Summary: दिवाली पर इन बॉलीवुड स्टार्स के घर होती है बड़ी पार्टी
दिवाली का त्योहार कुछ ही महीनों में आने वाला है, और इस त्योहार के साथ-साथ दिवाली पार्टियों का भी बड़ा उत्साह रहता है। जब बात बॉलीवुड की हो, तो कुछ ऐसे मशहूर सेलेब्रिटी होते हैं, जो हर साल अपनी दिवाली पार्टियों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।
Bollywood Diwali Party: कुछ ही महीनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है, और दिवाली के साथ-साथ उसकी पार्टियों का भी काफी चर्चा रहती है। अगर बॉलीवुड की बात करें, तो यहां कुछ ऐसे सेलेब्रिटी हैं जिनकी दिवाली पार्टियां हर साल बहुत खास होती हैं। इन पार्टियों में कई बड़े सेलेब्रिटी शामिल होते हैं और हर चीज़ बेहद शानदार होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कौन-कौन दिवाली पार्टी करता है और किसकी पार्टी सबसे ग्रैंड होती है? चलिए, जानते हैं इन शानदार पार्टियों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जो हर साल दिवाली के त्यौहार को खास बना देते हैं।
मनीष मल्होत्रा
मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के सबसे मशहूर फैशन डिज़ाइनरों में से एक हैं, और उनकी दिवाली पार्टी हर साल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट्स में गिनी जाती है। इस पार्टी में शाहरुख खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, जान्हवी कपूर जैसे बड़े सितारे शामिल होते हैं, और मीडिया में इसकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं।
थीम और डेकोरेशन
हर साल इस पार्टी का थीम ग्रैंड होता है, जिसमें ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का शानदार मेल देखने को मिलता है। दिवाली के खास रंग जैसे गोल्ड, रेड और मैरून इस्तेमाल होते हैं। पार्टी की डेकोरेशन में फूलों की झालर, लाइट्स और रंगोली की खूबसूरती होती है। अंदर महंगे झूमर, मोमबत्तियां और खुशबूदार कैंडल्स माहौल को खास बनाते हैं।
ड्रेस कोड

