"द केरल स्टोरी" को देखने के बाद धीरेंद्र शास्त्री लिखेंगे किताब, 5 दिन के एकांतवास की बात कही: Dhirendra Krishna Shastri
Dhirendra Krishna Shastri

Dhirendra Krishna Shastri : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव के रहने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह अपनी चमत्कारी सिद्धियों की वजह से तो चर्चाओं में रहते ही हैं। लोग उनकी कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से आते हैं। अभी उनकी उम्र 26 साल है और आज वह लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनके पास बालाजी की असीम कृपा है। जिसके चलते उन्हें कई तरह की सिद्धियां प्राप्त हुई है। वह लोगों के मन की बात आसानी से पढ़ लेते हैं।

इन दिनों वह मंदसौर में कथा कर रहे हैं। ऐसे में आज हुई कथा में उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है। बता दे, द केरल स्टोरी फिल्म देखने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किताब लिखने का फैसला किया है। इसकी घोषणा उन्होंने मंदसौर में हो रही कथा के मंच से की है। इस किताब को लिखने के लिए वह 5 से 6 दिन के लिए एकांतवास पर जाने वाले हैं। इतना ही नहीं आज मंच पर वीरेंद्र शास्त्री ने किताब लिखने के बाद का प्लान भी बताया है।

क्यों लिख रहे हैं पुस्तक

Dhirendra Krishna Shastri

जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा मंच से कहा गया है कि द केरल स्टोरी में पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है? अब तक यह बच्चों को भी नहीं पता है कि सनातन धर्म क्या है। हम एक छोटी सी पुस्तक लिख रहे हैं जो सनातन धर्म के बारे में होगी। यह पुस्तक सभी बच्चों तक और स्कूलों में पहुंचाई जाएगी ताकि इस पुस्तक के द्वारा बच्चों को सनातन धर्म की जानकारी दी जा सके।

एकांतवास की कही बात

इस पुस्तक को लिखने के लिए वह 5 दिन की छुट्टी भी लेंगे। जिसमें वह एकांतवास में जाकर इस किताब को लिखेंगे। इस घोषणा करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से पूछा कि क्या यह निर्णय ठीक है या नहीं? लोगों ने भी उनका साथ देते हुए कहा कि हां गुरुजी यह बिल्कुल ठीक है। गौरतलब है कि सनातन धर्म पर लिखी जाने वाली इस किताब से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को सनातन धर्म के बारे में बताना चाहते हैं।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...