1.  घर बनाए गए मक्खन को उपयोग में लाने से कुछ देर पहले खाने का सोडा मिले पानी में डालकर रख दें,गंध दूर होगी।
  2. पराठा बनाने के लिए आटे में थोड़ा दूध डालकर गूंथ लें,पराठे सुपाच्य और स्वादिष्ट बनते हैं।
  3. अरहर की दाल को स्वादिष्ट बनाने के लिए टमाटर की बजाय अमचूर डालें फिर शुद्ध घी में ज़ीरा का तड़का लगाएं दाल स्वादिष्ट बनेगी।
  4. चावल की खीर बन जाने पर एक चम्मच गुलाब का शरबत डालें। खीर की रंगत भी सुंदर होगी और स्वाद भी बढ़ेगा।
  5. किसी भी सूखी सब्जी को बनाते हुए उसमें सौंफ पाउडर मिला दें। इससे सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी।
  6. आटा गूंथते समय घर के सदस्यों की संख्या के बराबर उतने ही चम्मच अलसी पाउडर और एक चम्मच सत्तू पाउडर डालकर सप्ताह मेंं दो बार खाएं,स्वाद और सेहत दोनों बनेंगी।

    और भी कुकिंग टिप्स और ट्रिक्स के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें-

5 ऐसे टिप्स जो बनाएं आपकी कुकिंग को आसान

ट्राई करें ये 5 स्मार्ट कुकिंग टिप्स आइडियाज़

फटे दूध को ऐसे करें इस्तेमाल…बढ़ेगा ज़ायका