Face Packs for Open Pores: यदि आपके चेहरे पर रोमछिद्र खुले हैं, तो यह स्किन की एक आम समस्या हो सकती है। इससे स्किन डल और नजर आती है। इसकी वजह ज्यादा स्किन पर ज्यादा तेल का नजर आना और उम्र नजर आने की समस्या हो सकती है। हालांकि, आप रोमछिद्रों को पूरी तरह से मिटा नहीं सकते हैं, लेकिन आप सही तरह से स्किन की देखभाल के साथ इन्हें कम कर सकते हैं। यहां 6 असरकारक फेस पैक दिए गए हैं, जो स्किन को टाइट करने और खुले रोमछिद्रों को नैचुरल तरीके से कम करने में मदद करते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी तेल को सोखने वाले गुणों के लिए जानी जाती है, जो रोमछिद्रों को खोलने और सिकोड़ने में मदद करती है।
इंग्रेडिएंट्स
2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
कैसे बनाएं
इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं। अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। बाद में ठंडे पानी से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
अंडे का सफेद भाग और नींबू का फेस पैक
अंडे का सफेद वाला हिस्सा स्किन को टाइट करता है, जबकि नींबू इसे साफ और चमकदार बनाने में मदद करता है।
इंग्रेडिएंट्स
1 अंडे का सफेद भाग और 1 चम्मच नींबू का रस
कैसे बनाएं
अंडे के सफेद भाग को फेंटें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह सूखने दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। स्मूद और सॉफ्ट स्किन के लिए हफ्ते में एक बार लगाएं।
एलोवेरा और खीरा का पैक

एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और खीरा रोमछिद्रों को रिलैक्स करके टाइट करता है।
इंग्रेडिएंट्स
2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच खीरा का रस
कैसे बनाएं
दोनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। बाद में ठंडे पानी से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए रोजाना इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
ओटमील और दही का फेस पैक
ओटमील माइल्ड एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है और दही स्किन को टाइट करने और चमकाने में मदद करता है।
इंग्रेडिएंट्स
2 बड़े चम्मच ओटमील और 1 बड़ा चम्मच दही
कैसे बनाएं
ओटमील को बारीक पीस कर दही में मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर बराबर से लगाएं और धीरे से मालिश करें। 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। स्मूद स्किन के लिए इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
टमाटर और शहद का फेस पैक

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट और नैचुरल एस्ट्रिंजेंट पाए जाते हैं और शहद स्किन हाइड्रेट करता है।
इंग्रेडिएंट्स
1 छोटा मैश किया हुआ टमाटर और 1 चम्मच शहद
कैसे बनाएं
टमाटर के पल्प को शहद के साथ मिलाकर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस पैक को हफ्ते में में तीन बार लगाएं।
ग्रीन टी और चावल के आटे का फेस पैक
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन के टेक्सचर को बेहतर बनाते हैं, जबकि चावल का आटा स्किन को एक्सफोलिएट और रोमछिद्रों को टाइट करता है।
इंग्रेडिएंट्स
2 बड़े चम्मच उबली हुई ठंडी ग्रीन टी और 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
कैसे बनाएं
दोनों चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए गुनगुने पानी से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में में दो बार इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
