जब बच्चों के साथ मूवी जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप बच्चों के साथ पहली बार मूवी देखने जा रहे हैं तो इसके लिए इन छोटी छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें ताकि आपका परिवार अच्छे से मूवी का लुफ्त उठा सकेI

Parenting Tips: पेरेंट्स के लिए अपने बच्चे के साथ पहली बार मूवी देखने जाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि उन्हें नहीं पता होता है कि सिनेमा हॉल के अन्दर उनका बच्चा कैसे व्यवहार करेगाI पेरेंट्स के दिमाग में कई तरह की बातें आती हैं जैसे पता नहीं मूवी देख कर कहीं उनका बच्चा डर ना जाए, बीच मूवी में ही घर चलने की जिद ना करने लगे, सिनेमा हॉल के अन्दर ही सोने की डिमांड ना कर दे, इसलिए वे बच्चों के साथ मूवी देखने जाने से बचते हैंI लेकिन अगर पेरेंट्स कुछ छोटी छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें तो इस पल को खूबसूरत व आरामदायक बनाया जा सकता हैI

सही मूवी का चुनाव करें

right movie
right movie

आप अपने बच्चे के साथ पहली बार मूवी देखने जा रहे हैं तो मूवी का चुनाव ध्यानपूर्वक करेंI कोशिश करें बच्चे को एनिमेटेड या कार्टून मूवी ही दिखाने लेकर जाएँI अगर एनिमेटेड मूवी ना मिले तो आप जो भी फिल्म दिखाने ले जा रहे हैं उसका ट्रेलर पहले खुद देख लें, इसके बाद ही बच्चों को फिल्म दिखाएँI

मूवी देखने के लिए दिन का समय चुनें

noon time
noon time

बच्चों को जब भी मूवी दिखाने लेकर जाएँ तो हमेशा कोशिश करें कि उन्हें दिन के समय ही लेकर जाएँI अगर आप रात के समय लेकर जाएंगे तो बच्चे सिनेमा हॉल में ही सो जाएँगे और मूवी का मज़ा नहीं ले पाएंगेI

बच्चों को आरामदायक कपड़ें पहना कर ले जाएं

comfortable clothes
comfortable clothes

ये सबसे जरूरी है कि बच्चों को मूवी दिखाने ले जाएँ तो उन्हें आरामदायक कपड़ें पहना कर लेकर जाएंI क्योंकि अगर वे आरामदायक महसूस नहीं करेंगे तो सिनेमा हॉल के अन्दर ही चिड़चिड़ा व्यवहार जरूर करेंगेI   

इंटरवल के अलावा बीच में भी वॉशरूम जरूर लेकर जाएँ

washroom
washroom

इंटरवल के अलावा भी बच्चे से बीच बीच में पूछते रहें कि उसे वाशरूम तो नहीं जाना है, क्योंकि फिल्म देखने के दौरान बच्चों को याद नहीं रहता और वे सीट पर ही सूसू कर देते हैं, इसलिए आप बीच बीच में उनसे जरूर पूछते रहेंI

बच्चे के लिए भी टिकट जरूर लें

Kids movie
Kids movie

कई पेरेंट्स ऐसा सोचते हैं कि उनका बच्चा छोटा है, उसके लिए अलग सीट की क्या जरूरत हैI वे बच्चे को गोद में बिठा कर फिल्म देख लेंगे, क्यों बेकार में बच्चे के लिए टिकट लेकर पैसे बर्बाद करेंI पर अन्दर जाने के बाद सबको सीट पर बैठा देख कर बच्चे भी अलग सीट की डिमांड करने लगते हैं और अगर उन्हें अलग सीट ना मिले तो रोना शुरू कर देते हैंI इसलिए जरूरी है कि जब आप उन्हें मूवी दिखाने ले जा रहे हैं तो उनके लिए भी सीट जरूर लें ताकि वे अच्छे से मूवी देखने का मज़ा ले सकेंI 

मूवी के दौरान पॉपकॉर्न जरूर आर्डर करें

popcorn
popcorn

मूवी के दौरान पॉपकॉर्न आर्डर करना ना भूलें क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते तो जब बच्चे दूसरों को खाते देखेंगे तो इसकी डिमांड जरूर करेंगेI कुछ बच्चे तो ऐसे भी होते हैं कि अगर उन्हें तुरंत खाने को ना मिले, तो रो-रो कर आसपास के लोगों का  बुरा हाल कर देते हैंI इसलिए समय से पॉपकॉर्न जरूर लेकर आएंI