90 के दशक की सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है प्रीति जिंटा। प्रीति जिंटा ने अपने डिंपल, एक्टिंग और कमाल के आउटफिट्स से सबका दिल जीता है। 90s से लेकर अभी तक प्रीति सबकी फेवरेट रही है। हालांकि अभी उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली है लेकिन उनके स्टाइल्स अभी तक आउट डेटेड नहीं हुए है। वहीं प्रीति जिंटा के कुछ आउटफिट्स ऐसे भी है जिन्हे लोग आज भी पहनना पसंद करते है। उनकी स्माइल की तरह ही उनके आउटफिट्स भी कभी आउटडेटिड नहीं हुए।

 

आपको बता दें कि, प्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। फिल्म इंडस्ट्री से अलग होने के बाद भी उनके लाखों फॉलोवर्स है और वो अपने फैन्स के साथ हमेशा कनेक्ट रहती है। वहीं आज हम आपको प्रीति के कुछ आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे है। साथ ही हम यह भी बताएँगे कि प्रीति ने ये ऑउटफिट किस मूवी में पहना था। इन ड्रेसेस को लड़कियां आज भी पहनना पसंद करती है और लड़के भी इन आउटफिट्स पर अपना दिल दे बैठते है।

 

वाइट सूट

फूलों के बगीचे के बीच प्रीति जिंटा ने वाइट कलर का सूट कैरी किया है और साथ ही येल्लो कलर का दुप्पटा इसके साथ पेअर किया है। यह ट्रेंड आज भी चलता है और लड़किया वाइट पटियाला पर आज भी जान देती है। इसमें कोई दो मत नहीं है कि प्रीति इस सूट में बहुत सुन्दर लग रही है। साथ ही शाहरुख खान की जोड़ी उनके साथ इस मूवी में काफी जच रही है। वैसे तो आप जान ही चुके होंगे कि यह सूट प्रीति ने किस मूवी में पहना था। जी हां इसका जवाब है वीर-ज़ारा।

 

पिंक मिनी ड्रेस

अब बात करते है “कोई मिल गया” मूवी की पिंक मिली ड्रेस की। फैशन ब्लॉगर्स और एक्ट्रेसेज़ भले ही आज स्लिपलेस ड्रेस पहन कर कूल बन रही हों लेकिन प्रीति ज़िंटा ने ये ट्रेंड 18 साल पहले ही कर चुका है। इस पिंक फिटेड मिनी ड्रेस को पहनने का सपना ना जाने हम में से कितनी ही लड़कियों ने देखा होगा। वैसे अगर आज भी इसे पहनने का मौका हमें मिले तो हमें कोई हर्ज नहीं है। यह ड्रेस आज भी उतने ही चर्चा में बानी रहती है जितने प्रीति के डिंपल।

 

ब्लैक मैक्सी ड्रेस

प्रीति जिंटा की ये ड्रेस भी फिल्म ‘कोई मिल गया’ में ही पहनी थी। इसके साथ ही इस ड्रेस पर प्रीति को काफी पोस्टर्स पर फीचर किया गया था। जिस वजह से ये लोगों को बहुत अच्छे से याद है। इस ड्रेस में किसी तरह का तामझाम नहीं है बस एक सिंपल सी ब्लैक स्ट्रैपी ड्रेस है। इस ड्रेस को अनगिनत मौकों पर पहना जा सकता है। कॉलेज के कॉनवोकेशन से दोस्त की कॉकटेल तक, ये स्ट्रैपी ड्रेस कई मौकों के लिए परफेक्ट है।

 

लॉन्ग स्कर्ट और कुर्ती

लॉन्ग स्कर्ट और कुर्ती यह आज भी काफी ट्रेंड में है लेकिन इस ट्रेंड को प्रीति पहले ही फॉलो कर चुकी है। आपको बता दें कि, फिल्म लक्ष्य में प्रीति ने एक पत्रकार का किरदार निभाया था और इस फिल्म में उनका लुक बहुत ही अलग था। प्रीति पूरी फिल्म में काफी बोहो-इंस्पायर्ड लुक्स में नज़र आईं थी। साथ ही इस फिल्म से इनका लॉन्ग स्कर्ट्स और कुर्ती का कॉम्बो बेहद कमाल था जिसे आज भी पहना जा सकता है।

 

प्लेड ट्यूब और बेरे लुक

सलाम नमस्ते इस फिल्म का नाम तो आपने सुना ही होगा। आपको बता दें कि, ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया में बेस्ड थी इसलिए स्टाइलिंग टीम ने प्रीति को स्टाइल करने में काफी क्रिएटिव आज़ादी ली थी। फिल्म में प्रीति ने एक कमाल का लुक कैरी किया था, प्रीति ने डेनिम के साथ प्लेड ट्यूब टॉप और बेरे का ये कॉम्बो पहना था। जो लोगों को आज भी काफी पसंद आता है।

 

डेनिम स्कर्ट लुक

सलाम नमस्ते में प्रीति ने कई ब्यूटीफुल ऑउटफिट्स को कैरी किये थे लेकिन उनके कुछ ऐसे ऑउटफिट है जो आज भी काफी सुर्खियों में है। सलाम नमस्ते से प्रीति का एक और आयकॉनिक लुक है उनका ये रेड ऑल्टर क्रॉप टॉप और डेनिम वॉन डच स्कर्ट। इस आउटफिट में प्रीति बेहद फिट और ग्लैमरस लगीं थी। अगर आप किसी वोकेशन में जाना चाहते है और ऑउटफिट सर्च कर रहे है तो यह ऑउटफिट आप कैरी कर सकती है।

 

ब्लैक टाई-अप टॉप

 

2000 के दशक की हिट मूवी “कल हो ना हो” में भी प्रीति का लुक काबिलेतारीफ था। वहीं इस मूवी का गाना ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’ भी काफी फेमस हो गया था। वहीं यह गाना फिल्म की रिलीज़ से पहले ही एक पार्टी एंथम बन चुका था। इस गाने में प्रीति ने ये टाई-अप डीटेलिंग वाला सेक्सी टॉप पहना था। इनका ये ब्लैक-ऑन-ब्लैक लुक आज भी सुपरहिट है।

 

यह भी पढ़े। 
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com