Himalaya Confido Tablet: किस काम आता है हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट? जानिए इसके फायदे और उपयोग का तरीका
Himalaya Confido Tablet

किस काम आता है हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट? जानिए इसके फायदे और उपयोग का तरीका

Himalaya Confido Tablet : हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है, जिसे कई तरह की जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है। आइए जानते हैं इस आयुर्वेदिक टैबलेट के बारे में विस्तार से-

Himalaya Confido Tablet: हिमालय कॉन्फिडो एक आयुर्वेदिक दवा है, जिसका उपयोग इनफर्टिलिटी, सेक्स करने की इच्छा में कमी इत्यादि यौन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है। हालांकि, इसके अलावा शरीर की अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए भी हिमालयन कॉन्फिडो टैबलेट का उपयोग होता है, जिसमें कमजोर इम्यूनिटी, डायबिटीज की परेशानियां, यूनिर संबंधी परेशानियां इत्यादि शामिल है। आज इस लेख में हम हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट के बारे में विस्तार से जानेंगे। आइए जानते हैं कॉन्फिडो टैबलेट क्या है, इसके फायदे और उपयोग किस तरह करें?

क्या है हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट?

यह एक आयुर्वेदिक दवा है, जो गोखरू, विराधा, जीवंती, अश्वगंधा और कौंच जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण है। आयुर्वेद की इन जड़ी-बूटियों का अपना अलग-अलग महत्व है। मुख्य रूप से गोखरू योग इच्छाओं को बेहतर करता है। जीवंती स्पर्म काउंट और क्वालिटी को बेहतर करके सेक्स करने की इच्छा में बढ़ावा ला सकता है। 

वहीं, अश्वगंधा कामेच्छा को बढ़ाने के लिए उपयोगी एजेंट की तरह कार्य करता है। साथ ही इस दवा में मौजूद कौंच शरीर को फ्री रेडिकल्स से सुरक्षित रखता है और नसों को शांत करके तंत्रिका तंत्र को आराम दिलाता है, जिससे यौन संबंधी परेशानियां कम होती हैं। 

हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट के फायदे और उपयोग क्या है– Himalaya Confido Tablet Uses and Benefits in Hindi

Read more: एस्थेलीन 2 MG टैबलेट के फायदे | क्रोसिन एडवांस टैबलेट के फायदे

टेस्टोस्टेरोन  लेवल को बढ़ाने में है असरदार 

यह दवा एक तरह का एंड्रोजेनिक मिश्रण है, जिससे पुरुषों के टेस्टोस्टेरोन हार्मोन में बढ़ोतरी की जा सकती है। इतना ही नहीं, कॉन्फिडो के उपयोग से शरीर में हार्मोन असंतुलन की परेशानी को भी कम किया जा सकता है। मुख्य रूप से इस दवा में मौजूद गोखरू पुरुष हार्मोन को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। 

Testosterone
Testosterone Level

प्रजनन क्षमता को बढ़ाए

अधिकतर कपल्स अपनी प्रजनन क्षमता को बेहतर करना चाहते हैं, ताकि उन्हें बेबी प्लान करने में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट प्रभावी माना जा सकता है। यह आयुर्वेदिक दवा शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही इससे स्पर्म की क्वालिटी में सुधार आता है, जो पुरुषों की प्रजनन क्षमता के लिए अच्छा माना जाता है। 

Male-Fertility
Male-Fertility

एंटीऑक्सीडेंट्स से है भरपूर

कमजोर इम्यूनिटी से जूझ रहे लोगों के लिए हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद जड़ी-बूटियों में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर रूप से होते हैं, जो आपकी कमजोर इम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं। साथ ही यह संक्रमण और बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार साबित होते हैं। 

Low-Immunity
Low-Immunity

पुरुष की परेशानियां होती हैं कम

इन दिनों बदलते खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से पुरुषों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं, जिसमें शीघ्रपतन, स्वप्नदोष और वीर्यपात शामिल है। इस तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए हिमालय का यह आयुर्वेदिक टैबलेट फायदेमंद हो सकता है। कॉन्फिडो टैबलेट के उपयोग से पुरुषों की इन बीमारियों का इलाज करने में आसानी होती है।

