Summary: बिना झंझट 5 स्मार्ट क्लीनिंग हैक्स से घर मिनटों में चमकाएं
घर की डीप क्लीनिंग अब बनेगी आसान! इन 5 अनोखे और असरदार हैक्स की मदद से बिना ज्यादा खर्च और मेहनत के अपने घर को चमकदार बनाइए। ये अजीब लेकिन कामयाब तरीके आपके क्लीनिंग रूटीन को हमेशा के लिए बदल देंगे।
Deep Cleaning Hacks: हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर हमेशा साफ-सुथरा और चमकता हुआ दिखे। लेकिन घर की डीप क्लीनिंग करना कोई आसान काम नहीं है। फर्श से लेकर किचन, दीवारों से लेकर घर के कोने, बाथरूम और फर्नीचर तक हर जगह गंदगी, दाग और धूल हटाना हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाता है। जिद्दी दाग-धब्बे और अजीब तरह की गंध से बचने के लिए हम अक्सर महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर की सफाई थोड़े से अजीब लेकिन असरदार हैक्स से भी बहुत आसानी से की जा सकती है?
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं घर की डीप क्लीनिंग के अनोखे हैक्स, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
ब्रेड से साफ होगा कांच

जी हाँ, सुनने में ये थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ब्रेड स्लाइस काँच और टेबल टॉप साफ करने में काफी मदद करता है। ब्रेड के स्पंजी होने की वजह से धूल और छोटे-छोटे कणों को ये आसानी से सोख लेती है। इसका इस्तेमाल खासतौर पर काँच के टेबल, खिड़की या शीशे को पोंछने में करें। इससे धब्बे भी नहीं पड़ते और ग्लास चमचमाने लगता है।
नींबू के छिलके का कमाल
स्टील के नल या पीतल और तांबे के बर्तन समय के साथ अपनी चमक पूरी तरह से खो देते हैं। ऐसे में नींबू के छिलके कमाल कर सकते हैं। इस्तेमाल किए गए नींबू के छिलके पर हल्का सा नमक डालें और उससे नल या बर्तन को रगड़ें। मिनटों में इससे जंग के निशान और पानी के दाग तुरंत हट जाते हैं। नल और बर्तन फिर से नए जैसे चमकने लगेंगे।
पुराने मोज़े का इस्तेमाल
घर की खिड़कियों के ब्लाइंड्स और मच्छरदानी की जाली की सफाई सबसे मुश्किल कामों में से एक है। इसके लिए बस आपको चाहिए सिर्फ एक पुराना मोज़ा। मोज़े को हाथ में पहनें और हल्का गीला कर लें। अब इससे जाली या ब्लाइंड्स पर जमा धूल आसानी से निकल जाएगी। यह तरीका ब्रश से कहीं ज्यादा आसान और असरदार है।
टोमेटो सॉस से साफ करें कॉपर और ब्रॉन्ज
क्या आपने कभी सोचा है टोमेटो सॉस खाने के अलावा किसी और काम भी आ सकता है? दरअसल इसमें मौजूद सिरका और टमाटर का एसिड कॉपर और ब्रॉन्ज पर पड़े कालेपन को जड़ से हटाने में मदद करता है। कॉपर के बर्तन या शोपीस पर थोड़ा-सा सॉस लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से पोंछ दें। मेटल की पुरानी और काली पड़ चुकी चीजें फिर से चमकदार दिखने लगेंगी।
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल

लकड़ी के फर्नीचर पर पड़े वॉटर मार्क्स हटाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन इसका आसान सा हल है हेयर ड्रायर। दाग वाली जगह पर हेयर ड्रायर को हल्की हवा पर चलाएं। कुछ मिनटों में लकड़ी नमी छोड़ देगी और दाग मिट जाएंगे। आप चाहें तो उसके बाद थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लगाकर लकड़ी को नई चमक भी दे सकते हैं।
घर की सफाई का मतलब हमेशा महंगे प्रोडक्ट्स या घंटों मेहनत करना नहीं होता। कभी-कभी आस-पास पड़ी बहित ही साधारण चीज़ें ही डीप क्लीनिंग के लिए सबसे बेहतर साबित होती हैं। ये सब ऐसे अजीब लेकिन बहुत असरदार हैक्स हैं जिन्हें आप रोजमर्रा की सफाई में भी शामिल कर सकते हैं। तो अगली बार जब घर की डीप क्लीनिंग करें, इन हैक्स को जरूर आजमाइए और अपने घर को बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के खूबसूरत बनाइए।
