स्किन केयर की तरह काम करने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स
अगर आप समझदारी से मेकअप करती हैं तो आपके प्रोडक्ट्स बतौर स्किन केयर भी काम करते हैं।
Makeup as Skin Care: यूं तो हम महिलाएं हमेशा से खूबसूरत नजर आने के लिए मेकअप का सहारा लेती आई हैं। लेकिन अब समय बदल गया है। आज के समय में मेकअप सिर्फ खूबसूरत दिखने का जरिया मात्र नहीं है, बल्कि अगर आप समझदारी से अपने मेकअप प्रोडक्ट चुनती हैं तो यह आपकी स्किन का भी उतना ही बेहतर तरीके से ख्याल रखता है। इन दिनों मार्केट में ऐसे कई मेकअप प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं, जो आपको स्किनकेयर के फायदे भी देते हैं। इस तरह आप खूबसूरत दिखने के साथ-साथ अपनी स्किन को पैम्पर भी कर सकती हैं।
जरा सोचकर देखिए कि अगर आप एक टिंटेड मॉइश्चराइजर अप्लाई करती हैं, जो न सिर्फ आपकी स्किन को हाइड्रेट करे बल्कि उसे ब्राइटन भी करे और सूरज की किरणों से भी बचाए, तो यह आपकी स्किन के लिए कैसा रहेगा। इस तरह के प्रोडक्ट्स की सबसे अच्छी बात यह है कि आप सिर्फ अपनी खामियों को छुपा नहीं रही हैं, बल्कि मेकअप के दौरान अपनी स्किन का भी ख्याल रख रही हैं। यह कुछ ऐसा है जैसे आप अपने चेहरे को एक छोटा सा डेली वेलनेस रूटीन दे रही हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन की केयर करने में भी काफी मदद करेंगे-
टिंटेड मॉइश्चराइजर और बीबी व सीसी क्रीम

आज के समय में हैवी मॉइश्चराइजर या मेकअप बेस का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। बल्कि इसकी जगह टिंटेड मॉइश्चराइजर और बीबी व सीसी क्रीम काफी काम आते हैं। ये ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो मॉइश्चराइज़र, सनस्क्रीन और फाउंडेशन का काम एक साथ करते हैं। ये ना केवल लाइट होते हैं, बल्कि स्किन को सांस लेने लायक बनाते हैं और रोज़मर्रा के लिए परफेक्ट हैं। इन प्रोडक्ट्स में अक्सर हायलूरोनिक एसिड, विटामिन सी और एसपीएफ आदि को शामिल किया जाता है। जहां हायलूरोनिक एसिड स्किन को हाइड्रेट और प्लम्प रखता है। वहीं विटामिन सी डल स्किन को ब्राइट करता है और डार्क स्पॉट कम करता है। इसी तरह, एसपीएफ यूवी किरणों से सुरक्षा देता है।
सीरम फाउंडेशन
मेकअप बेस के रूप में हम सभी फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आप सीरम फाउंडेशन लगाती हैं तो यह स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। सीरम फाउंडेशन हल्का बेस होता है जिसमें आपके सीरम जैसी एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जैसे नायसिनामाइड, पेप्टाइड्स और एंटीऑक्सीडेंट। ये सिर्फ खामियों को कवर नहीं करते, बल्कि धीरे-धीरे उन्हें ट्रीट भी करते हैं। जहां नायसिनामाइड स्किन को टोन ब्राइट और इवन करता है। वहीं, पेप्टाइड्स इलास्टिसिटी बढ़ाते हैं। इसी तरह, एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं जो उम्र बढ़ने और डलनेस का कारण बनते हैं। इस तरह अगर देखा जाए तो सीरम फाउंडेशन आपकी त्वचा के लिए एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट भी बन जाता है।
लिप टिंट और बाम
यूं तो अपने लिप्स को खूबसूरत दिखाने के लिए हम लिपस्टिक अप्लाई करती हैं, लेकिन लिप टिंट और बाम का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर माना जाता है। ये प्रोडक्ट्स सिर्फ आपके होंठों को कलर ही नहीं देते हैं, बल्कि ये छोटे-छोटे ट्रीटमेंट भी हैं। इसमें शिया बटर, नारियल तेल और विटामिन ई आदि पाए जाते हैं, जो होंठों को मॉइश्चराइज करने करने के साथ-साथ पिगमेंटेशन को कम करने और डैमेज्ड स्किन रिपेयर करने में मदद करते हैं। चूंकि, ये इंग्रीडिएंट्स मॉइश्चर को लॉक कर देते हैं और होंठों की डेलीकेट स्किन को रिपेयर करते हैं। इसलिए, आपको एक ही स्ट्रोक में आपको कलर और लिपकेयर दोनों मिल जाता है।
एसपीएफ युक्त प्राइमर

आजकल प्राइमर सिर्फ पोर्स स्मूद करने के लिए नहीं होते हैं, बल्कि इनमें कई तरह के स्किन केयर एक्टिव्स भी पाए जाते हैं। इनमें एसपीएफ के साथ-साथ विटामिन सी, ग्रीन टी या नायसिनामाइड भी होता है। ये आपकी स्किन को प्रदूषण, धूप और मेकअप क्लॉगिंग से बचाते हैं। जहां एसपीएफ यूवी किरणों से प्रोटेक्शन देता है, वही विटामिन सी ब्राइटनेस देता है। इसी तरह, ग्रीन टी रेडनेस और एक्ने कम करता है। इस तरह आप मेकअप तो करती हैं, लेकिन उसके नीचे प्राइमर की एक लेयर एक प्रोटेक्टिव स्किनकेयर की तरह काम करती है।
स्मार्टली करें सेटिंग स्प्रे
मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आप स्मार्टली सेटिंग स्प्रे चुनती हैं तो इससे आपकी स्किन को काफी फायदा मिलता है। आजकल ऐसे सेटिंग स्प्रे मार्केट में अवेलेबल हैं, जिनमें मिस्ट के बेनिफिट्स भी होते हैं। अक्सर इनमें गुलाबजल, एलोवेरा या थर्मल मिनरल्स होते हैं। इन सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करने से मेकअप लॉक हो जाता है और पूरे दिन त्वचा हाइड्रेटेड रहती है।
ऐसा हो ब्लश व हाइलाइटर

मेकअप करते हुए ब्लश व हाइलाइटर का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। लेकिन अगर आप स्किन की केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में ब्लश व हाइलाइटर को समझदारी से चुनना चाहिए। आजकल क्रीम ब्लश और हाईलाइटर अक्सर स्किन-बूस्टर के साथ आते हैं। इनमें एलोवेरा, हायलूरोनिक एसिड व प्लांट ऑयल्स आदि को शामिल किया जाता है। जहां एलोवेरा जेल स्किन को मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है। वहीं, हायलूरोनिक एसिड मॉइश्चर को खींचता है और ड्यूई, ग्लास-स्किन इफेक्ट देता है। वहीं, प्लांट ऑयल्स स्किन बैरियर को नॉरिश करते हैं और ग्लो बढ़ाते हैं। चूंकि, ये प्रोडक्ट्स स्किन में घुल जाते हैं और नेचुरल रेडियंस देते हैं।
