शमी के पौधे के पास भूलकर भी ना रखें ये चीजें, वरना हो सकते हैं कंगाल: Shami Vastu Tips
shami tree direction at home

Shami Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर में पौधे रखने का बहुत ही महत्व बताया गया है। ऐसे ही कुछ पौधों का खास महत्व है। पेड़ पौधों में ऐसी ऊर्जा होती है, जो घर में सकारात्मक उर्जा पैदा करके नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं। वहीं अगर इनका रख-रखाव सही से ना किया जाए या इनसे जुड़ी छोटी सी गलती नकारात्मक ऊर्जा का भी कारण बन सकती है। इसी तरह घर में शमी का पौधा लगाना भी बहुत ही शुभ माना गया है।

यह भी देखें-रात को सोने से पहले लगाएं ये चीजें, बढ़ जाएगा चेहरे का नूर: Night Skin Care Tip

इसे नियम के साथ रखने और सही दिशा में लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। शास्त्रों में शमी के पौधे को शनिदेव का पौधा माना जाता है। ऐसी भी मान्यताएं हैं कि इसे सही दिशा में लगाकर शनिदेव की बुरी दृष्टि से बचा जा सकता है। घर में शमी का पौधा लगाने से भगवान शिव की भी कृपा प्राप्त होती है।

मान्यताएं कहती हैं कि शिवजी को शमी अति प्रिय है। वहीं अगर घर में शमी का पौधा है, तो खास बातों का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है। अगर आप शमी के पौधे के पास कुछ खास चीजों को रखते हैं, तो इससे आपको भारी नुकसान हो सकता हैं। इनकी वजह से आपको धन हानि भी हो सकती हैं। आइए आज आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें भूल से भी शमी के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए।

कूड़ा-कचरा ना रखें

Shami Vastu Tips
where to keep shami tree in house

भगवान का वास हमेशा एक साफ सुथरी जगह पर होता है। ऐसे में आपको भूलकर भी शमी के पौधे के पास कूड़ा-कचरा नहीं रखना चाहिए। आपकी इस भूल से शनिदेव रुष्ट हो सकते हैं। शनिदेव के रुष्ट होने से आपके जीवन में भारी संकट आ सकते हैं। इस पौधे का सीधा संबंध शनिदेव से माना जाता है, ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखें।

जूते-चप्पल रखें दूर

घर में जहां भी आपने शमी का पौधा रखा है, उस स्थान पर जूते-चप्पल रखने की भूल ना करें। माना जाता है कि जूते-चप्पल के माध्यम से घर में नकारात्मकता आती है। ऐसे में शमी के पौधे के पास गंदे जूते-चप्पल रखना आपके लिए और भी बुरा साबित हो सकता है। इस गलती के चलते आपको शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। इसकी वजह से आपकी समृद्धि रुक सकती है। साथ ही काम बनते-बनते रुकने लगेंगे।

साथ में ना लगाएं तुलसी का पौधा

shami plant with tulsi plant vastu direction
shami plant with tulsi plant vastu direction

ऐसे तो तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना गया है। इससे घर में सकारात्मकता आती है, लेकिन अगर इसे आप शमी के पौधे के साथ लगाते हैं, तो इसकी वजह से आपके जीवन में मुसीबते आ सकती हैं। दरअसल जिस तरह शिवजी को शमी अति प्रिय है, वैसे ही शिवजी की पूजा में तुलसी वर्जित है। ऐसे में आपको इन दोनों पौधों को साथ में लगाने की गलती नहीं करनी चाहिए। इन्हें आप घर के अलग-अलग हिस्सों में लगा सकते हैं।

बाथरूम के पास न रखें

शमी के पौधे को बाथरूम के पास ना रखें। इसके साथ ही इसे कभी भी किचन के आस-पास नहीं लगाना चाहिए। इसे मांस-मदिरा वाले स्थान से भी दूर रखना चाहिए। ध्यान रहे शमी के पौधे को बाथरूम से कम से कम 5 फिट की दूरी पर ही रखें।

कहां लगाएं शमी का पौधा

shami plant vastu direction
shami plant vastu direction

शमी के पौधे को हमेशा घर के मुख्य द्वार के पास ऐसे स्थान पर रखें, जहां से घर से निकलते समय शमी का पौधा आपके दाहिने हाथ की तरफ हो। इसे आप पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं। इस दिशा को शमी के लिए शुभ माना गया है।