बजट है कम तो पेरेंट्स के लिए ऐसे रखें रिटायर्मेंट पार्टी
बच्चों की यह जिम्मेदारी होती है कि जब उनके पेरेंट्स नौकरी से रिटायर हों, तो वे अपने पेरेंट्स को इमोशनली सपोर्ट करें और उनके लिए रिटायर्मेंट पार्टी रखें, वे भी कम बजट में ताकि वे खुश होने के साथ-साथ पैसों की चिंता ना करेंI
Retirement Party for Parents: पेरेंट्स जब अपनी नौकरी से रिटायर होते हैं तो उनके लिए वह पल काफी इमोशनल होता हैI वे भावुक तो होते ही हैं, साथ ही उन्हें इस बात की भी चिंता होती है कि कल से उन्हें अब ऑफिस नहीं जाना है, ऐसे में वे अब घर पर बैठ कर क्या करेंगेI उन्हें मन में इस बात का भी डर रहता है कि कहीं बच्चे अब उन्हें बोझ ना समझने लगेंI इसलिए बच्चों की यह जिम्मेदारी होती है कि जब उनके पेरेंट्स नौकरी से रिटायर हों, तो वे अपने पेरेंट्स को इमोशनली सपोर्ट करेंI पेरेंट्स को बताएं कि वे उनके लिए बहुत खास हैं और इसे बताने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनके लिए रिटायर्मेंट पार्टी रखें, वे भी कम बजट में ताकि वे खुश होने के साथ-साथ पैसों की चिंता ना करेंI
Also read: पेरेंट्स की सोशल लाइफ को ऐसे बनाएं मजेदार
घर की छत पर करें पार्टी

कम बजट में आप अपने घर की छत पर एक छोटी सी पार्टी रख सकते हैं, जिसमें आप अपने रिश्तेदारों और पेरेंट्स के दोस्तों को शामिल कर सकते हैंI पार्टी घर की छत पर होने के कारण जगह के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा और जो पैसे बचेंगे उनसे आप अच्छी सी डेकोरेशन करवाने के साथ-साथ खाने की अच्छी अरेंजमेंट भी कर सकते हैंI
अनलिमिटेड मील वाले होटल में करें डिनर प्लान

आजकल कई होटल्स ऐसे खुल गए हैं, जहाँ आप अनलिमिटेड खाना एक तय अमाउंट पर खा सकते हैंI इसके लिए आपको अलग से किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होता हैI जब आपको कम बजट में पेरेंट्स के लिए रिटायरमेंट पार्टी करनी हो, तो आप अनलिमिटेड मील वाले होटल में ही पार्टी करेंI इसके लिए आपको बस पहले से होटल में बुकिंग करनी होगी, ताकि वहां आप सब के लिए सीट की व्यवस्था हो सकेI
रिटायरमेंट पार्टी के लिए बुक करें मूवी हॉल

अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप पेरेंट्स के रिटायरमेंट पर सभी के लिए मूवी प्लान कर सकते हैंI यह परिवार व दोस्तों के लिए कुछ नया होगाI इसके लिए आप अच्छी सी फिल्म का अपनी सुविधा और बजट के अनुसार टिकट बुक करें और फिर सब लोग एकसाथ मिलकर फिल्म को एन्जॉय करेंI
घर पर करवाएं पूजा

पेरेंट्स अब नौकरी से रिटायर हो चुके हैं और ऐसे में आप उनके लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो घर पर पूजा रखने से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता हैI इस पूजा में आप अपने रिश्तेदारों, पेरेंट्स के दोस्तों व आस-पड़ोस के लोगों को भी शामिल करेंI साथ ही आने वाले लोगों के लिए हलकी स्नैक्स की भी व्यवस्था करें, ताकि जब वे पूजा में आएं तो उन्हें ऐसा ना लगे आपने उन्हें कुछ खिलाया-पिलाया ही नहींI
फैंसी खाने के बजाए मेन्यू में रखें देसी खाना

आपका बजट कम है लेकिन आप पेरेंट्स के लिए रिटायरमेंट पार्टी रखना चाहते हैं और उन्हें सरप्राइज देना चाहते हैं तो आप खाने के मेन्यू में फैंसी डिशेज के बजाए देसी खाना रखेंI देशी खाना ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ता है और बुजुर्गों को भी यह खाना अच्छा लगता हैI अगर आप फैंसी खाना रखेंगे तो पेरेंट्स के दोस्त अच्छे से नहीं खा पाएंगे और खाना बर्बाद होगाI
