Raj Kundra Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) हमेशा ही अपने अलग-अलग मास्क लगाकर घूमने की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद वह काफी सुर्खियों में रहे थे और अब उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला लिया है। जिस फिल्म में वह काम करने जा रहे हैं वह पूरी तरह से उनके ऊपर लगाए गए केस पर बनी हुई है, जिसे उनकी बायोग्राफी माना जा रहा है।
एक्टिंग करेंगे राज कुंद्रा
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में ऑर्थर रोड जेल में राज कुंद्रा के एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया जाने वाला है। यह बताया जाएगा कि उन्होंने किस तरह से जेल में अपने दिन गुजारे। खबरों के मुताबिक भारत की सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जेल रोड में राज कुंद्रा अपने सबसे खराब अनुभवों को फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं।
आर्थर रोड जेल का एक्सपीरियंस होगा बयां
फिल्म में राज कुंद्रा का विवादित मुद्दा दिखाया जाएगा और यह बताया जाएगा कि उन्होंने अंदर क्या-क्या देखा। फिल्म का डायरेक्टर कौन है फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है और स्क्रिप्टिंग में राज कुंद्रा पूरी तरह से शामिल है और वह हर चीज को अपनी नजरों से दुनिया के सामने पेश करने वाले हैं।
बता दें कि नवंबर को राज कुंद्रा ने हाई कोर्ट में जो अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी उसे खारिज कर दिया गया। इस मामले में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का नाम भी सामने आया था। राज कुंद्रा के वकील ने दावा किया था कि वह किसी भी तरह के अवैध वीडियो मेकिंग, प्रकाशन और प्रसारण में नहीं जुड़े हुए थे। जबकि उनकी सह आरोपी रही एक चर्चित एक्ट्रेस ने वीडियो शूट करने के लिए पूरी सहमति दी थी।