इमोशनल पार्टनर को इन तरीकों से संभालें
इमोशनल पार्टनर को इग्नोर करने से वे भावनात्मक रूप से कमजोर हो जाते हैं, इसलिए उन्हें इग्नोर करने के बजाए संभालने पर ध्यान देना चाहिएI
How to handle emotional partner: एक अच्छा रिलेशनशिप वह होता है जिसमें पार्टनर हर स्थिति में एकदूसरे के साथ खड़े रहते हैं, उनकी बातें अच्छी तरह से समझते हैं और उन्हें इमोशनली सपोर्ट करते हैंI अक्सर ऐसा देखा जाता है कि रिलेशनशिप में कुछ लोग काफी बोल्ड होते हैं और कुछ लोग काफी ज्यादा इमोशनलI जिन लोगों के पार्टनर काफी इमोशनल होते हैं उनके साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वे छोटी-छोटी बातों को लेकर रोने लगते हैं या फिर परेशान हो जाते हैंI ऐसे में उनके पार्टनर के लिए उन्हें संभलाना काफी मुश्किल हो जाता हैI
कई बार इमोशनल पार्टनर के कारण लोग ऐसा भी सोचने लगते हैं कि इसका तो रोज़ का रोना है, खुद से ठीक हो जाएगीI पर शायद आपको यह बात पता नहीं होगी, लेकिन आपका इस तरह से अपने इमोशनल पार्टनर को इग्नोर करना उन्हें भावनात्मक रूप से और भी ज्यादा कमजोर कर देता हैI आपको अपने पार्टनर को इग्नोर करने के बजाए उन्हें संभालने पर ध्यान देना चाहिए, आइए जानते हैं कैसेI
Also read: ‘हरी सिकनेस’ है रिश्ते के लिए नुकसानदायक, ऐसे निपटें: Hurry Sickness
पार्टनर के शांत होने का इंतजार करें

जब भी आपका पार्टनर किसी बात को लेकर गुस्से में हो या इमोशनल हो तो आप उसी समय उसे अपनी बातें समझाने का प्रयास ना करें और ना ही उनके ऊपर बहुत ज्यादा दबाव बनाएंI आप अपने पार्टनर के शांत होने का इंतजार करेंI जब आपका पार्टनर शांत हो जाए तब आप उन्हें अपनी बात कहें, ऐसा करने से आपका पार्टनर आपकी बात जरूर समझेगाI
पार्टनर की भावनाओं को समझें

एक मजबूत रिश्ता वही होता है जब हम अपनी बात को समझाने से ज्यादा अपने पार्टनर की बात समझने की कोशिश करते हैंI अगर आपका पार्टनर भावुक है तो उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें कि वे कब और किस तरह की बातों को लेकर इमोशनल होते हैंI जब आपको यह कारण समझ में आने लगे तो आप अपनी तरफ से उन चीजों को ना करेंI
अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें

अक्सर लोग इमोशनल पार्टनर के कारण जल्दी इरेटेट होने लगते हैं और गुस्से में उन्हें भला बुरा कह देते हैंI अगर आपको यह बात समझ में आ गई है कि आपका पार्टनर इमोशनल है और छोटी-छोटी बातों के कारण परेशान हो जाता है तो आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने का प्रयास करेंI उनसे जब भी बात करें तो ना ही चिल्लाएं और ना ही गुस्सा करेंI आपके ऐसा करने से आपके पार्टनर को इमोशनल रूप से काफी सपोर्ट मिलेगा और आपका रिश्ता भी मजबूत होगाI
पार्टनर को इग्नोर करने के बजाए समय दें

अगर आपका पार्टनर बहुत ज्यादा इमोशनल है तो आप कभी भी उन्हें और उनकी बातों को इग्नोर ना करेंI अगर आप ऐसा करते हैं तो वे भावनात्मक रूप से खुद को अकेला महसूस करने लगते हैं और रोना शुरू कर देते हैंI यहाँ तक कि आपके इग्नोर करने के कारण उनके दिमाग में कई तरह की बातें भी आने लगती हैं, इसलिए आपके रिश्ते के लिए बेहतर यही होगा कि आप उनको समय दें और उनकी बातों को प्यार से सुनेंI आपका ऐसा करना उन्हें ख़ुशी देगाI
