रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए नई दुल्हन अपनाएं ये टिप्स: Marriage Advice for Bride
Marriage Advice for Bride

ससुरालवालों के साथ ऐसे बनाएं रिश्ते मजबूत

नई दुल्हन से कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियाँ हो जाती हैं, जिसकी वजह से सबका दिल जीतने में काफी मुश्किलें आती हैंI अगर आपकी नई शादी हुई है, तो आप ससुरालवालों का दिल जीतने के लिए ये तरीके जरूर अपनाएंI 

Marriage Advice for Bride: शादी से पहले हर लड़की काफी नर्वस होती हैI उसके मन में अपने ससुरालवालों को लेकर कई तरह के सवाल आते हैं कि पता नहीं ससुराल में सब कैसे होंगे, वह वहां कैसे एडजस्ट करेगी, कोई वहां उसकी बात समझेगा भी या नहींI इन्हीं सवालों के साथ नई दुल्हन जब ससुराल में कदम रखती है तभी से अपने नए परिवार के सदस्‍यों के साथ अपने रिश्ते मजबूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने लगती हैI लेकिन नई दुल्हन से कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियाँ हो जाती हैं, जिसकी वजह से सबका दिल जीतने में काफी मुश्किलें आती हैंI नई दुल्हन को भी समझ नहीं आता कि आखिर कहाँ क्या गलती हो गईI

अगर आपकी नई शादी हुई है, तो आप ये तरीके जरूर अपनाएंI इससे ससुराल वालों के साथ आपको अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने में बहुत मदद मिलेगीI

ससुरालवालों को अपना परिवार समझें

Marriage Advice for Bride
relation with in laws

आपके लिए ये समझना बहुत जरूरी है कि ससुरालवाले अब आपका नया परिवार हैंI आप अपने मायके वालों का जिस तरह से ध्यान रखती हैं वैसे ही अपने ससुरालवालों का ध्यान रखेंI उनकी पसंद ना पसंद को जानने व समझने की कोशिश करेंI कभी भी उनकी पसंद को ख़राब ना कहेंI

नाराजगी ना दिखाएँ

No anger
No anger

आप ससुराल में एक नए सदस्य के रूप में जुड़ीं हैंI अगर ससुरालवालों से कोई छोटी मोटी गलती हो भी जाती है तो तुरंत उस पर अपनी नाराजगी ना दिखाएँ, बल्कि धैर्य से काम लेंI क्योंकि अगर आप शुरुआत में ही हर बात पर अपनी नाराजगी दिखाएंगी तो संबंधों में खटास आने लगेगीI परिवार के नए सदस्‍य के रूप में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपनी शालीनता बनाए रखें और किसी भी बहस या लड़ाई झगड़े से दूर रहने की कोशिश करेंI कुछ दिन तक आप अपना व्यवहार ऐसा बना कर रखें फिर देखिए ससुरालवालों के साथ आपकी बॉन्डिंग कितनी मजबूत हो जाएगीI

परिवारों में तुलना ना करें

No Comparision
No Comparision

शादी के बाद आपको ये बात अच्छे से समझने की जरूरत है कि आप मायके की चीजों को वहीँ छोड़ आएंI ससुराल में आने के बाद यहाँ की चीजें अपनाने की कोशिश करेंI साथ ही कभी भी अपने मायके और ससुराल की चीजों को लेकर तुलना बिलकुल ना करेंI

खास मौकों पर उपहार जरुर दें

Gifts
Gifts

नई-नई शादी के बाद परिवार वालों के प्रति अपनापन व प्यार दिखाने के लिए उपहार देना भी काफी अच्छा होता हैI इससे आपको परिवार वालों की पसंद का तो पता चलता ही है साथ ही आपको उनके दिल में जगह बनाने में भी काफी मदद मिलती हैI उपहार, छोटा हो या बड़ा कोई मायने नहीं रखता, बस आपकी सोच और प्‍यार ही रिश्‍तों को मजबूत बनाने का काम करती हैI

कड़वे शब्दों का इस्‍तेमाल करने से बचें

speak softly
speak softly

रिश्‍तों में मधुरता लाने का सबसे बड़ा मंत्र होता है कि किसी से भी कड़वे शब्‍द न बोलेंI आपके बोलने का तौर-तरीका ही आपको ससुराल में बेस्‍ट बहू का खिताब दिला सकता हैI इसलिए सबकी बातों को ध्यान से सुनें और उसे मानने की कोशिश करेंI