Mens-Problem
Mens-Problem

डोपामाइन लेवल को करे संतुलित

हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट के इस्तेमाल से डोपामाइन को बैलेंस करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है। यह एक ऐसा हार्मोन है, जिससे दिमाग से संबंधित कार्य बेहतर होते हैं। मुख्य रूप से याददाश्त क्षमता को बेहतर करने के लिए डोपामाइन हार्मोन को बैलेंस में रखना बहुत ही जरूरी होता है। इस स्थिति में हिमालय का यह टैबलेट फायदेमंद हो सकता है। 

Dopamine-Level
Dopamine-Level

स्ट्रेस को करता है दूर

बढ़ते स्ट्रेस लेवल को कम करने के लिए हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही यह बढ़ते तनाव, चिंता और अन्य मानसिक समस्याओं को कम करने के लिए प्रभावी माना जाता है। 

relieves stress
relieves stress

हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट के क्या हैं साइड-इफेक्ट्स– Himalaya Confido Tablet Side Effects in Hindi:

Read more: क्रोसिन टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | बेटनोवेट एन क्रीम के साइड इफेक्ट्स

कंपनी का दावा है कि इस आयुर्वेदिक दवा का निर्माण पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से किया गया है। ऐसे में इसके साइड-इफेक्ट्स देखने को काफी कम मिलते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह पर करें। आप बिना सोचे-समझे इस दवा का सेवन करते हैं, तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। 

मुख्य रूप से अगर आप किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस स्थिति में इसका सेवन करने से परहेज करें। हाई ब्लड प्रेशर या फिर लो ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह दवा उचित नहीं मानी जाती है। इस स्थिति में डॉक्टर की परामर्श पर ही इस आयुर्वेदिक दवा का सेवन करें। 

ध्यान रखें कि किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना ही आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है, ताकि स्थिति की गंभीरता में आपका समय पर इलाज करना संभव हो सके। साथ ही आप ओवरडोज़ से बच सकें। 

High Blood-Pressure
blood pressure

हिमालय कॉन्फिडो की क्या है खुराक – Dosage of Himalaya Confido Tablet in Hindi

Read more: इकोस्प्रिन 75 टैबलेट खुराक | जेरोडोल पी टैबलेट के खुराक

हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट का सेवन करने से पहले आप डॉक्टर से उचित परामर्श लें, क्योंकि किसी भी दवा का सेवन रोगी की स्थिति, आयु, वजन और हाइट के आधार पर दी जाती है। ऐसे में दवाओं को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

हिमालय कॉन्फिडो का सेवन कई लोग सप्लीमेंट के रूप में लेते हैं, जिसे अधिकतर मामलों में हेल्थ एक्सपर्ट 4  से 6 सप्ताह तक लेने की सलाह दे सकते हैं। इस दवा से शीघ्रपतन, स्पर्म काउंट में कमी या फिर स्वप्नदोष से संबंधित परेशानियों का इलाज करने में किया जा सकता है। कुछ स्थितियों में डॉक्टर 6 सप्ताह से अधिक समय तक इसका सेवन करने की सलाह दे सकते हैं। ऐसे में इसका डोज़ निर्धारित करने से पहले अपने डॉक्टर से उचित परामर्श जरूर लें। 

night  fall
night fall

कैसे ली जाती है हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट– How to take Himalaya Confido Tablet in Hindi

डॉक्टर के परामर्श पर इस दवा का सेवन करें। अधिकतर लोग इसे गुनगुने पानी के साथ मौखिक रूप से खाते हैं। अलग-अलग स्थिति में कुछ लोगों को दिन में दो बार और कुछ लोगों को दिन में 1 बार इस टैबलेट को लेने की सलाह दी जाती है। कोशिश करें कि इसे गुनगुने पानी के साथ लें। 

महिला रोगियों को हिमालय कॉन्फिडो क्यों नहीं दी जाती है?

