Top With Old Clothes: फैशन और ट्रेंड में हर थोड़े समय में बदलाव होता रहता है और मार्केट में कोई न कोई नई चीज देखने को मिलती रहती है। फैशन ट्रेंड सभी फॉलो करते हैं और खुद को अपडेट रखना चाहते हैं। हालांकि फैशन के इस दौर में हम कई बार अपने पुराने कपड़ों को भूल जाते हैं। लेकिन आज हम आपको इन्हें यूज कर कुछ नए और ट्रेंडी क्लॉथ तैयार करने का तरीका बताएंगे हैं।
पुराने कपड़ों का उपयोग कर नया फैशन सेंस क्लॉथ तैयार करना सस्टेनेबल फैशन कहलाता है। आजकल कई लोगों को पुरानी चीजों का उपयोग कर अपने लिए डिजाइनर कपड़े तैयार करते हुए देखा जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप पुराने कपड़े से नया स्टाइल तैयार कर पार्टी, फंक्शन या ऑफिस में खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
इकट्ठा करें कपड़े

अपने लिए स्टाइलिश टॉप तैयार करने के लिए सबसे पहले घर में रखे कपड़ों को निकालकर उसमें से सही कपड़े अलग कर लें। अब इन्हें धो लें और फैब्रिक के हिसाब से अलग अलग रख दें। इस बात का ध्यान रखें कि दाग के कपड़े बाकी कपड़ों से अलग रखना है वरना सब खराब हो सकते हैं।
डिजाइन के हिसाब से करें कपड़े की कटिंग

अब आप जिस कपड़े से अपना टॉप बनाना चाहती हैं उस पर डिजाइन तैयार कर लें। डिजाइन तैयार करते वक्त अपने नाप का ध्यान जरूर रखें क्योंकि उसी हिसाब से कपड़े को काटा जाएगा। अच्छी तरह से डिजाइन क्रिएट करने के बाद किसी की मदद से सबसे पहले स्लीव्स को काटे इसके बाद गला और टॉप के बाकी हिस्सों की कटिंग कर लें।
अब लगाएं सिलाई

टॉप के सारे हिस्से कट करने के बाद आपने जो मार्क लगाएं हैं उनको डार्क कर लें। ऐसा करने से आपको सिलाई करने में आसानी होगी। सबसे पहले अपने टॉप के आगे और पीछे वाले हिस्से को जोड़ लें। इसके बाद स्लीव्स को जोड़ें और फिर जो डिजाइन आप तैयार कर रही हैं उसे इस पर धीरे से स्टिच कर दें। इसके बाद गले और स्लीव्स की पाइपिन कर दें।
इस तरह से टॉप में अच्छी फिनिश आ जाएगी और आप इसी तरह से क्रॉप टॉप, शार्ट कुर्ती, लॉन्ग टॉप और कई सारी चीजें पुराने कपड़े को रियूज कर बना सकती हैं। पुराने कपड़ों में साड़ियां, सूट की चुन्नी और पुरानी शर्ट भी हो सकती हैं।