Father and son on the left, superhero close-up on the right.
Father and son on the left, superhero close-up on the right.

Summary: कृष 4 में ऋतिक रोशन बनेंगे डायरेक्टर, 2026 से शुरू होगी शूटिंग

राकेश रोशन ने कन्फर्म किया है कि कृष 4 की शूटिंग 2026 के मिड में शुरू होगी और इस बार ऋतिक रोशन सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर की भूमिका भी निभाएंगे।

Krrish 4 Update: जब भी बॉलीवुड की किसी सुपरहिट फ्रेंचाइजी की बात निकलती है कृष का नाम जरूर सामने आता है। बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर राकेश रोशन ने इस सफल सीरीज के जरिए अपने बेटे ऋतिक रोशन के रूप में भारत को एक सुपर हीरो दिया है। इस फ्रेंचाइजी की अब तक तीन हिस्से रिलीज हो चुके हैं जिन पर दर्शकों ने बहुत प्यार बरसाया है। अब चौथी किस्त यानी कि कृष 4 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

यह अपडेट कोई अफवाह नहीं है बल्कि एक इंटरव्यू के दौरान खुद राकेश रोशन ने इसके बारे में जानकारी दी है। इस बार ऋतिक केवल पर्दे पर एक्टिंग ही नहीं करेंगे बल्कि पर्दे के पीछे का काम भी संभालने वाले हैं। यह बताया जा रहा है कि वह फिल्म का डायरेक्शन संभालने वाले हैं।

राकेश रोशन ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है की फिल्म की शूटिंग साल 2026 के मिड में यानी कि मई जून तक शुरू की जा सकती है। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और उसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा लेकिन बजट तय करने में काफी मेहनत लगी है। यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। यही वजह है कि इसकी प्री-प्रोडक्शन प्रोसेस काफी लंबी चल रही है और सब कुछ ध्यान से किया जा रहा है।

अब तक इस फिल्म की सभी किस्तों में हमने राकेश रोशन को डायरेक्शन करते और ऋतिक रोशन को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा है। इस बार नजारा कुछ और होगा क्योंकि पहली बार ऋतिक निर्देशक के रूप में दर्शकों के सामने आएंगे। एक इवेंट के दौरान एक्टर खुद बोल चुके हैं कि उनके अंदर एक फिल्म मेकर छुपा है और लगता है अब समय आ चुका है कि वह अपने अंदर मौजूद टैलेंट को स्वीकार रहे हैं। एक्टर ने यह भी बताया था कि उन्हें डर और घबराहट है लेकिन यही उन्हें कुछ नया सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

अपने बेटे को अपनी अब तक की सबसे सफल फ्रेंचाइजी का निर्देशन करता देखकर राकेश रोशन काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे 25 साल पहले उन्होंने ऋतिक को कहो ना प्यार है ऐसे दुनिया के सामने पेश किया था। अब दोबारा उन्हें दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। लेकिन इस बार एक्टर नहीं वह निर्देशक के रूप में सबके सामने होंगे।

कृष दर्शकों के बीच एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी है। इसके हर हिस्से पर फैंस ने बहुत प्यार लुटाया। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2003 में कोई मिल गया से हुई थी। इसमें एक जादू नाम का एलियन बच्चों को मिलता है और पर धीरे-धीरे सबका पसंदीदा बन जाता है। साल 2006 में कृष आई थी और 2013 में कृष 3 रिलीज की गई। सभी फिल्मों में दिखाई गई कहानी और एक्शन दर्शकों को बहुत पसंद आया। अब साल 2027 या 2028 में इस सुपरहीरो फ्रेंचाइजी का चौथा हिस्सा दर्शकों के लिए पेश किया जाएगा। लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म आ रही है इसलिए यह दर्शकों के लिए काफी खास है और उन्हें इससे बहुत ज्यादा उम्मीद है।

इस बार कृष 4 को लेकर सबसे खास बात यह होने वाली है कि इसका को प्रोडक्शन हाउस कोई और नहीं बल्कि वाईआरएफ फिल्म यानी कि यशराज फिल्म्स है। यशराज बैनर को अपनी शानदार फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। रोशन के प्रोडक्शन हाउस फिल्म क्राफ्ट के साथ वाईआरएफ का यह कोलैबोरेशन क्या कमाल दिखाता है यह देखने वाली बात होगी। ऋतिक ने अपने कृष के किरदार से दर्शकों के बीच और खास जगह बनाई है। उन्होंने इसे इतनी मजबूती से निभाया है कि यह इंडियन सिनेमा का आईकॉनिक किरदार बन गया है। पिछले फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली है। ऐसे में आने वाली फिल्म से उम्मीदें भी काफी ज्यादा है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...