जब पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में जाएं, तो ना करें ये गलतियाँ: Parents Teachers Meeting Tips
Parents Teachers Meeting Tips for Parents

पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में ध्यान रखें इन बातों का

पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में माता-पिता कई बार ऐसी छोटी-छोटी गलतियाँ कर देते हैं, जिसकी वजह से बच्चे उनसे बातें शेयर करना कम कर देते हैंI इसलिए जरूरी है कि जब भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग में जाएँ तो अपना व्यवहार सही रखेंI

Parents Teachers Meeting Tips: पेरेंट्स टीचर मीटिंग में जब माता-पिता अपने बच्चों के साथ जाते हैं तो उन्हें थोड़ी घबराहट होती है कि पता नहीं टीचर उनसे क्या कहेगीI उन्हें इस बात की भी टेंशन होती है कि उनका बच्चा स्कूल में सही से पढ़ाई कर रहा है या नहींI कुछ माता-पिता तो ऐसे भी होते हैं जो टीचर की बात सुनकर उनके सामने ही बच्चे को डाँटने लगते हैं और इमोशनल ब्लैकमेल करने लगते हैंI लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा पर ऐसा करके आप टीचर के सामने अपने बच्चे का मजाक तो बना ही रहे हैं साथ ही बच्चे का विश्वास भी खो रहे हैंI इसलिए जरूरी है कि जब भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग में जाएँ तो अपना व्यवहार सही रखेंI

टीचर से बच्चे की बुराई ना करें

Parents Teachers Meeting  Tips
Don’t Complain With Teacher

कुछ माँएं ऐसी होती हैं जब वे पेरेंट्स टीचर मीटिंग में जाती हैं तो टीचर की बात सुनते ही अपने बच्चे की बुराई करने लगती हैं कि बच्चा घर पर बिलकुल पढ़ाई नहीं करता है, उनकी बात नहीं सुनता हैI कभी भी टीचर से अपने बच्चे की बुराई ना करें, बल्कि टीचर आपके बच्चे के बारे में क्या फीडबैक दे रही है उसे ध्यान से सुनेंI

टीचर के सामने ही बच्चे को डांटना न शुरू कर दें

do not scold the child
do not scold the child

अगर पेरेंट्स टीचर मीटिंग में टीचर आपको बच्चे की कमियों के बारे में बता रही है तो टीचर की बात सुन कर उनके सामने ही अपने बच्चे को डांटना न शुरू कर देंI बल्कि पहले टीचर की बात सुनें और समझने की कोशिश करेंI अगर आप टीचर के सामने ही बच्चे को डांटना शुरू कर देती हैं तो न सिर्फ बच्चे का बल्कि आपकी भी नकारात्मक छवि बनती हैI

टीचर को बच्चे की कमजोरियां बताना

Child's Weaknesses
Child’s Weaknesses

ये सही है कि टीचर को बच्चे की कमजोरियों का पता होना चाहिए ताकि वह उन्हें दूर करने में पेरेंट्स की मदद कर सकेI लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि टीचर के सामने बच्चे की कमजोरियों के बारे में चर्चा करने पर बच्चे को शर्मिंदगी महसूस होती है और वे माता-पिता से बातें शेयर करना बंद कर देते हैंI इसलिए बच्चे के सामने उसकी कमजोरियों के बारे में बात करने से बचेंI अगर आप चाहती हैं कि आप टीचर से कमजोरियां के बारे चर्चा करें तो हमेशा कोशिश करें कि आपका बच्चा साथ में ना हो तब ही करेंI

दूसरे बच्चों से तुलना करने से बचें

Don't Compare
Don’t Compare With Other Kids

टीचर के सामने कभी भी अपने बच्चे की तुलना दूसरों बच्चों के साथ ना करेंI हर बच्चा अलग होता है, अगर आप बच्चे के सामने ही उसकी तुलना अन्य बच्चों से करने लगती हैं, तो बच्चे को लगने लगता है कि उसके माता-पिता उससे प्यार नहीं करते हैं, और वह आपसे दूर होने लगता हैI

अपनी कमियों के बारे में भी ना बताएं

Don't Tell Your Weaknesses
Don’t Tell Your Weaknesses

कभी भूलकर भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग में टीचर से खुद की कमियों के बारे में भी ना बताएंI जैसे कुछ माँएं टीचर को बताने लगती हैं कि उन्हें इंग्लिश नहीं आती है। इसलिए उन्हें बच्चे को पढ़ाने में दिक्कत होती हैI आपके ऐसा करने से इसका असर आपके बच्चे पर भी पड़ता है इसलिए ऐसा करने से बचेंI