Fengshui Elephant Tips: हिंदू धर्म शास्त्रों में हाथी को पवित्र और पूजनीय माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, हाथी गणेश जी का प्रतीक और देवी लक्ष्मी का सेवक है। हाथियों में सबसे अधिक चर्चा स्वर्ग के राजा इंद्र के ऐरावत हाथी की होती है। हिंदू धर्म के अलावा बौद्ध धर्म और चीनी शास्त्रों में हाथी को सफलता का प्रतीक माना गया है। चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार, सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और नकारात्मक ऊर्जा का नाश करने के लिए फेंगशुई हाथी को घर में रखना शुभ माना गया है। सही दिशा और सही स्थान पर फेंगशुई हाथी रखने से व्यक्ति को सुख समृद्धि, खुशहाली, वैभव और सफलता प्राप्त होती है। आज हम जानेंगे कि घर में किस दिशा में फेंगशुई हाथी रखने से व्यक्ति को तरक्की और सम्पन्नता मिलती है और हाथी की सूंड की कौनसी मुद्राएं प्रभावशाली हैं।
घर में फेंगशुई हाथी रखने के लाभ

वैदिक काल से ही हाथी को व्यक्ति की खुशहाली का प्रतीक माना गया है। बौद्ध धर्म शास्त्रों के अनुसार, सपने में खुद को हाथी की सवारी करते हुए देखने का अर्थ है कि व्यक्ति को समाज में मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा मिलने वाली है। घर की उत्तर और दक्षिण दिशा में लाल रंग का हाथी रखने से व्यक्ति को ऊंचे पद की प्राप्ति होती है और आर्थिक उन्नति भी होती है। उत्तर दिशा में हाथी रखने से कार्य सिद्धि होती है। ज्योतिषशास्त्र में चांदी से बना हाथी विशेष रूप से प्रभावी माना गया है।
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में चांदी से बना हुआ हाथी रखने से व्यक्ति के कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं और व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। व्यापार में धन लाभ प्राप्त करने के लिए चांदी से बन हुए हाथी को लाल कपड़े में लपेट कर तिजोरी में रखना चाहिए। सफेद रंग के हाथी को घर में रखने से व्यक्ति को धन वैभव की प्राप्ति होती है। सफेद हाथी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है।
पति पत्नी के कमरे की उत्तर दिशा में पीतल से बना हाथी का जोड़ा आमने सामने की तरफ मुंह करके रखना चाहिए। ऐसा करने से पति पत्नी का आपसी प्रेम बढ़ता है और गृह कलेश से छुटकारा मिलता है। घर के मुख्य द्वार पर सूंड उठाए हाथी की तस्वीर या मूर्ति रखने से परिवार के सभी सदस्यों को सफलता प्राप्त होती है। पढ़ाई के प्रति बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने के लिए बच्चों के कमरे में भी सूंड ऊपर उठाए हाथी की तस्वीर या फेंगशुई प्रतीक रखने से बच्चों को मानसिक तनाव में राहत मिलती है। घर के लिए कभी भी काले रंग का फेंगशुई हाथी न खरीदें, काले रंग का हाथी घर में नकारात्मकता बढ़ाता है। सूंड में क्रिस्टल बॉल पकड़े हुए हाथी की तस्वीर या मूर्ति घर के लिए श्रेष्ठ होती है।
हाथी की सूंड की मुद्राओं का प्रभाव

फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, ऊपर सूंड उठाए हाथी अच्छे भाग्य और सुख शांति का प्रतीक होता है। हाथी की झुकी हुई सूंड जीवन की समस्याओं से लड़ने के साहस और व्यक्ति के दीर्घायु जीवन का संकेत होती है। जिन मूर्तियों में हाथी अपने पिछले पैरों पर खड़े होकर सूंड ऊपर उठाए रहते हैं, ऐसी मूर्तियां घर में रखने से व्यक्ति को मानसिक शांति और तनाव से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है।
यह भी पढ़ें: शमी के पौधे के पास भूलकर भी ना रखें ये चीजें, वरना हो सकते हैं कंगाल: Shami Vastu Tips
