Hindi Sad Story
Hindi Sad Story

Hindi Sad Story: सिया की जिंदगी देखने में एक परफेक्ट तस्वीर जैसी थी। एक खूबसूरत घर, एक प्यार करने वाला पति राहुल और एक जान छिड़कने वाली बचपन की सहेली कविता। सिया को अक्सर लोग कहते, “तुम्हारी लाइफ तो एक फिल्म जैसी लगती है!” वो हँस देती और कहती, “शायद मेरी किस्मत थोड़ी ज्यादा अच्छी है।”

कविता, जो कभी बुरे दिनों में सिया की ढाल बनी थी, अब उसके घर का हिस्सा बन चुकी थी। दोनों सहेलियाँ जब साथ होतीं, तो जैसे वक़्त थम जाता। राहुल भी कविता की बहुत इज्ज़त करता था, ये बात सिया को तसल्ली देती थी कि उसकी जिंदगी में सब कुछ सही है।

एक दिन ऑफिस से जल्दी लौटते हुए सिया ने सोचा, राहुल को सरप्राइज देती हूँ। राहुल ने बताया था कि वो देर से घर आएगा मीटिंग्स हैं। लेकिन घर का दरवाज़ा आधा खुला था। अंदर घुसते ही उसे हल्की हँसी की आवाज़ सुनाई दी, फिर फुसफुसाहट, फिर एक लंबी खामोशी… और फिर वो ऐसा मंज़र जो किसी भी औरत के दिल को बुरी तरह चीर सकता है।

राहुल और कविता… एक-दूसरे की बाहों में।

सिया वहीं दरवाज़े पर खड़ी रही। आँखें झील की तरह सूनी, दिल बिल्कुल शांत। ना चीख, ना चिल्लाहट… बस एक लंबी चुप्पी।

राहुल और कविता हड़बड़ाकर पीछे हटे। राहुल कुछ कहने ही वाला था कि सिया ने हाथ उठाकर उसे रोका।

“कुछ कहने की जरूरत नहीं, मैं सब समझ चुकी हूँ।”

वो बिना कोई तमाशा किए घर से निकल गई। सिर्फ एक बैग उठाया और एक आखिरी बार मुड़कर अपने “घर” को देखा अब वो घर नहीं, एक खंडहर था।

सिया ने अपने आपको पूरी तरह काम में झोंक दिया। एक डिजिटल फाइनेंस स्टार्टअप, जिसमें वो पार्टनर थी, उसने उसकी काबिलियत देखकर उसे लीड रोल दिया। उसने अपने टूटे हुए दिल को एक नई ऊर्जा में बदल दिया।

तीन महीने में सिया की कंपनी चर्चा में आ गई। एक इंटरव्यू में जब पत्रकार ने पूछा “आप इतनी जल्दी कैसे संभल गईं?”

सिया ने मुस्कुरा कर कहा, “कुछ रिश्ते जब टूटते हैं, तो आप टूटते नहीं… तराशे जाते हैं।”

उधर, कविता और राहुल अब साथ रह रहे थे। दोनों ने किसी पछतावे का नाटक नहीं किया। लेकिन सब कुछ परफेक्ट नहीं था। कविता को एक दिन एक गुमनाम मैसेज आया:

“तुम्हें लगता है तुमने सब कुछ पा लिया… असली खेल तो अब शुरू हुआ है।”

वो हँसी, “बेचारी पागल हो गई है शायद।”

लेकिन अगले दिन उसके ऑफिस से जरूरी डॉक्यूमेंट्स लीक हो गए। फिर अचानक उसके बैंक अकाउंट से 3 लाख रुपये गायब हो गए। IT डिपार्टमेंट ने उसे नोटिस भेजा। राहुल के ऑफिस में भी एक फाइनेंशियल फ्रॉड के तहत नाम आया।

अब दोनों परेशान हो गए। शक की सुई घूमी सिया की तरफ।

जब तक सबकुछ छिपा था, सब आसान लगता था। लेकिन जैसे ही ज़िंदगी में मुश्किलें आईं, राहुल और कविता के बीच दरारें आने लगीं। कविता को लगा राहुल ने सिया के साथ जो किया, वो कभी उसके साथ भी कर सकता है। और राहुल को कविता अब बोझ लगने लगी। प्यार की जगह अब शक और जलन ने ले ली थी।

