किचन में काउंटरटॉप की क्लीनिंग करना इतना आसान नहीं होता है। दिनभर की कुकिंग का सारा काम इसी पर चलता है-सब्ज़ी काटने से लेकर प्लेटिंग और खाना बनाना किचन काउंटरटॉप पर ही होता है। जिसकी वजह से काउंटरटॉप पर तेल से लेकर हल्दी, मसाले और चटनी के दाग लग जाते हैं। यही वजह है कि किचन काउंटरटॉप की रेग्युलर सफाई करना जरूरी होता है। हालांकि, हर दिन काउंटरटॉप को हम हर दिन उतना डीप क्लीन नहीं करते हैं।
यकीनन हर रोज़ सफाई करने का मन तो नहीं करता, लेकिन अगर थोड़ा स्मार्टली काम करें, तो ये काउंटरटॉप बिना ज़्यादा मेहनत के भी साफ और चमकदार दिख सकता है। आप कुछ आसान चीजों जैसे बेकिंग सोडा, सिरका, नींबू आदि की मदद से किचन काउंटरटॉप को बेहद आसानी से क्लीन कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने किचन काउंटरटॉप को एकदम से चमका सकते हैं-
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा की मदद से किचन काउंटरटॉप की सफाई करने में मददगार है। खासतौर से, यह ग्रीस और हल्के जलने के दागों का दुश्मन है। इसके लिए आप बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चिपचिपे कोनों या जिद्दी दागों पर लगाएं। अब टूथब्रश से धीरे-धीरे स्क्रब करें। आखिरी में, गीले कपड़े से साफ कर लें।
तैयार करें व्हाइट विनेगर स्प्रे
यह होममेड क्लीनिंग स्प्रे बैक्टीरिया को मारता है, बदबू को दूर करता है और काउंटर को चमकदार बनाता है। इसके लिए आप व्हाइट विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में लें और मिक्स करके घोल बनाएं। अब आप इसे स्प्रे बोतल में डालें। अगर आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदें नींबू के एसेंशियल ऑयल की डाल सकते हैं। अब तैयार स्प्रे को काउंटर पर छिड़कें, 2-3 मिनट रुकें और फिर साफ करें।
नमक आएगा काम
नमक हम सभी की किचन में मौजूद होता ही है। ऐसे में आप नमक की मदद से ही किचन काउंटरटॉप को क्लीन कर सकते हैं। इससे बिना ज्यादा रगड़े ही दाग आसानी से हट जाते हैं। खासतौर से, चिपचिपे मसाले जैसे हल्दी, मिर्च और ग्रेवी के निशान हटाने में यह काफी मददगार है। इसके लिए आप दाग पर थोड़ा नमक छिड़कें। उस पर गीला कपड़ा 10 मिनट तक रखें। फिर धीरे से रगड़ें और साफ कर लें।
चावल के पानी से करें सफाई
यह किचन काउंटरटॉप को क्लीन करने का एक देसी लेकिन बेहतरीन तरीका है। आप बचे हुए चावल के पानी की मदद से किचन काउंटरटॉप की क्लीनिंग कर सकते हैं। चूंकि, यह स्टार्ची होता है, इसलिए यह गंदगी को प्राकृतिक रूप से साफ करता है। इस हैक के लिए ठंडा चावल का पानी लेकर एक मुलायम कपड़े से काउंटर को पोछें। यह हल्की गंदगी को हटाता है और थोड़ी चमक देता है।
