Ecosprin 75 mg: इकोस्प्रिन 75 मिली ग्राम
Ecosprin 75 mg

Ecosprin 75 mg in Hindi : इकोस्प्रीन (Ecosprin 75 mg) एक एंटी प्लेटलेट दवा है। इस दवाई का सेवन करने से कई सारी बीमारियों का रिस्क कम किया जा सकता है जिसमें हार्ट अटैक और स्ट्रोक आदि शामिल हैं। अगर आपकी एनजीओ प्लास्टी हुई है तो आपके लिए इस दवाई का सेवन करना लाभदायक होगा। यह सारी स्थिति अक्सर तब होती हैं जब दिल तक या दिमाग तक खून पहुंचना बंद हो जाता है।

इस स्थिति में ब्लड क्लोट जिम्मेदार होता है जिसके कारण आपकी ब्लड वेसल्स में बाधा पैदा हो जाती है और वह दिल या दिमाग तक खून नहीं पहुंचा पाती हैं, जिस वजह से हार्ट अटैक या फिर स्ट्रोक आ जाता है। इकोस्प्रिन में एस्प्रिन नामक एक्टिव तत्व होता है। यह तत्व प्लेटलेट्स को आपस में चिपकने नहीं देता है और ब्लड क्लॉट होने की प्रक्रिया को भी धीमा कर देता है। आइए जानते हैं इस दवाई के प्रयोगों और साइड इफेक्ट्स से जुड़ी जानकारी को। 

इकोस्प्रिन 75 के क्या क्या प्रयोग हैं? 

यह दवाई दिल की बीमारियों में काम आती है। जिन लोगों को ब्लड क्लॉट के कारण खून का प्रवाह रुकने की समस्या होती है या फिर हर्ट अटैक, अंजाइना और स्ट्रोक का रिस्क ज्यादा होता है, यह दवाई अकसर उनके काफी काम आती है। सीने में दर्द होने पर भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।

किन लोगों को इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए? 

  • अगर आपको इकोस्प्रिन या फिर एस्प्रिन के किसी कंपोनेंट या फिर किसी अन्य इंग्रीडिएंट से एलर्जी है तो इस दवाई का सेवन न करें। 
  • अगर आपको आंतों में या फिर पेट में अल्सर होते हैं या फिर पहले कभी हो चुके हैं तो भी आपको इस दवाई का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए। 
  • अगर किसी कारण वश आपकी प्लेटलेट कम हैं या फिर हीमोफिलिया जैसी कोई स्थिति है जिससे ब्लीडिंग या क्लोटिंग डिसऑर्डर जुड़ा हुआ है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • अगर आपकी दिमाग में ब्लीडिंग होने की समस्या है या फिर किडनी, लीवर या गाउट में कोई दिक्कत है तो भी आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • अगर आप रूमेटॉयड आर्थराइटिस या फिर कैंसर के इलाज वाली दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो भी आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • अगर आप प्रेगनेंट हैं या फिर अभी अभी नई मां बनी हैं और बच्चे को दूध पिला रही हैं तो भी आपको इस दवाई का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अगर आप आखरी तिमाही में हैं तो बिलकुल भी इसका सेवन करने का रिस्क न लें। 

क्या इकोस्प्रिन का सेवन करने से किसी तरह के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं – Ecosprin 75 mg side effects in Hindi

Read more: एस्थेलीन 2 MG टैबलेट साइड इफेक्ट्स | क्रोसिन एडवांस टैबलेट साइड इफेक्ट्स

इस दवाई का सेवन करने के बाद कुछ लोगों को काफी हल्के फुल्के लक्षण देखने को मिल सकते हैं जिनकी वजह से उन्हें काफी असहज महसूस हो सकता है। इन लक्षणों में पाचन न होना, खट्टी डकार आना , उल्टी होना या फिर दस्त लगना, मितली आना, खून निकलना या फिर ब्लीडिंग आदि शामिल हैं। यह साइड इफेक्ट्स केवल कुछ ही समय के लिए देखने को मिलते हैं और कुछ घंटे बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं। 

