Summary: लंदन में अरिजीत सिंह का लाइव शो बीच में रुका, बिजली कटने से फैंस निराश
लंदन में अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट अचानक 10:30 बजे कर्फ्यू नियमों के कारण रोक दिया गया, जिससे फैंस निराश हो गए। सोशल मीडिया पर उनका ‘सैय्यारा’ गाते समय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Arijit Singh London Concert Video Viral: मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह को देखना और सुनना लोग बहुत पसंद करते हैं। अरिजीत सिंह की आवाज का जादू जब चलता है तो लोग भाव में डूब जाते हैं। इन दिनों अरिजीत सिंह का लंदन कॉन्सर्ट चर्चा में बना हुआ है, लेकिन इसकी वजह उनकी शानदार परफॉर्मेंस नहीं बल्कि शो के दौरान कुछ ऐसा वाकया था जिसने सभी को हैरान कर दिया है। अरिजीत ने जब ‘सैयारा‘ का टाइटल ट्रैक गाना शुरू किया तो पूरा स्टेडियम उनकी आवाज में डूब गया। लेकिन इस जादुई पल का अंत जिस तरह हुआ, उसने लोगों को निराशा में डाल दिया।
‘सैयारा’ गाते-गाते रुका अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट
दरअसल, लंदन के स्टेडियम में हो रहे इस कॉन्सर्ट के दौरान, कंसर्ट में अरिजीत सिंह ‘सैयारा’ गा रहे थे, एक ऐसा गाना जिसे मूल रूप से फहीम अब्दुल्ला ने गाया था। अरिजीत ने इसे अपने अंदाज में पेश कर नया रंग दे दिया, जैसे ही अरिजीत ने इस गाने की धुन छेड़ी, स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। सोशल मीडिया पर अब लंदन कंसर्ट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनको अरिजीत के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही रात 10:30 बजे का कर्फ्यू समय पार हुआ, आयोजकों को कड़ा कदम उठाना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अरिजीत अपने प्रदर्शन के बीच में हैं जब स्टेडियम प्रशासन ने शो की बिजली काट दी।
फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम @thewhatup अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा- ‘लंदन स्टेडियम ने कथित तौर पर रात 10:30 बजे के कर्फ्यू के कारण अरिजीत सिंह का शो बंद कर दिया, बिजली काट दी गई और उन्हें अलविदा कहने या गाना पूरा करने का भी मौका नहीं मिला। इस बीच, ‘सैय्यारा’ की उनकी भावुक प्रस्तुति का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।’
इस घटना के बाद इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कई फैंस ने अपनी निराशा जाहिर की, वहीं कुछ यूजर्स ने ब्रिटेन के कड़े ध्वनि नियंत्रण नियमों की सराहना की।एक यूजर ने लिखा, ‘समय की पाबंदी का ऐसा सम्मान देखना अद्भुत है।’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘काश भारत में भी कर्फ्यू नियमों को इतना गंभीरता से लिया जाता।’
एक और कमेंट में लिखा गया, ‘ब्रिटेन में शोर सीमा को लेकर सख्त नियम हैं। कार्यक्रम देरी से शुरू हुआ था, जिससे अंत भी देर से हुआ। आयोजकों को पहले से तैयार रहना चाहिए था।’
अरिजीत सिंह ने दिए कई सुपरहिट गाने
बता दें, 18 की उम्र में फेम गुरुकुल के फेम अरिजीत सिंह ने तब से आज तक बॉलिवुड में अपनी गायिकी के दम पर धमाल मचा रखा है। अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली गायकों में से एक हैं। उन्होंने अलग-अलग टाइप के गाने गाए हैं। पंजाबी पिता और बंगाली मां की संतान अरिजीत बचपन से ही गायकी में लगे हुए हैं। वे क्लासिक म्यूजिक की ट्रेनिंग ले चुके हैं।उन्हें पहला बड़ा ब्रेक आशिकी 2 से मिला जब उनका गाना तुम ही हो बेहद हिट हुआ।
मिथुन के संगीत वाला यह गाना उस साल का सबसे हिट गाना था। इससे पहले भी अरिजीत ने गोलमाल 3 क्रूक जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं। ‘केसरिया’, ‘सतरंगा’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘चन्ना मेरेया’ जैसे कई अनगिनत गानों को अपनी आवाज दे चुके सिंगर अरिजीत सिंह आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में होती है। अरिजीत की सिंगिंग के दीवाने सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं।
