस्टाग्राम पर 33 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...