यह टैबलेट मुख्य रूप से पुरुषों की यौन संबंधी समस्याओं और यौन प्रणाली में होने वाले विकारों को दूर करने के लिए तैयार किया गया है। इस तरह की दवा का उपयोग महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे पुरुषों की तरह बाल आना, वजन में बढ़ना, आवाज में बदलाव जैसे लक्षण दिख सकते हैं। इसलिए महिलाओं को हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। 

Woman
Woman

क्या हिमालय कॉन्फिडो का रोजाना सेवन कर सकते है?

हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट मौखिक रूप से खाई जाने वाली दवा है, इसे डॉक्टर की सलाह पर रोजाना खा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि डॉक्टर एक निश्चित अवधि तक इस दवा को खाने की सलाह दे सकते हैं। उस अवधि से अधिक समय तक इसका सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं हो सकता है। अगर आप रोजाना इसका सेवन करना चाहते हैं, तो एक बार डॉक्टर से विचार-विमर्श जरूर करें। 

हिमालय कॉन्फिडो का मूल्य क्या है– Himalaya Confido Tablet Price in Hindi

हिमालय कॉन्फिडो के एक पैकेट में लगभग 60  गोलियां आती हैं, इस पैकिंग की कीमत 130 रुपये है। हालांकि, कुछ मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन स्टोर पर इसकी कीमतों पर फर्क देखा जा सकता है। इसलिए ऑफर्स और अलग-अलग कंपनी की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी कीमतों में फर्क देखा जा सकता है। 

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

हिमालय कॉन्फिडो क्या काम करता है?

हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे यौन संबंधी परेशानियां कम होती हैं। साथ ही यह यौन अंगों के टिश्यूज को भी मजबूती प्रदान कर सकता है। इतना ही नहीं, इस टैबलेट का सेवन करने से आप एनर्जेटिक भी फील करते हैं। 

हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट को शरीर में काम करने में कितना समय लग सकता है?

हिमालय कॉन्फिडो एक आयुर्वेदिक दवा है, ऐसे में इस दवा से आपके शरीर में इंस्टेंट फर्क नहीं दिखता है। अपने शरीर में बेहतर रिजल्ट को देखने के लिए आपको कम से कम 21 दिन से 45 दिन तक इसका सेवन करने की जरूरत हो सकती है। लेकिन इसके साथ-साथ आपको डॉक्टर की सलाह अच्छे से फॉलो करने की भी जरूरत है। 

कान्फिडो कितने दिन तक खाना चाहिए?

डॉक्टर के परामर्श पर आप इस टैबलेट का सेवन 40 से 60 दिनों तक कर सकते हैं। हालांकि, मरीज की स्थित और उम्र के आधार पर इसके अवधि घट या फिर बढ़ भी सकती है। ऐसे में इस दवा को कब तक खाना चाहिए, इसके बारे में सटीक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या हिमालय कॉन्फिडो वास्तव में प्रभावी है?

हिमालय कॉन्फिडो में नैचुरल जड़ी-बूटियां होती हैं, जो आपके यौन अंगों को उत्तेजित करके स्तंभन दोष को दूर करने में मदद करती हैं। हालांकि, इसे बेहतर तरीके से कार्य करने में कुछ समय लग सकता है। 

क्या हम हिमालय कॉन्फिडो और अश्वगंधा को एक साथ ले सकते हैं?

हिमालय कॉन्फिडो में अश्वगंधा का मिश्रण होता है। ऐसे में आप इसके साथ अलग से अश्वगंधा ले सकते हैं या नहीं, इसके बारे में सटीक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। 

क्या कॉन्फिडो टेस्टोस्टेरोन बढ़ाता है?

जी हां, हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने में मदद करता है। इससे पुरुषों की स्पर्म काउंट और क्वालिटी में सुधार देखने के मिलता है। इसके अलावा यह पुरुषों की कई परेशानियां जैसे- स्ट्रेस, डायबिटीज, कमजोर इम्यूनिटी इत्यादि समस्याओं को भी कम कर सकता है।

पुरुषों को अश्वगंधा के इस्तेमाल से क्या फायदे हो सकते हैं?

अश्वगंधा खाने से पुरुषों की स्थिति में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिल सकता है। यह पुरुषों की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बेहतर करता है। साथ ही इंफर्टिलिटी की परेशानी को भी दूर करने में प्रभावी माना जाता है। 

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...