इस दवाई को किस डोज में लेना चाहिए-Ecosprin 75 mg Dosage in Hindi

Read more: क्रोसिन टैबलेट खुराक | जेरोडोल पी टैबलेट खुराक

हर व्यक्ति के लिए इस दवाई का डोज अलग अलग हो सकता है। इसके सही डोज के बारे में आपको आपके डॉक्टर ही सलाह दे पाएंगे। हर व्यक्ति के वजन, उम्र, लिंग और हेल्थ पर इसकी डोज निर्भर करती है इसलिए आपके डॉक्टर आपकी पूरी सेहत का जायजा ले कर आपको इसकी एक सही डोज बता पाएंगे। 

क्या गर्भवती महिलाओं को इकोस्प्रिन का सेवन करना चाहिए? 

Ecosprin 75 mg
Pregnancy

गर्भवती महिलाओं के लिए इस दवाई का सेवन करना सही नहीं बताया गया है लेकिन अगर आप इसे पहले से लेती थी और आपको इसकी जरूरत पड़ रही है तो इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर को जरूर बता दें। 

क्या स्तनपान करवाने वाली महिलाएं इसका सेवन कर सकती हैं? 

अगर आप नई मां बनी हैं और आप बच्चे को दूध पिलाती हैं तो आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए नहीं तो इसके माध्यम से आपके बच्चे के अंदर भी इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। 

क्या ड्राइविंग से पहले इस दवाई का सेवन किया जा सकता है? 

अगर आप इस दवाई का सेवन करने के बाद ड्राइविंग करने वाले हैं तो इसका सेवन करना बिलकुल सुरक्षित है क्योंकि इसका सेवन करने के बाद आपको नींद नहीं आती है। इसको खाने के बाद आप मशीन पर भी काम कर सकते है।

इस दवाई का सेवन करने से पहले कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?

  • इस दवाई का सेवन करने से पहले आपको इसके डोज का पूरा ध्यान रखना चाहिए और जरूरत से ज्यादा मात्रा में इसका सेवन बिलकुल भी नहीं करें नहीं तो आपको साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। 
  • अगर आप ओवर डोज ले लेते हैं तो आपका लीवर डैमेज हो सकता है। 
  • अगर आपको कभी कभार ब्लीडिंग की समस्या होती है तो इस दवाई का सेवन करने से पूरी तरह बचें। 
  • इस दवाई का सेवन कुछ न कुछ खा कर ही करें। खाली पेट इसका सेवन करने से आपको पाचन में कुछ समस्या हो सकती है। 
  • अगर आपका ब्लड प्रेशर आम तौर पर बढ़ता है तो इसका सेवन करने से और ज्यादा बढ़ सकता है इसलिए इसका सेवन न करें। 
  • इस दवाई का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर की परामर्श जरूर लेनी चाहिए। 
  • अगर आपको इसका सेवन करने के बाद कोई भी एलर्जी रिएक्शन होता है तो डॉक्टर को जरूर बता दें। इसके पहले और बाद में खाने पीने का ध्यान जरूर रखें।

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

इकोस्प्रिन 75 मिलीग्राम किस लिए प्रयोग किया जाता है?

इकोस्प्रिन 75 मिलीग्राम अक्सर हृदय रोगों की रोकथाम और उपचार के लिए उपयोग की जाती है। इसका उपयोग रक्त पतला करने, दिल की धड़कन को सामान्य बनाने और अन्य संबंधित हृदय समस्याओं को कम करने के लिए किया जाता है।

इकोस्प्रिन 75 मिलीग्राम के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं?

इकोस्प्रिन के उपयोग से सामान्यतः कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, लेकिन कुछ लोगों को निम्नलिखित संभावित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं: पेट दर्द, पेट में जलन या अपच, एसिडिटी, मतली, उल्टी, वात, त्वचा में खुजली या लालिमा, रक्त थक्का या ब्रूज़िंग, नाक से खून बहना और गंधक से एलर्जी।

इकोस्प्रिन 75 मिलीग्राम की खुराक क्या होती है?

