Sweat Stain

Sweat Stain: गर्मियों का मौसम आते ही पसीना तो जैसे पीछा ही नहीं छोड़ता। और सबसे ज़्यादा परेशानी तब होती है जब पसीने के दाग हमारे पसंदीदा कपड़ों पर छप जाते हैं। चाहे वो सफेद शर्ट हो या हल्के रंग की कुर्ती — दाग सबका रंग फीका कर देते हैं। डिओडरेंट और पसीने की मिलावट से दाग तो लगते ही हैं, कभी-कभी बदबू भी पीछे छूट जाती है। लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है। कुछ घरेलू और आसान उपाय अपनाकर आप इन दागों से छुटकारा पा सकते हैं, और अपने कपड़ों को फिर से चमका सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा सिर्फ केक बनाने में ही नहीं, बल्कि कपड़ों के दाग छुड़ाने में भी बेहद असरदार है। एक चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और दाग पर लगाएं। 15-20 मिनट तक रहने दें, फिर हल्के हाथ से रगड़कर धो लें। यह तरीका पुराने पसीने के पीले दागों पर भी असर करता है।

नींबू और नमक

नींबू का रस एक नैचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। दाग वाली जगह पर नींबू निचोड़ें और थोड़ा नमक छिड़क दें। फिर हल्के हाथ से ब्रश या उंगलियों से रगड़ें। कुछ देर धूप में रख दें और फिर पानी से धो लें। इस उपाय से कपड़े भी चमकते हैं और बदबू भी दूर होती है।

सफेद सिरका

एक भाग सफेद सिरका और दो भाग पानी को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर सामान्य तरीके से धो लें। यह डिओडरेंट के जिद्दी दागों पर भी कारगर होता है।

डिटर्जेंट और हाइड्रोजन पेरोक्साइड

अगर दाग बहुत पुराने और गहरे हैं, तो एक चम्मच डिटर्जेंट में दो चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं और दाग पर लगाएं। 15 मिनट बाद हल्के हाथ से ब्रश करें और धो लें। यह तरीका थोड़े पेशेंस की माँग करता है, लेकिन असरदार है।

टूथपेस्ट

सादा सफेद टूथपेस्ट (जेल नहीं) दाग हटाने में मददगार हो सकता है। एक ब्रश की मदद से दाग पर टूथपेस्ट लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ मिनट बाद ठंडे पानी से धो दें। खासकर हल्के दागों के लिए ये तरीका बहुत फायदेमंद है।

नमक और बोरिक पाउडर

दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर दाग पर लगाएं और कुछ देर बाद ब्रश करें। फिर धो लें। यह तरीका तब बेहतर होता है जब पसीना सूख चुका हो और कपड़ा रंग छोड़ने लगा हो।

साबुन और नींबू

पुराने दागों पर अगर कुछ असर नहीं कर रहा तो नींबू के रस के साथ सादा नहाने वाला साबुन लें और दाग पर रगड़ें। फिर 20 मिनट धूप में रखें और बाद में धो दें। यह तरीका देसी और भरोसेमंद है।

गर्म नहीं ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

कई बार हम सोचते हैं कि गर्म पानी से दाग जल्दी हटेंगे, लेकिन पसीने के दागों के मामले में ये उल्टा असर करता है। गर्म पानी दाग को और गहरा कर देता है। इसलिए हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...