Hrithik Roshan raised hopes for Krrish 4 at his Diwali party

Summary: ऋतिक रोशन की दिवाली पार्टी लुक से बढ़ी कृष 4 की उत्सुकता, फैन्स कर रहे इंतजार

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्ममेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ स्टाइलिश एंट्री की। ऋतिक ने ब्लैक शर्ट-ट्राउज़र के साथ एक खास ‘कृष’ पेंडेंट पहना, जिसने फैंस के बीच उनकी अगली सुपरहिट फिल्म ‘कृष 4’ की उम्मीदें और बढ़ा दीं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इस पेंडेंट को लेकर उत्साहित हैं।

Hrithik Roshan Pendant: दिवाली को बस अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी लगातार पार्टियां कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म मेकर रमेश तौरानी ने दिवाली पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ नजर आए। ऋतिक रोशन यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दिवाली पार्टी में लोग उनके लुक को देखकर काफी खुश हो गए। इस दौरान ऋतिक की एक्सेसरी पर लोगों का ध्यान चला गया, उन्होंने एक कृष पेंडेंट पहना था।

दरअसल, बुधवार की रात को फिल्म मेकर रमेश तौरानी के घर दिवाली पार्टी थी। ऋतिक रोशन जो अपनी पार्टनर सबा आज़ाद के साथ पार्टी में शामिल हुए थे, इस पार्टी में ऋतिक ब्लैक शर्ट और ट्राउज़र में सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए, जबकि सबा ट्रेडिशनल सलवार सूट में एलिगेंट लग रही थीं। कपल ने आते ही फोटोग्राफर्स के लिए एक साथ पोज़ दिया, जिससे फैंस का ध्यान उनकी केमिस्ट्री पर गया और वे उनकी दीवाने हो गए।

ऋतिक रोशन गले में पहने एक खास पेंडेंट पहना हुआ था। यह पेंडेंट ‘कृष’ के मास्क जैसा दिख रहा था, जिसे देखकर लोगों को लगा कि शायद ऋतिक अपनी अगली फिल्म कृष 4 के बारे में इशारा कर रहे हैं। फैंस कृष 4 को लेकर काफी खुश हो गए एक फैन क्लब ने पेंडेंट की क्लोज़-अप फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कुछ खास के लिए ज़ूम इन करें।” एक फैन ने कहा, “पहले जैकेट पर कृष का मास्क, अब पेंडेंट… शायद ऋतिक पहले से ही Krrish 4 को प्रमोट कर रहे हैं।”दूसरे ने लिखा, “लग रहा है जैसे किसी भी वक्त फिल्म का अनाउंसमेंट होने वाला है। ऋतिक का टीज़ करने का तरीका कमाल का है।”एक और फैन ने मज़ाक में कहा, “Krrish 4 तूफ़ान से पहले की शांति है!”फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अब कृष 4 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने अभिनय और डांस के दम पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म “कहो ना… प्यार है” से की, जो बड़ी हिट साबित हुई और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।”कोई… मिल गया,” “धूम 2,” “जोधा अकबर,” “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा,” और “वार”। अब कृष 4 में भी नज़र आने वाले हैं।

‘कृष’ फिल्म 2006 को रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म राकेश रोशन द्वारा निर्देशित थी और ऋतिक रोशन इसमें मुख्य भूमिका में थे। ‘कृष’ दरअसल 2003 में आई फिल्म ‘कोई… मिल गया’ का सीक्वल है और इसी के साथ भारतीय सिनेमा की पहली सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत हुई। फिल्म को बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने खूब पसंद किया था। इसकी सफलता के बाद 2013 में ‘कृष 3’ आई, और अब लंबे इंतज़ार के बाद ‘कृष 4’ की तैयारी भी शुरू हो गई है। कृष 4 की शूटिंग अगले साल के बीच में शुरू होगी और फिल्म 2027 में रिलीज़ होगी।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...