Masks for Open Pores
Open Pores

ओपन पोर्स की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये बेस्ट फेस पैक

तेज धूप, गंदगी और प्रदूषण की वजह से लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसका प्रभाव आपकी स्किन पर देखने को मिलता है। चेहरे पर ओपन पोर्स का द‍िखना एक कॉमन प्राबलम बन गया है, जो हमारी लाइफ के भले ही कोई खतरा ना हो, पर इससे कॉन्‍फ‍िडेंस जरूर इफ़ेक्ट होता है। ओपन पोर्स का समय पर इलाज करना जरूरी होता है।

Masks for Open Pores: तेज धूप, गंदगी और प्रदूषण की वजह से लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसका प्रभाव आपकी स्किन पर देखने को मिलता है। चेहरे पर ओपन पोर्स का द‍िखना एक आम समस्या बन गई है, इसका असर हमारी जिंदगी पर होता है और इससे हमारा आत्मविश्वास भी प्रभावित होता है। अगर समय रहते इस समस्या का इलाज नहीं किया गया, तो ये आपकी त्वचा को लूज और सैगी बनाते हैं। इससे आपकी त्वचा पर समय से पहले बुढ़ापा झलकने लगता है। हालांकि, ऑयली स्किन में ये पोर्स काफी बड़े नजर आते हैं और स्किन खुरदुरी नजर आने लगती है। यह कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे के ओपन पोर्स कम कर सकते हैं।

2 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी लें और एक चम्‍मच गुलाब जल। इन्‍हें अच्‍छी तरह से मिला कर पेस्‍ट बना लें। अपने चेहरे पर इसे लगाएं और 15 से 20 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें। सूख जाने पर सादा पानी या हल्‍के गुनगुने पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी अपने तेल सोखने वाले गुणों के लिए जानी जाती है, जो रोमछिद्रों को खोलने और त्वचा को कसने में मदद करती है।

एक वाइट अंडे का सफेद वाला भाग लें और उसमें एक चम्‍मच नींबू का रस म‍िल दें। इन दोनों को अच्‍छे से म‍िक्‍स करें। अब ये घोल चेहरे पर लगाएं। खासतौर से जहां ओपन पोर्स हैं। 15 म‍िनट के ल‍िए इसे छोड़ दें और उसके बाद ठंडे पानी से धा लें। अंडे का सफेद भाग त्वचा को कसने और रोमछिद्रों को छोटा करने में मदद करता है, जबकि विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस त्वचा में चमक लाता है।

Masks for Open Pores
Tomato pack

एक पका हुआ टमाटर लें और उसे पीस लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें। 15 से 20 म‍िनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। टमाटर में लाइकोपीन और कसैले गुण होते हैं जो रोमछिद्रों को सिकोड़ने और अतिरिक्त तेल उत्पादन को कम करने में मदद करते हैं।

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 1 बड़ा चम्मच खीरे का रस लें। एलोवेरा जेल और खीरे के रस को मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। ठंडे पानी से धो लें। एलोवेरा त्वचा को आराम पहुंचाता है और नमी देता है, जबकि खीरे का रस प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट के रूप में कार्य करता है, जो रोमछिद्रों को बंद करने और त्वचा को तरोताजा करने में मदद करता है।

Papaya Face Mask
Papaya Face Mask

ओपन पोर्स के लिए आप पपीता फेस मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पपीता सेहत के लिए तो फायदेमंद होता ही है, यह त्वचा से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है। चेहरे के गड्ढे भरने के लिए आप पपीता को मैश करके लगा सकते हैं। इसके लिए आप पका हुआ पपीता लें। इसे अच्छी तरह मैश कर लें और फिर अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...