House Cleaning Hacks
House Cleaning Hacks

House Cleaning Hacks: हम में से ज्यादातर लोग घर की सफाई के लिए वही पुराने तरीके अपनाते हैं — झाड़ू, पोछा, और कभी-कभी डिटर्जेंट का सहारा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई या बाथरूम में रखी कुछ आम चीज़ें भी सफाई के लिए कमाल कर सकती हैं? जी हां, कुछ ऐसे भी ट्रिक्स हैं जो सुनने में थोड़े अजीब लग सकते हैं, लेकिन असल में बेहद कारगर हैं। नीचे हम 8 ऐसे क्लीनिंग हैक्स लेकर आए हैं, जो न केवल कारगर हैं बल्कि आपको समय और मेहनत दोनों की बचत करेंगे।

टुथपेस्ट से बाथरूम की टाइलें चमकाएं

टुथपेस्ट सिर्फ दांतों के लिए ही नहीं, बल्कि बाथरूम की टाइलों के लिए भी किसी जादू से कम नहीं है। बस एक पुराना टूथब्रश लें, थोड़ा टुथपेस्ट लगाएं और टाइल के जॉइंट्स पर रगड़ें। चंद मिनटों में आपको फर्क दिखने लगेगा। सफेद टाइल्स पर जमा काली गंदगी हटाने के लिए ये तरीका बहुत ही कारगर है।

सिरका और बेकिंग सोडा से सिंक क्लीन करें

रसोई का सिंक अगर बदबू कर रहा है या जंग लगने लगा है, तो घबराएं नहीं। एक कप बेकिंग सोडा और आधा कप सिरका डालें। झाग बनने लगेगा — यही प्रक्रिया गंदगी को ढीला करती है। 10 मिनट बाद गर्म पानी डालें और आपका सिंक नए जैसा चमक उठेगा।

अख़बार से शीशे साफ करें

कई लोग शीशे साफ करने के लिए कपड़े या पेपर टॉवेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमें अक्सर धब्बे रह जाते हैं। इसकी जगह पुराना अख़बार लें और थोड़ा सा सिरका स्प्रे करें। फिर अख़बार से पोछें। ना तो धब्बे रहेंगे और ना ही धूल चिपकेगी।

ब्रेड स्लाइस से कांच के टुकड़े समेटें

अगर गलती से कांच टूट जाए, तो झाड़ू से सब कुछ नहीं उठता। छोटे-छोटे टुकड़े रह जाते हैं जो खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे में एक ताज़ा ब्रेड स्लाइस लें और उससे फर्श पर दबाव डालते हुए कांच के टुकड़े समेटें — ब्रेड उन्हें चिपका लेती है।

आलू से बर्तन की जंग हटाएं

अगर आपके स्टील या लोहे के बर्तन पर जंग लग गई है तो चिंता की बात नहीं है। एक कटा हुआ आलू लें, उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा या नमक लगाएं और जंग लगी जगह पर रगड़ें। आलू में मौजूद ऑक्सालिक एसिड जंग को हटाने में मदद करता है।

कॉफी से फ्रिज की बदबू दूर करें

अगर फ्रिज खोलते ही अजीब सी बदबू आती है, तो उसमें एक छोटी कटोरी में कॉफी बीन्स या इस्तेमाल की गई कॉफी पाउडर रख दें। कॉफी की महक बदबू को सोख लेती है और आपका फ्रिज ताज़ा लगने लगता है।

नींबू और नमक से कटिंग बोर्ड साफ करें

लकड़ी या प्लास्टिक के कटिंग बोर्ड में गंध और दाग़ लग जाते हैं। एक नींबू को काटें, उस पर नमक छिड़कें और कटिंग बोर्ड पर रगड़ें। ये तरीका न सिर्फ दाग हटाता है बल्कि बैक्टीरिया को भी खत्म करता है।

हेयर ड्रायर से पानी के धब्बे हटाएं

लकड़ी के फर्नीचर या टेबल पर अगर पानी के ग्लास से रिंग बन गई हो, तो उसे रगड़ने की ज़रूरत नहीं। एक हेयर ड्रायर लें और उसे धब्बे वाली जगह पर घुमाएं। गर्म हवा से लकड़ी में भरा नमी सूख जाती है और दाग़ गायब हो जाता है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...