पार्टी का ड्रेस कोड ग्लैमरस और ट्रेडिशनल-विद-ए-ट्विस्ट होता है। महिलाएं अक्सर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन की साड़ी , हैवी लहंगे या मॉडर्न ब्लाउज़ पहनती हैं। जबकि पुरुष सिल्क कुर्ता, शेरवानी या वेलवेट जैकेट के साथ ट्रेडिशनल जूते पहनते हैं। गेस्ट अपने आउटफिट्स थीम के अनुसार ही चुनते हैं।
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी उनके मुंबई स्थित घर जलसा में होती है। यह बॉलीवुड की सबसे ग्रैंड पार्टियों में से एक मानी जाती है, जिसमें इंडस्ट्री के बड़े सितारे शामिल होते हैं।
थीम और डेकोरेशन
अमिताभ बच्चन की पार्टी के थीम में दिवाली के रंगों जैसे पीला, गुलाबी, ऑरेंज और ग्रीन का खूब इस्तेमाल होता है। घर की सजावट में खास तौर पर पीले और गुलाबी रंगों के फूल, दीयों की कतारें और रंग-बिरंगी लाइट्स शामिल होती हैं। फोटो सेशन के लिए अलग से कॉर्नर्स भी बनाए जाते हैं।
फूड मेन्यू
बिग बी के दिवाली पार्टी में खाने में नॉर्थ और गुजराती डिशेज शामिल होते हैं। पनीर टिक्का, दाल मखनी, पूड़ी-सब्ज़ी और मिठाइयों में रसगुल्ला और गुलाब जामुन भी सर्व की जाती है।
ड्रेस कोड
पार्टी का ड्रेस कोड ट्रेडिशनल होता है। महिलाएं सुंदर लहंगा या साड़ी पहनती हैं, और पुरुष शेरवानी या कुर्ता-पायजामा पहनते हैं
करण जौहर
करण जौहर की दिवाली पार्टी बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और फैशन-फॉरवर्ड पार्टियों में से एक है। करण की पार्टी में आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, भूमि पेडणेकर, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और कटरीना कैफ जैसे सेलेब्स भी शामिल होते हैं।
थीम और डेकोरेशन
यह पार्टी मॉडर्न और ट्रेडिशनल का कॉम्बो होती है। रंगों में गोल्ड, व्हाइट और पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल होता है। बात डेकोर की करे तो कैंडल्स, फेयरी लाइट्स और सुंदर फूलों का खास जगह होता है। घर को बहुत खूबसूरती से सजाया जाता है ताकि ग्लैमरस माहौल बने। करण की पार्टी में मेहमानों के लिए अलग-अलग तरह के गेम्स भी खेले जाते हैं।
फूड मेन्यू
फूड मेन्यू में इंडियन और इंटरनेशनल दोनों तरह के डिशेज होते हैं। पास्ता, पिज़्ज़ा के साथ-साथ पनीर टिक्का और मिठाई भी परोसी जाती हैं।
ड्रेस कोड
ड्रेस कोड में महिलाएं डिजाइनर साड़ी, लहंगा या कोई इंडो वेस्टर्न लुक कैरी करती हैं और पुरुष बंधगला या स्टाइलिश कुर्ता पहनते हैं।
अर्पिता खान शर्मा
सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी जगत के भी कई बड़े सितारे शामिल होते हैं।
थीम और डेकोरेशन
अर्पिता की पार्टी का थीम हरियाली के साथ दिवाली रंगों जैसे गोल्ड, रेड और ऑरेंज पर बेस्ड होता है। डेकोरेशन को काफी सिंपल और मिनिमल रखा जाता है, लेकिन फिर भी दिवाली की झलक साफ दिखाई देती है। घर को फूलों, दीप और लाइट्स से सजाया जाता है, साथ ही खुशबू के लिए अरोमा कैंडल्स भी लगाई जाती हैं।
फूड मेन्यू
खाने में पंजाबी और हैदराबादी डिशेज शामिल होते हैं, जैसे बिरयानी, मटन करी, मलाई कोफ्ता, खीर और जलेबी।
ड्रेस कोड
अर्पिता खान की दिवाली पार्टी का ड्रेस कोड पारंपरिक और इंडो-वेस्टर्न होता है। जहां महिलाएं लहंगा, साड़ी या शरारा पहनती हैं, वहीं पुरुष पैंट-शर्ट के साथ-साथ कुर्ता भी पहनते हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख और गौरी खान की दिवाली पार्टी उनके बंगले मन्नत में होती है, जो बेहद रॉयल और स्टाइलिश होती है।
थीम और डेकोरेशन
पार्टी का थीम गोल्ड, सिल्वर और व्हाइट रंगों पर बेस्ड होता है, जो पार्टी को ग्रेड बनाता है। डेकोरेशन में हजारों फेयरी लाइट्स, कैंडल्स और ताजे फूलों का इस्तेमाल होता है।
फूड मेन्यू
खाने में नॉर्थ इंडियन और मुग़लई डिशेज़ परोसी जाती हैं जैसे कबाब, बिरयानी, मलाई टिक्का, और मिठाइयों में रस मलाई, चॉकलेट मूस शामिल हैं।
ड्रेस कोड

महिलाएं डिज़ाइनर साड़ी या लहंगा पहनती हैं और पुरुष शेरवानी या बंधगला पहनते हैं।
अनिल कपूर
सुनीता और अनिल कपूर की दिवाली पार्टी परिवार और दोस्तों के बीच में होती है, जिसमें मस्ती और प्यार का माहौल रहता है।
थीम और डेकोरेशन
अनिल कपूर की पार्टी में ट्रेडिशनल दिवाली थीम अपनाई जाती है, जिसमें रंग-बिरंगी लाइट्स, दीयों की चमक, फूलों की सजावट और रंगोली शामिल होती है। म्यूज़िक और डांस के लिए अलग से जगह होती है।
फूड मेन्यू
फूड मेन्यू में पंजाबी, नॉर्थ इंडियन और राजस्थानी डिशेज़ होती हैं जैसे दाल बाटी चूरमा, बटर चिकन, छोले, जलेबी और रबड़ी।
ड्रेस कोड

महिलाएं गोटा-पट्टी वर्क वाले लहंगे या साड़ी पहनती हैं और पुरुष पारंपरिक कुर्ता-पायजामा या बंधगला में आते हैं।
