Top 10 Face Wipes
Top 10 Face Wipes

Top 10 Face Wipes: चेहरे की सफाई के लिए फेस वाइप्स का इस्तेमाल करना बहुत आसान और सुविधाजनक तरीका है। खासकर तब जब आप घर से बाहर हो। ये धूल-मिट्टी और पसीने को आसानी से हटा कर साफ़ त्वचा देता है। न सिर्फ चेहरे की सफाई बल्कि मेकअप हटाने में भी फेस वाइप्स का इस्तेमाल किया जाता है। नीचे हमने गृहलक्ष्मी की टॉप 10 सीरीज दी है, जिसमें फेस वाइप्स के 10 अलग-अलग ब्रांड दिए गए हैं।

मार्स

यह वाइप्स pH बैलेंस्ड और अल्कोहल-फ्री हैं, जो त्वचा को ड्राई या इरिटेट किए बिना त्वचा की सफाई करते हैं। इनमें मौजूद फ्रूट एक्सट्रैक्ट्स विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रदान करते हैं, जो त्वचा को पोषण देते हैं और उसकी सेहत व चमक बढ़ाते हैं। इसका इस्तेमाल त्वचा की सफाई के रोजाना कर सकते हैं। इसके 25 वाइप्स वाले पैक की कीमत ₹79 है।

ओमियो

Omeo Face Wipes
Omeo Face Wipes

इन वाइप्स में उच्च गुणवत्ता वाले एलोवेरा एक्सट्रैक्ट के साथ मिन्ट ऑयल और विटामिन E शामिल हैं, जो त्वचा को शांत, हाइड्रेट और ताज़ा रखते हैं। इनका इस्तेमाल करना आपकी त्वचा को ताज़गी और हाइड्रेशन देने का आसान और सुरक्षित तरीका हो सकता है। इन वाइप्स की डीप क्लेंजिंग क्षमता उन्हें मेकअप हटाने और चेहरे को साफ़ रखने के लिए परफेक्ट बनाती है। इसके 25 वाइप्स वाले पैक की कीमत ₹150 है।

मामाअर्थ

माइसेलर वॉटर बेस्ड फॉर्मूला के साथ यह वाइप्स त्वचा के pH संतुलन को बनाए रखते हैं। ये वाइप्स अल्कोहल और फ्रेगरेंस-फ्री हैं, जिससे ये संवेदनशील त्वचा के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसमें मौजूद एलोवेरा चेहरे को कोमलता से साफ़ करते हुए उसे शांत और हाइड्रेट करते हैं। साथ ही, ये डर्मेटोलॉजिकल और ऑप्थैल्मोलॉजिकल टेस्टेड हैं, जिससे आंखों और चेहरे दोनों पर बिना किसी जलन के इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके 30 वाइप्स वाले पैक की कीमत ₹299 है।

लक्मे

Lakme Face Wipes
Lakme Face Wipes

यह अल्कोहल फ्री वाइप्स आपकी त्वचा को ताज़ा और हाइड्रेटेड बनाए रखते हैं। इसका एलोवेरा एक्सट्रैक्ट्स त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ करता है। इनका 100% बायोडिग्रेडेबल फैब्रिक न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि त्वचा पर भी बेहद कोमल महसूस होता है। इसके 25 वाइप्स वाले पैक की कीमत ₹150 है।

फेसेस कनाडा

यह नो-रिंस, डिस्पोजेबल वाइप्स बेहद सुविधाजनक हैं जिन्हें आप कहीं भी, कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका अल्ट्रा-सॉफ्ट टेक्सचर त्वचा पर कोमलता से काम करता है और इसे रफ या ड्राई नहीं होने देता। इनमें मौजूद एलोवेरा और कैमोमाइल एक्सट्रैक्ट्स त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ करते हैं, जिससे चेहरा तुरंत फ्रेश और क्लीन महसूस होता है। इसके 30 वाइप्स वाले पैक की कीमत ₹299 है।

क्रेसा

Kressa Face Wipes
Kressa Face Wipes

इन वाइप्स में एलोवेरा और ककड़ी एक्सट्रैक्ट्स हैं जो त्वचा को ताज़ा और हाइड्रेटेड बनाते हैं। यह वाइप्स 100% अल्कोहल और पैरबेन-फ्री हैं, जिससे एलर्जी, जलन या रैशेज़ की समस्या नहीं होती। इसका शुद्ध वॉटर-बेस्ड फॉर्मूला त्वचा को सुरक्षित और स्वच्छ रखते हुए उसकी कोमलता बनाए रखता है। इसके 30 वाइप्स के 2 पैक की कीमत ₹250 है।

काया

यह वाइप्स खास तौर पर ऑयली और मुहासों वाली त्वचा के लिए हैं। इन वाइप्स में मौजूद कैमोमाइल एक्सट्रैक्ट्स, विटामिन E, एलोवेरा, लैक्टिक एसिड और ग्लिसरीन कोमलता के साथ त्वचा से गंदगी, अतिरिक्त तेल और मेकअप हटाते हैं, जिससे त्वचा ताज़ा और बिना चिपचिपाहट के नज़र आती है। इसके 30 वाइप्स वाले पैक की कीमत ₹130 है।

स्विस ब्यूटी

Swiss Beauty Face Wipes
Swiss Beauty Face Wipes

ग्रीन टी और कैलेंडुला एक्सट्रेक्ट के साथ यह क्लींजिंग और हाइड्रेटिंग फेशियल वाइप्स त्वचा की नमी और टेक्सचर को बनाए रखते हैं। इसमें मौजूद कैलेंडुला एक्सट्रेक्ट मुँहासों, दाग-धब्बों और निशानों को कम करने में मदद कर सकते हैं। सिर्फ एक बार में ही यह वाइप्स त्वचा से मेकअप को पूरी तरह हटते हैं। इसके 30 वाइप्स के पैक की कीमत ₹129 है।

हिमालय

एलोवेरा के गुणों से भरपूर यह वाइप्स गंदगी को भी प्रभावी ढंग से हटाकर आपकी त्वचा को नमी प्रदान करते हैं। इसका प्राकृतिक फार्मूला इस्तेमाल के बाद त्वचा तरोताज़ा महसूस कराने के साथ कोमल बनाए रखता है। इन वाइप्स का उपयोग करने से त्वचा को सुकून मिलता है, साथ ही यह थकी और बेजान त्वचा को भी रिफ्रेश कर देता है। इसके 25 वाइप्स के पैक की कीमत ₹120 है।

लैक्टो कैलेमाइन

Lacto Calamine Face Wipes
Lacto Calamine Face Wipes

यह वाइप्स आपकी स्किन को इम्प्योरिटीज़, डर्ट और पॉल्यूशन से धीरे-धीरे साफ़ करते हैं और मेकअप रिमूवर के रूप में भी बेहतरीन काम करते हैं। बिना साबुन और पानी के, आप कहीं भी और कभी भी अपनी स्किन को तुरंत फ्रेश और क्लीन कर सकते हैं। 25 वाइप्स वाले इस पैक की कीमत ₹150 है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...