Summary: अस्पताल में भर्ती हुईं श्रुतिका अर्जुन, सर्जरी के बाद शेयर किया इमोशनल वीडियो
बिग बॉस 18’ फेम श्रुतिका अर्जुन मेजर सर्जरी के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अस्पताल से वीडियो शेयर कर फैंस को धन्यवाद दिया और अपनी रिकवरी की बात कही।
Shrutika Arjun Hospitalised: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया। वीडियो में वो अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं और बताया कि उनकी मेजर सर्जरी हुई है।
अस्पताल के बेड से आई तस्वीर
श्रुतिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई दिख रही हैं। उनके चेहरे पर थकान साफ झलक रही है, लेकिन उनकी मुस्कान अब भी बरकरार है। वीडियो में उन्हें चलते हुए भी थोड़ी दिक्कत होती दिखाई दी।
पोस्ट के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, “एक साल, दो दुनिया और एक दिल जो प्यार से भरा है।” फैंस को जैसे ही यह वीडियो मिला, सोशल मीडिया पर चिंता की लहर दौड़ गई। लोग उनकी सेहत को लेकर दुआएं देने लगे।
एक साल पहले बिग बॉस, अब अस्पताल
श्रुतिका ने अपने पोस्ट में लिखा कि “एक साल पहले मैं बिग बॉस के घर में थी, एक ऐसे सफर पर जो मेरी ताकत, धैर्य और भावनाओं की परीक्षा ले रहा था।” उन्होंने आगे लिखा कि अब एक साल बाद वो एक बिल्कुल अलग दुनिया में हैं। उन्होंने कहा, “जहां अब कैमरे और लाइट नहीं, बल्कि डॉक्टर, नर्स और रिकवरी की ताकत है।” उन्होंने लिखा कि यह वक्त उन्हें जीवन की सच्ची प्राथमिकताओं की याद दिला रहा है, स्वास्थ्य और आस्था।
वीडियो में श्रुतिका ने अपनी स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि अब वो ठीक हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं। उनके कैप्शन में लिखा था, “Gratitude is my heartbeat today.” यानी आज उनके दिल की धड़कन सिर्फ आभार की भावना से भरी है। उन्होंने बताया कि ये सर्जरी उनके लिए एक बड़ा सबक रही, जिसने उन्हें आस्था, धैर्य और खुद पर भरोसा रखना सिखाया।
फैंस और स्टार्स ने जताई चिंता
श्रुतिका का वीडियो सामने आते ही फैंस और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार भेजा। किसी ने लिखा, “आपकी मुस्कान ही आपकी असली ताकत है।” तो किसी ने कहा, “जल्दी ठीक हो जाइए, हम सब आपके साथ हैं।” कई टीवी स्टार्स और साथी कंटेस्टेंट्स ने भी उनके लिए स्पीडी रिकवरी की दुआ की।
दर्द में भी मुस्कान
वीडियो में जो बात सबसे ज़्यादा लोगों को छू गई, वो थी श्रुतिका की पॉजिटिव एनर्जी और मुस्कान। भले ही वो सर्जरी के बाद काफी कमजोर दिखीं, लेकिन उनकी आंखों में उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि यह सफर भले मुश्किल रहा, लेकिन हर चुनौती ने उन्हें मजबूत बनाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कुछ ही घंटों में श्रुतिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। #ShrutikaArjun और #GetWellSoonShrutika जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे। फैंस लगातार उनके पुराने बिग बॉस के पलों को शेयर कर रहे हैं और उनकी जल्द वापसी की उम्मीद जता रहे हैं।
“अब जिंदगी का असली मतलब समझ आया”
श्रुतिका ने पोस्ट के आखिर में लिखा, “कभी-कभी जिंदगी कैमरे के पीछे छूटे उन पलों में सिखा देती है कि असली ताकत शोहरत नहीं, बल्कि शांति और कृतज्ञता में है।” उन्होंने कहा कि अब वो अपने जीवन के इस अनुभव को एक ‘स्पिरिचुअल वेक-अप कॉल’ मानती हैं। एक ऐसा पल जिसने उन्हें खुद से जोड़ दिया।
