Summary: कपड़ों से तेल का दाग हटाना हुआ आसान! बस 10 मिनट में पाएं एकदम साफ कपड़े"
तेल के दाग कपड़ों पर लगने के बाद अक्सर हटाना मुश्किल होता है, लेकिन दो साधारण चीज़ों का इस्तेमाल कर आप 10 मिनट में कपड़ों को फिर से नया जैसा बना सकते हैं।
Clothes Oil Stain: कपड़ों पर तेल का दाग लगना बहुत आम समस्या है। चाहे वह किचन में खाना बनाते समय हो, बाहर खाना खाते समय या फिर गलती से तेल का छींटा गिर जाने पर, कपड़ों पर पड़े ये दाग आसानी से जाते नहीं। अक्सर लोग इन्हें साफ करने के लिए कई महंगे डिटर्जेंट या ड्राई-क्लीनिंग का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ दो साधारण चीजों से आप 10 मिनट में इन जिद्दी दागों को पूरी तरह हटा सकते हैं? आइए जानते हैं आसान घरेलू तरीका।
तेल का दाग क्यों हटाना मुश्किल होता है?

तेल और ग्रीस में चिकनाई होती है जो आसानी से कपड़े के रेशों में चिपक जाती है। सामान्य पानी से धुलने पर ये दाग हटते नहीं बल्कि और फैल जाते हैं। यही कारण है कि हमें इनके लिए विशेष घरेलू उपाय अपनाने की जरूरत होती है।
सिर्फ इन दो चीजों से हट जाएंगे दाग
बेकिंग सोडा
डिशवॉश लिक्विड
ये दोनों चीजें लगभग हर घर में आसानी से उपलब्ध होती हैं और इनसे आप अपने कपड़ों पर पड़े तेल के दाग को मिनटों में गायब कर सकते हैं।
इस तरह करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा छिड़कें
सबसे पहले जिस जगह पर दाग है वहां बेकिंग सोडा डालकर 5 मिनट तक छोड़ दें। बेकिंग सोडा तेल को सोखने का काम करता है और कपड़े से चिकनाई को खींच लेता है।
डिशवॉश लिक्विड लगाएँ
इसके बाद उस दाग पर डिशवॉश लिक्विड की कुछ बूंदें डालकर हल्के हाथों से रगड़ें। यह दाग पर जमा ग्रीस को तोड़ देता है और कपड़े के रेशों को साफ करता है।
गुनगुने पानी से धोएं
अब कपड़े को गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें। आप देखेंगे कि दाग पूरी तरह से गायब हो चुका है और कपड़ा पहले जैसा साफ दिख रहा है।
यह तरीका लगभग सभी प्रकार के कपड़ों पर काम करता है जैसे कॉटन, लिनेन, पॉलिस्टर, डेनिम। लेकिन अगर कपड़ा बहुत नाज़ुक है जैसे सिल्क या ऊनी कपड़े, तो पहले एक छोटे हिस्से पर यह उपाय ट्राई करें और फिर पूरी तरह इस्तेमाल करें।
ये हैं फायदे
- सिर्फ 10 मिनट में दिखाता है असर
- पैसे की बचत करता है, महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं
- घर बैठे तुरंत कपड़े हो जाते हैं साफ
- कपड़े को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता
इन बातों का रखें ध्यान
- दाग लगते ही तुरंत उपाय करें, देर करने पर दाग और गहरा हो जाता है।
- अगर दाग बहुत पुराना है, तो इस प्रक्रिया को दो बार दोहराएँ।
- गर्म पानी का उपयोग न करें क्योंकि इससे दाग और पक्का हो सकता है।
तो, कपड़ों पर पड़े तेल के दाग लगने अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस बेकिंग सोडा और डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल करके आप मिनटों में अपने कपड़े से तेल के दाग को गायब कर सकते हैं। यह तरीका न केवल आसान और सस्ता है, बल्कि कपड़ों की खूबसूरती भी बरकरार रखता है।
