जिंदगी में सफलता के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान: Skills For Success
Skills For Success

Skills For Success: जीवन में आगे बढ़ने और कामयाबी पाने की लालसा अमूमन हम सभी में होती है। यह लालसा तब और ट्रिगर हो जाती है जब हम अपने से पीछे रहने वाले लोगों को खुद से आगे निकलते हुए देखते हैं। इसके लिए हमें सफलता में आड़े आने वाली चीजों को पहचान कर बदलाव लाना जरूरी है जैसे-खुद को किसी दायरे में बांधकर रखना, नकारात्मक विचार, गलत आदतें और व्यवहार। साथ ही कुछ नई चीजें, नई स्किल्स सीखनी जरूरी हैं जिनकी बदौलत हम कामयाबी की राह में आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि यह बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रयास करें तो कुछ असंभव नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बातों और स्किल्स के बारे में बताएंगे, जिनका आपको ध्यान रखना जरूरी है।

नई चीज़ें जरूर ट्राई करें, गलतियां करने से न घबराएं

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है- नई चीजों को सीखना और उन्हें ट्राई करना। जब तक आप उन चीजों पर काम नहीं करेंगे, आपको पता कैसे चलेगा कि आप उसमें सफल होंगे या नहीं। ऐसे में अगर कोई गलती भी हो जाती है, तो घबराएं नहीं। आप सीख रहे हैं। गलतियां ही तो सबसे बड़ा सबक देती हैं। हम में से ज्यादातर लोग ‘जैसा चल रहा है, ठीक है’ की मानसिकता के चलते अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलने और कुछ नया करने से कतराते हैं। जबकि कई लोग अपनी काबलियत को जानते हैं और उसे प्रोफेशन की तरह अपनाने का ट्राई जरूर करते हैं और उसमें कहीं ज्यादा सफल होेतेे हैं।

नए आयाम तलाशें

कई लोग किसी कार्यक्षेत्र या प्रोफेशन में इसलिए पूरी जिंदगी बिता देते हैं कि वह आय का अच्छा जरिया होती है। भले ही उसमें तरक्की की संभावनाएं अपेक्षाकृत कम हों। वे इसमें रिलेक्स महसूस करते हैं और एक ढर्रे पर जिंदगी जिए चले जाते हैं। अगर वो अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और काबलियत के बल पर दूसरे प्रोफेशन ट्राई करें, तो संभव है वे ज्यादा सफल होकर जिंदगी को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए नए आयाम जरूर तलाशने चाहिए। दृढ़ इच्छा शक्ति और मेहनत के बल पर आप उसमें सफल हो सकते हैं।

समय बर्बाद करने वाली चीजों में न फंसें

Don't waste your time
Don’t waste your time

अगर आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम, वाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर टाइम बर्बाद न करें। एक डायरी बनाएं, उसमे में आप दिन में ध्यान भटकाने वाली चीजों में कितना बिज़ी रहते है, कितना टाइम बिताते हैं- उसे कैलकुलेट करें। अपने टाइम को समझदारी से उपयोग करें। आप कोई नया स्किल सीखें जो आपको आगे बढ़ने में मदद करे और नई कामयाबी पाने में जुट जाएं।

दूसरों की राय को न दें महत्व

अगर आपका व्यवहार दूसरों को हमेशा खुश रखने और शिकायत न करने वाला है। या फिर यह सोचकर किसी भी तरह का नया काम करने से हिचकते हैं कि लोग क्या कहेंगे या आपके बारे में क्या सोचेंगे, तो निश्चय ही आपको अपना ये रवैया बदलना होगा। यह जिंदगी आपकी है, इसलिए दूसरों के हिसाब से न जी करअपने हिसाब से जिएं। अगर आप दूसरे की राय को महत्ता देंगे तो जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

फिक्स माइंडसेट न रखें

निर्धारित लक्ष्य लक्ष्मण रेखा की तरह है, उसे बदला नहीं जा सकता-ऐसी सोच भी आपको जिंदगी में आगे बढ़ने से रोकती है। अगर आपमें योग्यता या स्किल है, तो पसंदीदा काम को करने की युक्तियां ढूंढ सकते हैं। या फिर दूसरा काम बखूबी निभा सकते हैं जैसे- आप मां के साथ एक पायलेट भी हो सकती हैं या इंजीनियर होने के बाद आप अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। जरूरी है कि व्यक्ति को कई तरह की स्किल्स को सीखना ही चाहिए। इससे उसके कार्यक्षेत्र के आयाम बढ़ जाते हैं और भविष्य में काम का दायरा बढ़ा सकते हैं।

