Summary: “कोई हमें अलग नहीं कर सकता” — गोविंदा ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
गोविंदा ने तलाक की खबरों को झूठा बताते हुए कहा कि उनका और सुनीता का रिश्ता अटूट है। उन्होंने खुलकर कहा कि मतभेदों के बावजूद उनका प्यार और समझ उन्हें हमेशा साथ रखेगी।
Govinda-Sunita Ahuja: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। बीते कुछ समय से यह खबरें तेजी से फैल रही थीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा और वे तलाक लेने वाले हैं। लेकिन अब खुद गोविंदा ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने खुलकर कहा है कि “कोई हमें अलग नहीं कर सकता।”
गोविंदा ने हाल ही में प्राइम वीडियो के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में चंकी पांडे के साथ शिरकत की। यहां उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता पर चल रही बातों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और बताया कि उनके रिश्ते में भले ही उतार-चढ़ाव आए हों, लेकिन उनका प्यार अब भी उतना ही गहरा है।
सुनीता को बताया ‘बच्ची जैसी’
काजोल और ट्विंकल से बातचीत के दौरान गोविंदा ने अपनी पत्नी के स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा, “वो खुद एक बच्ची हैं। मेरे बच्चे भी उन्हें ऐसे ही संभालते हैं जैसे वो छोटी बच्ची हों। सुनीता बहुत ईमानदार हैं। उनकी बातें कभी गलत नहीं होतीं, बस वो जो दिल में आता है, कह देती हैं।”
गोविंदा ने कहा कि उनकी पत्नी ने हमेशा परिवार को संभाला है और जो जिम्मेदारियां उन्हें मिलीं, वो उन्होंने बखूबी निभाईं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “पुरुष घर चलाते हैं, लेकिन महिलाएं पूरी दुनिया चलाती हैं।”
“मैंने सुनीता को माफ कर दिया” गोविंदा का भावुक बयान
मीडिया में सुनीता के कुछ बयानों पर चर्चा होने के बाद गोविंदा ने कहा कि उन्होंने उन्हें माफ कर दिया है। एक्टर ने बताया, “उन्होंने भी बहुत गलतियां की हैं, लेकिन मैंने उन्हें और पूरे परिवार को कई बार माफ किया है। कभी-कभी हम अपनी पत्नी पर बहुत निर्भर हो जाते हैं, खासकर जब मां हमारे साथ नहीं होती। फिर वही पत्नी हमें मां की तरह डांटती और संभालती भी है।”
उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे समय बीतता है, रिश्ते में समझ आती है और गलतफहमियां भी प्यार की एक परत बन जाती हैं।
गोविंदा ने कहा, “भगवान भी हमें अलग नहीं कर सकते”
जब उनसे तलाक की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो गोविंदा ने बेहद आत्मविश्वास से कहा, “आज भी हम बहुत करीब हैं। अगर कुछ गलत होता, तो हम इतने जुड़े नहीं रहते। कोई हमें अलग नहीं कर सकता न भगवान, न शैतान।”
40 साल का रिश्ता, दो बच्चों के माता-पिता
बता दें कि गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं – टीना आहूजा (नर्मदा) और यशवर्धन आहूजा। टीना बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं, जबकि यशवर्धन फिल्मों की तैयारियों में हैं।
सुनीता के बयानों पर गोविंदा की प्रतिक्रिया
हाल ही में सुनीता ने कुछ इंटरव्यूज़ में गोविंदा की बेवफाई को लेकर बातें की थीं, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। अब गोविंदा ने बिना गुस्सा किए इस पर जवाब दिया और कहा कि “वो जो भी कहती हैं, दिल से कहती हैं। उनकी नीयत साफ है, बस बोलने का तरीका थोड़ा अलग है।”
रिश्तों की समझ पर गोविंदा का मैसेज
गोविंदा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि हर रिश्ते में मतभेद होते हैं, लेकिन असली बात ये है कि आप उन मतभेदों को कैसे संभालते हैं। उन्होंने कहा, “समझदारी यही है कि हम अपने रिश्तों को निभाना सीखें। गलती हर किसी से होती है, लेकिन माफी और अपनापन ही रिश्ते को लंबा बनाते हैं।”
