जब पार्टनर हो पेरेंट्स की इकलौती संतान, तो कैसे संभालें रिश्ता: Relationship Tips
Relationship Tips

क्या करें जब पार्टनर हो पेरेंट्स की इकलौती संतान

जब आपका पार्टनर पेरेंट्स की इकलौती संतान हो तो आप इन खास बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें ताकि आपका रिश्ता मजबूत और खूबसूरत बन सकेI

Relationship Tips: शादी जीवन का सबसे यादगार पल होता है, इसमें आप एक खूबसूरत रिश्ते में बंधते हैं, जो आपके जीवन में खुशियों के साथ-साथ कई तरह की जिम्मेदारियां भी लेकर आता हैI जिसमें आपको केवल घर की जिम्मेदारी ही नहीं उठानी होती है बल्कि इसके साथ-साथ अपने पार्टनर के पेरेंट्स की भी देखभाल करनी पड़ती हैI ये जिम्मेदारी तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब आपके पार्टनर पेरेंट्स की इकलौती संतान होंI इस स्थिति में आपको खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती हैI आपकी छोटी सी गलती से भी रिश्ते में खटास आ सकती हैI इसलिए जरूरी है कि जब आपका पार्टनर पेरेंट्स की इकलौती संतान हो तो आप इन खास बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें ताकि आपका रिश्ता मजबूत और खूबसूरत बन सकेI

पार्टनर को पेरेंट्स के साथ समय बिताने से ना रोकें

Relationship Tips
Relationship Tips-Don’t stop your partner from spending time with parents

आपकी शादी हो गई है इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आपके पार्टनर पर सिर्फ आपका ही हक़ है और आप ही उनके साथ समय बिताएI अगर आप ऐसा करती हैं तो आपके ऐसा करने से न केवल पार्टनर आपसे दूर होंगे बल्कि सास-ससुर को भी आपका ऐसा व्यवहार पसंद नहीं आएगाI ऐसा करने के बजाए आप पार्टनर को उनके पेरेंट्स के साथ थोड़ा समय बिताने दें, इससे उनको भी अच्छा लगेगा और आपका रिश्ता भी सबके साथ मजबूत होगाI

सास-ससुर को उपहार देने में कंजूसी न करें

Relationship Tips-Don’t be stingy in giving gifts

अगर आपका पार्टनर अपने पेरेंट्स के लिए कोई सामान खरीदना चाहता है तो आप कभी भी पार्टनर को ऐसा करने से न रोकें, बल्कि पार्टनर का साथ देंI अगर आप पार्टनर को खरीदने से रोकती हैं तो पार्टनर को आपका ऐसा व्यवहार बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा और ऐसा भी हो सकता है कि वो आपके ऐसा करने पर आपको गलत समझ बैठेI

सास-ससुर को अपने साथ रखें

keep in-laws with you
Relationship Tips-keep in-laws with you

अगर पार्टनर इकलौती संतान है तो कभी भी पार्टनर के पेरेंट्स को अकेले रहने के लिए न छोड़ें, बल्कि आप उन्हें अपने साथ रखेंI कुछ लोग ऐसी गलती करते हैं कि वे पार्टनर के पेरेंट्स को अपने साथ नहीं रखना पसंद करते हैंI आप भी ऐसा करने की कोशिश करती हैं तो आपके पार्टनर को यही लगेगा कि उन्हें उनके पेरेंट्स से दूर करना चाहती हैं और हो सकता है कि इस नए रिश्ते की शुरुआत में ही आप दोनों की अनबन हो जाएI इसलिए सास- ससुर को अपने साथ रखेंI

पहल करके सास-ससुर से मन की बात शेयर करें

share your thoughts
Relationship Tips-share your thoughts

अगर आपको अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो आप इस समस्या को केवल अपने तक ही न रखें, बल्कि अपने सास-ससुर के साथ भी शेयर करें, ताकि वे आपकी मदद कर सकेंI अगर आप उन्हें अपने मन की बात नहीं बताएंगी और खुद में ही परेशान रहेंगी तो आप इस नए रिश्ते को कभी भी अच्छे से नहीं निभा पाएंगीI इसलिए अगर आपको कोई परेशानी  आती है तो सास-ससुर से इस बारे में बात करने में बिलकुल हिचक महसूस ना करेंI