Cleaning Wipes for Kitchen

Homemade Cleaning Wipes: यह तो हम सभी जानते हैं कि किचन में साफ-सफाई का खासतौर पर ख्याल रखा जाना चाहिए। लेकिन किचन क्लीनिंग का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप हार्श केमिकल बेस्ड या फिर महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। अगर आप चाहें तो कुछ साधारण सी सामग्री का इस्तेमाल करके भी अपनी किचन को बेहद आसानी से चमका सकते हैं। इसके लिए आप खुद ही घर पर किचन क्लीनिंग वाइप्स बना सकते हैं। ये क्लीनिंग वाइप्स ना केवल बजट-फ्रेंडली होते हैं, बल्कि ये आपकी किचन को नेचुरल और नॉन-टॉक्सिक तरीके से क्लीन भी कर रहे होते हैं। इन क्लीनिंग वाइप्स की मदद से आप अपने किचन काउंटरटॉप्स से लेकर सिंक व स्टोव को आसानी से साफ कर सकते हैं।

घर पर बने ये वाइप्स किचन की हर रोज़ की गंदगी को आसानी से साफ करने में काफी मददगार है। इससे आप कम समय, मेहनत और बजट फ्रेंडली तरीकों से किचन को चमचमाता हुआ रख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही किचन क्लीनिंग वाइप्स बनाने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

Cleaning Wipes for Kitchen

आप विनेगर और बेकिंग सोडा की मदद से किचन क्लीनिंग वाइप्स बना सकते हैं। ये वाइप्स काउंटरटॉप्स, सिंक और स्टोवटॉप्स पर अच्छे से काम करते हैं। विनेगर ग्रीस को तोड़ता है, जबकि बेकिंग सोडा सतहों को साफ करने में मदद करता है। ये खासकर खाने के दाग और चिपचिपे लिक्विड हटाने में काफी प्रभावी हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर
  • 1 कप पानी
  • 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
  • 10-15 बूंदें एसेंशियल ऑयल 
  • 1 रोल पेपर टॉवेल्स या रियूजेबल क्लॉथ्स

किचन क्लीनिंग वाइप्स कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले एक कटोरे में विनेगर और पानी मिला लें।
  • अब इसमें धीरे-धीरे बेकिंग सोडा डालें, यह फिज़ करेगा।
  • अब इसे अच्छे से मिला लें। साथ ही, एसेंशियल ऑयल डालें।
  • पेपर टॉवल्स को आधे में काट लें या रियूजेबल क्लॉथ्स का इस्तेमाल करें और इन्हें एक कंटेनर में रखें।
  • इस मिश्रण को टॉवल्स पर डालें, ताकि वे अच्छे से सैचुरेट हो जाएं।
  • कंटेनर को सील करके वाइप्स को कुछ घंटों के लिए भीगने दें।

ये वाइप्स किचन की सामान्य क्लीनिंग के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। सिट्रस का छिलका ताजगी का अहसास दिलाता है और विनेगर की ग्रीस हटाने की शक्ति को बढ़ाता है। आप इनका उपयोग काउंटरटॉप्स, कटिंग बोर्ड्स, और स्टोवटॉप्स को साफ करने के लिए कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप व्हाइट विनेगर
  • 1 कप पानी
  • 1 संतरा या नींबू का छिलका (या दोनों)
  • 10-15 बूंदें सिट्रस एसेंशियल ऑयल (ऑप्शनल)

किचन क्लीनिंग वाइप्स कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले विनेगर और पानी को एक जार में मिला लें।
  • अब इसमें सिट्रस का छिलका और एसेंशियल ऑयल डालें।
  • इस मिश्रण को 1-2 हफ्तों के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि विनेगर सिट्रस के तेलों से इन्फ्यूज हो जाए।
  • अब मिश्रण को छानकर, इसे पेपर टॉवल्स के साथ कंटेनर में रखें।
  • आपका किचन क्लीनिंग वाइप्स बनकर तैयार है। आप इसे हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
Cleaning Wipes for Kitchen

ये वाइप्स हल्के किचन क्लीनिंग टास्क के लिए एकदम परफेक्ट हैं, जैसे काउंटर और अप्लायंसेस को पोंछना आदि। कैस्टाइल सोप जेंटल होता है लेकिन उतना ही प्रभावी भी होता है, जिससे यह अधिकांश किचन सरफेस के लिए सुरक्षित है। वहीं, एसेंशियल ऑयल ताजगी और एंटीमाइक्रोबियल लाभ प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच कैस्टाइल सोप
  • 10-15 बूंदें एसेंशियल ऑयल (लैवेंडर, नींबू या टी ट्री)

किचन क्लीनिंग वाइप्स कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले पानी और कैस्टाइल सोप को एक कटोरे में मिला लें।
  • अब आप इसमें अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल डालें।
  • इस मिश्रण को पेपर टॉवेल्स या रियूजेबल क्लॉथ्स पर डालकर उन्हें एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

टी ट्री ऑयल में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो इन वाइप्स को हैंड्ल्स, फ्रिज के दरवाजे, और अप्लायंसेस जैसे हाई-कॉन्टेक्ट एरिया को सैनिटाइज करने के लिए आदर्श बनाता है। साथ ही, नींबू का तेल ताजगी प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच टी ट्री ऑयल
  • 10 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल
  • 1 रोल पेपर टॉवल्स या क्लॉथ्स

किचन क्लीनिंग वाइप्स कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले पानी, टी ट्री ऑयल और लेमन एसेंशियल ऑयल को एक बाउल में मिला लें।
  • अब पेपर टॉवल्स को आधे में काट लें या रियूजेबल क्लॉथ्स का उपयोग करें।
  • अब इन्हें कंटेनर में रखें, फिर मिश्रण को टॉवल्स पर डालें और इन्हें अच्छी तरह से अब्जॉर्ब होने दें।
  • होममेड किचन क्लीनिंग वाइप्स बनकर तैयार है।
  • आप इसे हर दिन किचन को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Cleaning Wipes for Kitchen

अगर आप अपनी किचन को जल्दी डिसइंफेक्ट करना चाहते हैं तो ये होममेड क्लीनिंग वाइप्स काफी अच्छे है। आप इनकी मदद से हाई-टच सतहों जैसे हैंड्ल्स, नल, और लाइट स्विच आदि को जल्दी से डिसइंफेक्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अल्कोहल प्रभावी रूप से कीटाणुओं और बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप रबिंग अल्कोहल
  • 1/4 कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच डिश सोप (ऑप्शनल)
  • 10-15 बूंदें एसेंशियल ऑयल (ऑप्शनल)

किचन क्लीनिंग वाइप्स कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले रबिंग अल्कोहल, पानी और डिश सोप को एक बाउल में मिला लें।
  • अब इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • अब आप पेपर टॉवल्स को इस मिश्रण में भिगोएं या फिर इन्हें रियूजेबल क्लॉथ बैग में रखें।
  • अब कंटेनर को अच्छे से सील करके रखें ताकि इसका मिश्रण उड़ न जाए।
  • अब आप इससे अपनी किचन को डिसइंफेक्ट करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...