अपनी पर्सनेलिटी में लाएं बदलाव

सफल होने के लिए यह भी जरूरी नहीं कि जिंदगी भर एक ही तरह की पर्सनेलिटी को लेकर चलें। अच्छी पर्सनेलिटी से कॉन्फिडेंस आता है और काम बेहतर तरीके से कर पाते हैं।‘जैसा देश वैसा भेष ’ की नीति पर अमल कर कामयाब हो सकते हैं। क्योंकि पर्सनेलिटी में कमी आपको आगे बढ़ने से रोक भी सकती है। लिहाजा स्थिति और मांग के हिसाब से आप अपने आपको बदल सकें, तो परिणाम बेहतर हो सकते हैं।

खुद को परफेक्ट दिखाने के चक्कर में न पड़ें

Skills For Success
Skills For Success-Perfect

कुछ लोग खुद को परफेक्ट दिखाने के चक्कर में सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेना पसंद करते हैं। जिससे कई बार उन्हें बहुत परेशानी उठानी पड़ती हैै। जबकि कटु सत्य है कि कोई व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता। अगर आप खुद के प्रति वफादार हैं और आगे बढ़ना चाहते है, तो यह बात माननी जरूरी है कि आप कभी भी न तो परफेक्ट हो सकते हैं, न सब कुछ सही कर सकते हैं। जिंदगी में खुश रहना चाहते हैं तो जरूरी है कि थोड़े-से स्वार्थी बनें। आपके लिए सबसे ज्यादा कीमत खुद आपकी है, अपने आत्मसम्मान के बारे में जरूर सोचें। अपने ऊपर, अपने कार्यों और भावनाओं पर भरोसा रखें, तभी आत्मविश्वास आएगा और आगे बढ़ सकेंगे।

अपनी खुशी के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें

कुछ लोग अपनी जिंदगी के हर पहलू और हर बात के लिए दूसरों पर निर्भर करते हैं। दूसरों से अपेक्षा करते हैं कि वो उनकी स्थिति को बेहतर बना देंगे। लेकिन सच्चाई है कि ऐसा हमेशा संभव नहीं होता। क्योंकि हर कोई अपने में व्यस्त होता है और जरूरी नहीं कि वो आपकी परेशानी को ठीक तरह समझ सके। इसका असर आपकी कार्यक्षमता पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि दूसरों से अपेक्षाएं रखना बंद करें, अपनी खुशी के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराएं और परेशानी से निकलने के रास्ते तलाशें।

किस्मत के भरोसे न बैठें

यह जिंदगी में आगे बढ़ने में आने वाली अड़चनों में एक है। कई लोग सटीक कदम उठाने के बजाय हर चीज या समस्या को किस्मत या भगवान के भरोसे छोड़ देते हैं। समस्या से बाहर निकलने के तरीकों को सोचने या कोशिश करने के बजाय चीजों के बेहतर होने के लिए सही समय का इंतजार करते रहते हैं। जबकि अकाट्य सत्य है कि सही समय कभी अपने आप नहीं आता, हमें खुद ही समय को सही बनाना पड़ता है, उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है। शांत रहना बहुत अच्छा है लेकिन उसके लिए प्रयास न करना जिंदगी से खिलवाड़ करना है क्योंकि कई बार समस्या सुलझने के बजाय बोझिल हो जाती हैं।

ओपन माइंड न रखें

यह सच है कि मन में बैठे डर की वजह से कई चीजें और बातें हमें संकीर्ण मानसिकता वाला बना देती हैं। या फिर मन में बैठे डर के कारण कई बार हम आलोचनात्मक रवैया अपनाने लगते हैं। जिसके चलते बिना किसी अनुभव के हम किसी भी काम या दूसरे व्यक्ति से दूरी बना लेते हैं। इसके बजाय हमें ओपन माइंड रखना चाहिए। दूसरों से खुल कर बात करना और उन चीजों को जरूर ट्राई करना चाहिए। संभव है इस तरह आप उन्हें पसंद करने लगें और यह आगे बढ़ने का बेहतरीन तरीका है।

जब जागो तभी सवेरा

Skills For Success
Skills For Success

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि बहुत देर हो चुकी है। नई जगहों पर जाना, नया कैरियर का चुनाव करना जैसे काम आपको नामुमकिन से लगते हैं। ऐसी सोच के कारण संभव है कि आप उन चीजों को ट्राई करने की हिम्मत नहीं करेंगे जो वास्तव में आपको आगे बढ़ने में मदद कर सकती हैं। जबकि यह ठीक नहीं है। कोई भी कभी भी अपनी कहानी दोबारा लिख सकता है क्योंकि जब जागो तभी सवेरा। असल में कमी व्यक्ति के इरादे दृढ़ हों, सफलता जरूर मिलती है। अपनी सोच में बदलाव लाकर आपको इस दायरे से बाहर निकलने के प्रयास करने चाहिए। हर दिन छोटे-छोटे बदलाव लाएं। बहुत जल्द आप देखेंगे कि आपकी जिंदगी बेहतर होती जा रही है और अपनी मंजिल तक धीरे-धीरे पहुंचते जा रहे हैं।