Summary: अलमारी में कपड़ों में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं? वजह और समाधान जानें
अलमारी में रखे कपड़ों में छेद पड़ने के पीछे कीड़े, नमी, फफूंदी, खराब क्वालिटी और गलत देखभाल जिम्मेदार होती है। सही सफाई और स्टोरेज से आप अपने कपड़ों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।
Holes in Clothes Reason: अगर अचानक आपके पसंदीदा कपड़ों में छोटे-छोटे छेद नजर आने लगें तो यह केवल सामान्य समस्या नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई छिपे हुए कारण हो सकते हैं। अक्सर लोग मान लेते हैं कि कपड़े पुराने होने से फट रहे हैं, या कपडे की क्वालिटी अच्छी नहीं है। नमी और फफूंदी कपड़े के रेशों को कमजोर बना देती है। पसीना और परफ्यूम भी कपड़े की मजबूती को कम करते हैं, जिससे धीरे-धीरे उनमें छेद बनने लगते हैं। खराब क्वालिटी के कपड़े, ज्यादा कैमिकल वाले डिटर्जेंट और लंबे समय तक धूप न मिलने से भी कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं। लेकिन इसके पीछे कुछ और कारण भी हैं जिन्हें जानकार शायद आप एक बार में यकीन नहीं कर पाएंगे।
इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपके कपड़े सुरक्षित रहें तो कुछ बातों का ख़ास ख़याल रखें।
पसीने और परफ्यूम के दाग

कपड़े जब बिना धोए अलमारी में रख दिए जाते हैं तो पसीने या परफ्यूम के दाग कपड़े के रेशों को कमजोर कर देते हैं। समय के साथ ये दाग कपड़े को इतना नाज़ुक बना देते हैं कि हल्के से रगड़ने या दबाव से भी उसमें छेद हो सकता है।
धूप की कमी
अगर कपड़ों को लंबे समय तक अलमारी में बंद करके रखा जाए और उन्हें धूप न दिखाई जाए, तो कपड़े के फाइबर कमजोर होने लगते हैं। कमजोर कपड़ा हल्का सा खींचने से भी फटने लगता है और इसमें छेद बनने लगते हैं।
कपड़ों में छुपे कीड़े

कपड़ों में छुपे कीड़े यानी मॉथ्स अक्सर ऊनी और सिल्क जैसे कपड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। ये कीड़े कपड़ों के रेशों को धीरे-धीरे कुतरकर उनमें छोटे-छोटे छेद बना देते हैं। अगर अलमारी की समय-समय पर सफाई न की जाए या नेफ़्थलीन की गोलियां न रखी जाएं, तो इनके पनपने का खतरा और बढ़ जाता है।
रसायनों का असर
कपड़े धोने के लिए कैमिकल वाले डिटर्जेंट या फिर किसी भी तरह के खुशबु वाले प्रोडक्ट का लगातार इस्तेमाल करने से कपड़े के रेशे और रंग दोनों ही खराब होने लगते हैं और उनमें छोटे-छोटे छेद दिखने लगते हैं।
नमी और फफूंदी

अगर आपकी अलमारी में नमी ज्यादा है, तो वहां फफूंदी और बैक्टीरिया आसानी से पनप जाते हैं। फफूंदी कपड़े की मजबूती को कमजोर कर देती है और धीरे-धीरे उसमें छोटे-छोटे छेद बनने लगते हैं। यह समस्या खासकर बरसात के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है।
खराब क्वालिटी का कपड़ा
हर बार कीड़े या नमी ही कपडे में छेद होने के लिए जिम्मेदार नहीं होते, कई बार कपड़े की क्वालिटी भी इसका कारण बनती है। कुछ सस्ते और सिंथेटिक कपड़े लंबे समय तक टिक नहीं पाते और थोड़े समय के बाद ही उनमें छोटे-छोटे छेद दिखने लगते हैं।
हैंगर या क्लिप्स
लोहे या जंग लगे हैंगर और क्लिप्स भी कपड़ों को खराब करते हैं, ये कपड़े के रेशों को काटने लगते हैं और कपड़ों में छेद बन जाते हैं।
सिल्वरफ़िश

ये छोटे-छोटे कीड़े खासकर नमी और अंधेरी जगहों में तेजी से पनपते हैं। धीरे-धीरे ये कपड़ों के रेशों को चबाकर उनमें छेद बना देते हैं, जिससे आपके पसंदीदा कपड़े खराब हो जाते हैं। सिल्वरफ़िश से बचाव के लिए अलमारी को हमेशा सूखा और हवादार रखना जरूरी है।