इकोस्प्रिन 75 मिलीग्राम की सामान्य खुराक एक या दो गोलियां दिन में एक बार लेनी चाहिए। हालांकि, हर रोगी की स्थिति अलग हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे अपने चिकित्सक की सलाह पर उपयोग करें और निर्धारित खुराक का पालन करें।

इकोस्प्रिन 75 मिलीग्राम को कैसे लेना चाहिए?

इकोस्प्रिन 75 मिलीग्राम को एक पूर्ण गिलास पानी के साथ खाने के समय लेना चाहिए। आपको इसे चबाने, चबाकर या तोड़कर नहीं लेना चाहिए, इसे पूरी गोली के रूप में निगल जाना चाहिए।

इकोस्प्रिन 75 मिलीग्राम को कौन नहीं लेना चाहिए?

जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या होती है या पेप्टिक अल्सर की बीमारी होती है , बॉवेल सिंड्रोम, ब्लड थिनिंग, गर्भावस्था के दौरान ,सर्जरी के बाद या इस दवा से एलर्जिक लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

इकोस्प्रिन 75 कब खाना चाहिए?

इकोस्प्रिन 75 मिलीग्राम को आमतौर पर खाने के समय लेना चाहिए। यह दवा खाने के बाद पेट की ज्वाला को कम करने में मदद कर सकती है। अधिकांश मामलों में, यह सुझाव दिया जाता है कि इसे भोजन के बाद या भोजन के दौरान लिया जाए।

इकोस्प्रिन क्या काम करती है?

इकोस्प्रिन को एंटीथ्रॉम्बोएंज़ एजेंट (खून के थक्कों के गठन को रोकने वाला पदार्थ) के रूप में भी जाना जाता है।
यह रक्त के थक्कों को रोककर रक्त प्रवाह को पतला(ब्लड थिनिंग ) करने में मदद करती है।

क्या इकोस्प्रिन रक्तचाप को कम करता है?

इकोस्प्रिन (Ecosprin) रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) को कम करने में मदद करती है। Acetylsalicylic Acid जो इकोस्प्रिन का मुख्य संघटक होता है, एक एंटीप्लेटलेट (थ्रॉम्बोसाइट एग्रिगेशन को रोकने वाली) के रूप में कार्य करता है। यह खून के पतले होने वाले धरात्मक प्रभाव के कारण रक्त प्रवाह को सुचारू बनाने में मदद करता है और इस प्रक्रिया के माध्यम से रक्तचाप को कम कर सकता है।

मैं कितना एस्पिरिन ले सकता हूं?

एस्पिरिन की खुराक व्यक्तिगत और स्वास्थ्य स्तर पर निर्धारित की जाती है।


क्या एक दिन में एस्पिरिन लेना सुरक्षित है?

एक दिन में एक या दो गोलियां (75-150 मिलीग्राम) एस्पिरिन लेना आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है जब यह एक साधारण स्वास्थ्य स्थिति के लिए या हृदय रोगों के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है।


एस्पिरिन कौन नहीं ले सकता?

एस्पिरिन या अन्य नॉनस्टेरॉयडल एंटी-इन्फ्लामेटरी ड्रग (NSAID) के प्रति एलर्जी: यदि आपको एस्पिरिन या इससे संबंधित किसी भी NSAID के प्रति एलर्जी है, तो आपको एस्पिरिन का सेवन नहीं करना चाहिए।
गर्भावस्था, स्तनपान, गुर्दे की बीमारी, शरीर के खून को बढ़ाने वाली समस्या, उच्च रक्तचाप, विटामिन K के उपयोग में बाधा में सेवन नहीं करना चाहिए। चिकित्सक द्वारा उचित सलाह के आधार पर ही एस्पिरिन का सेवन करें।


क्या मैं हर दूसरे दिन एस्पिरिन ले सकता हूं?

हर दूसरे दिन एस्पिरिन की संपूर्ण खुराक लेने से पहले, आपको अपने चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...