असल में, सिया ने कोई बदला नहीं लिया था। ना ही किसी स्कीम में हाथ था उसका। लेकिन जब किसी का किया आपके लिए ज़िंदगी का सबसे बड़ा सबक बन जाए, तो ईश्वर भी आपके साथ चलने लगता है।

वो सिर्फ आगे बढ़ी थी इमोशनली, मेंटली और प्रोफेशनली। उसके नाम से अब मोटिवेशनल टॉक्स होते थे। उसने धोखे को कमजोरी नहीं, ताकत में बदला था।

एक मोटिवेशनल सेमिनार में सिया ने कहा, कभी-कभी, सबसे बड़ा बदला होता है चुप रहकर खुद को इतना कामयाब बनाना कि धोखा देने वालों को खुद से नज़रें चुरानी पड़ें।

उधर, कविता और राहुल अब अलग हो चुके थे। सोशल मीडिया से दोनों ने खुद को गायब कर लिया था। जिंदगी ने उन्हें वो आईना दिखा दिया था, जिसमें उनकी खुद की तस्वीर उन्हें पसंद नहीं आई।

कहते हैं कि जब आप खुद से प्यार करना सीख जाते हैं, तो सही लोग आपकी जिंदगी में खुद-ब-खुद दस्तक देते हैं।

सिया की जिंदगी में अब आरव आया था सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जिसे सिया ने एक प्रोजेक्ट के दौरान जाना था। उनकी दोस्ती धीरे-धीरे सुकून और सम्मान की तरफ बढ़ रही थी। कोई जल्दबाज़ी नहीं, कोई दावा नहीं बस भरोसा और समझदारी।

कभी सोचा था, सबसे बड़ा धोखा वो देता है जिसे हम सबसे ज़्यादा भरोसेमंद समझते हैं। लेकिन सिया ने जाना धोखा सिर्फ एक मोड़ है, मंज़िल नहीं। उसने कोई बदला नहीं लिया, बस खुद को इतनी ऊँचाई पर पहुंचा दिया कि जिन लोगों ने उसे गिराया था, वो अब उसकी परछाईं तक नहीं पहुँच सकते।

धोखे ने उसे तोड़ा था, लेकिन उसने टूटकर बिखरने की बजाय खुद को समेटा… और निखारा।

वो पहले किसी और की परछाईं में जीती थी, अब अपनी रोशनी बन चुकी थी।

जिस दोस्त ने उसकी पीठ में छुरा घोंपा, और जिस पति ने उसकी आंखों में झूठे सपने भरे  दोनों को सिया ने एक ही जवाब दिया, मुझे तुम्हारे जैसे लोगों से जीतने की कोई ज़रूरत नहीं, मैं तो खुद से हारना छोड़ चुकी हूँ।

वक़्त बीत गया, लोग बदले, रिश्ते मिट्टी में मिल गए लेकिन सिया की उड़ान उस राख से निकली, जहां औरों की हिम्मत दम तोड़ देती है। अब वो लड़कियों को सिखाती है कि धोखा एक फुल स्टॉप नहीं, सिर्फ एक कोमा है…कि टूटना अंत नहीं, शुरुआत हो सकती है… कि जब लोग तुम्हें छोड़ दें, तो खुद को थामना सबसे बड़ा प्रेम होता है।

राहुल अब एक नाम है जो बीते कल में धुंधला पड़ चुका है। कविता अब एक सबक है दोस्ती की किताब में लिखा सबसे कड़वा चैप्टर।

और सिया?

अब वो खुद एक कहानी है, जिसे लड़कियाँ पढ़ती हैं और सोचती हैं  मैं भी सिया जैसी बन सकती हूँ।”

वो एक मिसाल बन गई, जहां ग़मों से नहीं, अपने दर्द से ताकत मिली। आज, सिया की पहचान सिर्फ एक औरत के रूप में नहीं, बल्कि एक संगठित और आत्मनिर्भर इंसान के तौर पर बन चुकी है। अब उसका नाम तख्तों पर लिखा नहीं, बल्कि दिलों में होता है। सिया ने साबित किया कि सच्ची ताकत हमेशा अंदर से आती है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...