Kangana Manali House: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रानौत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने धाकड़ अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। यह एक्ट्रेस केवल पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी सुपर हिट हैं। उनके घर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंगना रियल लाइफ में भी लग्जूरियस लाइफ जीती हैं। तो चलिए आज हम कंगना के हिल स्टेशन वाले घर की सैर करेंगे, जहां उनके घर की विंडो से ही बर्फीली पहाड़ियों दिखाई देती हैं। अक्सर ही वह यहां अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखी जाती हैं।
वादियों के गोद में में बसा है यह लग्ज़री पैलेस
मनाली की गोद में बना अभिनेत्री का घर बेहद शानदार है और उन्होंने इसे स्पेशल इंटीरियर से तैयार करवाया है। पेड़ों और पहाड़ियों के बीच कंगना रनौत का मनाली वाला हाउस मोनोक्रोम लुक में डिजाइन्ड है। उनका यह ड्रीम हाउस व्हाइट और ग्रे कलर के कांबिनेशन में दिखाई देता है।
उनका यह सपनों का घर यूरोपियन वाइब देता है। कंगना का मनाली वाला घर दो मंजिला है, जिसमें कई मास्टर बेडरुम्स हैं। वॉल से लेकर सीलिंग तक, घर का इंटीरियर काफी शानदार है। इस घर के हर कोने में रखा फर्नीचर रॉयल नजर आता है।
रॉयल लिविंग रूम
बॉलीवुड की क्वीन के घर का लिविंग रूम रस्टिक फर्नीचर और वुडन फ्लोरिंग से डेकोरेट किया गया है। इसके पीछे एक बड़ा सा फायर प्लेस भी है, जो उनके घर को अधिक ठंड में गरम बनाने में मदद करता है। यहां आपको वॉल पर हिमाचली कला देखने को मिल जाएगी। दीवारों पर टंगी हैंडमेड पेंटिंग्स भी इस जगह को खास बनाती है। लिविंग एरिया में ब्राउन कलर का सोफा, एंटीक शो पीस और झूमर जैसी चीजें इसको और भी रॉयल बनाती हैं।
किचन और डायनिंग एरिया
उनका मॉडर्न किचन ट्रेडिशनल स्टाइल में डिजाइन किया गया है, जिसमें वुडन केबिनेट्स, ओपन शेल्व्स है, जो वॉर्म फील कराते हैं। वहीं, डायनिंग एरिया में बड़ा सा वुडन टेबल मौजूद है, जहां पर बैठकर बाहर की बर्फीली पहाड़ियों का पूरा नजारा कैद किया जा सकता है। यह एक सपने जैसा नजर आता है।
रॉयल लुक वाले बेडरूम्स
कंगना के घर में 8 बेडरूम्स हैंं, जिन्हें अलग-अलग थीम के साथ डेकोरेट किया गया है। रॉयल बेड्स, विंटेज लाइटिंग और वुडन पैनलिंग उनके घर के हर कमरे को एक रॉयल लुक देते हैं। इसके साथ ही कमरों की बालकनी से आने वाली सूरज की पहली किरण और हल्की-हल्की ठंडी हवा आत्मा को छू जाती है।
चिलिंग और रीडिंग एरिया
एक्ट्रेस ने अपने घर में छोटी-मोटी पार्टी और गैदरिंग के लिए एक रीडिंग और चिलिंग एरिया भी बनवाया है, जो कांच से कवर्ड है। इसके अंदर लगी नेचुरल लाइट्स काफी ग्लैमरस ग्लैम और क्लासी लुक देती है। इस एरिया में बेहतरीन सोफे हैंं जिन पर आराम से रीडिंग की जा सकती है और फोटोज खिंचवाने के लिए तो यह स्पेस एकदम बेस्ट है। बड़े-बड़े कार्पेट और झूमर इस जगह को रॉयल टच देते हैं। इसके अलावा कंगना ने अपने घर में एक स्पेस ड्रेसिंग एरिया के लिए भी रखा है, जो बेहद शानदार है और सर्दी के मौसम का पूरा ख्याल रखते हुए उन्होंने हर कोने में हीटर लगवाए हैं, जिससे गर्माहट बनी रहे।
मंत्र मुग्ध कर देने वाला आउटडोर सीटिंग एरिया
घर के अंदर ही नहीं आउटडोर एरिया पर भी कंगना ने काफी फोकस रखा है। बाहर उन्होंने एक सिटिंग एरिया बनवाया है, जहां बेहतरीन चेयर और लकड़ी वाले झूले लगे हैं। चाय की चुस्कियों के साथ यहां से पहाड़ों का नजरा लिया जा सकता है। इस जगह को देखकर ऐसा लगता है जैसे हम सपनों की दुनिया में आ गए हैं।
