Distance in relationships somewhere causes you mental and emotional pain.
Organize retirement party for parents in low budget

बजट है कम तो पेरेंट्स के लिए ऐसे रखें रिटायर्मेंट पार्टी

बच्चों की यह जिम्मेदारी होती है कि जब उनके पेरेंट्स नौकरी से रिटायर हों, तो वे अपने पेरेंट्स को इमोशनली सपोर्ट करें और उनके लिए रिटायर्मेंट पार्टी रखें, वे भी कम बजट में ताकि वे खुश होने के साथ-साथ पैसों की चिंता ना करेंI

Retirement Party for Parents: पेरेंट्स जब अपनी नौकरी से रिटायर होते हैं तो उनके लिए वह पल काफी इमोशनल होता हैI वे भावुक तो होते ही हैं, साथ ही उन्हें इस बात की भी चिंता होती है कि कल से उन्हें अब ऑफिस नहीं जाना है, ऐसे में वे अब घर पर बैठ कर क्या करेंगेI उन्हें मन में इस बात का भी डर रहता है कि कहीं बच्चे अब उन्हें बोझ ना समझने लगेंI इसलिए बच्चों की यह जिम्मेदारी होती है कि जब उनके पेरेंट्स नौकरी से रिटायर हों, तो वे अपने पेरेंट्स को इमोशनली सपोर्ट करेंI पेरेंट्स को बताएं कि वे उनके लिए बहुत खास हैं और इसे बताने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनके लिए रिटायर्मेंट पार्टी रखें, वे भी कम बजट में ताकि वे खुश होने के साथ-साथ पैसों की चिंता ना करेंI

Also read: पेरेंट्स की सोशल लाइफ को ऐसे बनाएं मजेदार

Retirement Party for Parents
Organize a party on the roof of the house

कम बजट में आप अपने घर की छत पर एक छोटी सी पार्टी रख सकते हैं, जिसमें आप अपने रिश्तेदारों और पेरेंट्स के दोस्तों को शामिल कर सकते हैंI पार्टी घर की छत पर होने के कारण जगह के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा और जो पैसे बचेंगे उनसे आप अच्छी सी डेकोरेशन करवाने के साथ-साथ खाने की अच्छी अरेंजमेंट भी कर सकते हैंI

dinner
Plan dinner in a hotel with unlimited meals

आजकल कई होटल्स ऐसे खुल गए हैं, जहाँ आप अनलिमिटेड खाना एक तय अमाउंट पर खा सकते हैंI इसके लिए आपको अलग से किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होता हैI जब आपको कम बजट में पेरेंट्स के लिए रिटायरमेंट पार्टी करनी हो, तो आप अनलिमिटेड मील वाले होटल में ही पार्टी करेंI इसके लिए आपको बस पहले से होटल में बुकिंग करनी होगी, ताकि वहां आप सब के लिए सीट की व्यवस्था हो सकेI

movie hall
Book a movie hall for the retirement party

अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप पेरेंट्स के रिटायरमेंट पर सभी के लिए मूवी प्लान कर सकते हैंI यह परिवार व दोस्तों के लिए कुछ नया होगाI इसके लिए आप अच्छी सी फिल्म का अपनी सुविधा और बजट के अनुसार टिकट बुक करें और फिर सब लोग एकसाथ मिलकर फिल्म को एन्जॉय करेंI 

puja
Get a puja done at home

पेरेंट्स अब नौकरी से रिटायर हो चुके हैं और ऐसे में आप उनके लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो घर पर पूजा रखने से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता हैI इस पूजा में आप अपने रिश्तेदारों, पेरेंट्स के दोस्तों व आस-पड़ोस के लोगों को भी शामिल करेंI साथ ही आने वाले लोगों के लिए हलकी स्नैक्स की भी व्यवस्था करें, ताकि जब वे पूजा में आएं तो उन्हें ऐसा ना लगे आपने उन्हें कुछ खिलाया-पिलाया ही नहींI 

fancy food
Instead of fancy food, keep Desi food in the menu

आपका बजट कम है लेकिन आप पेरेंट्स के लिए रिटायरमेंट पार्टी रखना चाहते हैं और उन्हें सरप्राइज देना चाहते हैं तो आप खाने के मेन्यू में फैंसी डिशेज के बजाए देसी खाना रखेंI देशी खाना ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ता है और बुजुर्गों को भी यह खाना अच्छा लगता हैI अगर आप फैंसी खाना रखेंगे तो पेरेंट्स के दोस्त अच्छे से नहीं खा पाएंगे और खाना बर्बाद होगाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...