close-up of a black fabric with visible large and small holes caused by damage, wear, or pests.
Hidden reasons behind holes in clothes – fabric damage, pests, and storage issues

Summary: अलमारी में कपड़ों में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं? वजह और समाधान जानें

अलमारी में रखे कपड़ों में छेद पड़ने के पीछे कीड़े, नमी, फफूंदी, खराब क्वालिटी और गलत देखभाल जिम्मेदार होती है। सही सफाई और स्टोरेज से आप अपने कपड़ों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।

Holes in Clothes Reason: अगर अचानक आपके पसंदीदा कपड़ों में छोटे-छोटे छेद नजर आने लगें तो यह केवल सामान्य समस्या नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई छिपे हुए कारण हो सकते हैं। अक्सर लोग मान लेते हैं कि कपड़े पुराने होने से फट रहे हैं, या कपडे की क्वालिटी अच्छी नहीं है। नमी और फफूंदी कपड़े के रेशों को कमजोर बना देती है। पसीना और परफ्यूम भी कपड़े की मजबूती को कम करते हैं, जिससे धीरे-धीरे उनमें छेद बनने लगते हैं। खराब क्वालिटी के कपड़े, ज्यादा कैमिकल वाले डिटर्जेंट और लंबे समय तक धूप न मिलने से भी कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं। लेकिन इसके पीछे कुछ और कारण भी हैं जिन्हें जानकार शायद आप एक बार में यकीन नहीं कर पाएंगे।

इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपके कपड़े सुरक्षित रहें तो कुछ बातों का ख़ास ख़याल रखें।

Small holes appearing in clothes due to sweat and perfume stains
Small holes appearing in clothes due to sweat and perfume stains

कपड़े जब बिना धोए अलमारी में रख दिए जाते हैं तो पसीने या परफ्यूम के दाग कपड़े के रेशों को कमजोर कर देते हैं। समय के साथ ये दाग कपड़े को इतना नाज़ुक बना देते हैं कि हल्के से रगड़ने या दबाव से भी उसमें छेद हो सकता है।

अगर कपड़ों को लंबे समय तक अलमारी में बंद करके रखा जाए और उन्हें धूप न दिखाई जाए, तो कपड़े के फाइबर कमजोर होने लगते हैं। कमजोर कपड़ा हल्का सा खींचने से भी फटने लगता है और इसमें छेद बनने लगते हैं।

Cloth moths damaging wool and silk fabrics inside wardrobe
Cloth moths damaging wool and silk fabrics inside wardrobe

कपड़ों में छुपे कीड़े यानी मॉथ्स अक्सर ऊनी और सिल्क जैसे कपड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। ये कीड़े कपड़ों के रेशों को धीरे-धीरे कुतरकर उनमें छोटे-छोटे छेद बना देते हैं। अगर अलमारी की समय-समय पर सफाई न की जाए या नेफ़्थलीन की गोलियां न रखी जाएं, तो इनके पनपने का खतरा और बढ़ जाता है।

कपड़े धोने के लिए कैमिकल वाले डिटर्जेंट या फिर किसी भी तरह के खुशबु वाले प्रोडक्ट का लगातार इस्तेमाल करने से कपड़े के रेशे और रंग दोनों ही खराब होने लगते हैं और उनमें छोटे-छोटे छेद दिखने लगते हैं।

Fungus and moisture damage in wardrobe causing holes in clothes
Fungus and moisture damage in wardrobe causing holes in clothes

अगर आपकी अलमारी में नमी ज्यादा है, तो वहां फफूंदी और बैक्टीरिया आसानी से पनप जाते हैं। फफूंदी कपड़े की मजबूती को कमजोर कर देती है और धीरे-धीरे उसमें छोटे-छोटे छेद बनने लगते हैं। यह समस्या खासकर बरसात के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है।

हर बार कीड़े या नमी ही कपडे में छेद होने के लिए जिम्मेदार नहीं होते, कई बार कपड़े की क्वालिटी भी इसका कारण बनती है। कुछ सस्ते और सिंथेटिक कपड़े लंबे समय तक टिक नहीं पाते और थोड़े समय के बाद ही उनमें छोटे-छोटे छेद दिखने लगते हैं।

लोहे या जंग लगे हैंगर और क्लिप्स भी कपड़ों को खराब करते हैं, ये कपड़े के रेशों को काटने लगते हैं और कपड़ों में छेद बन जाते हैं।

Silverfish insects creating holes in clothes stored in cupboard
Silverfish insects creating holes in clothes stored in cupboard

ये छोटे-छोटे कीड़े खासकर नमी और अंधेरी जगहों में तेजी से पनपते हैं। धीरे-धीरे ये कपड़ों के रेशों को चबाकर उनमें छेद बना देते हैं, जिससे आपके पसंदीदा कपड़े खराब हो जाते हैं।  सिल्वरफ़िश से बचाव के लिए अलमारी को हमेशा सूखा और हवादार रखना जरूरी है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...